सांप है BJP…अभिषेक बनर्जी का अब तक का बड़ा हमला, बोले- मौका मिला तो डसेगी

17 hours ago

कोलकाता: पश्चिम बंगाल की सियासत में विधानसभा चुनाव से पहले जुबानी जंग तेज हो गई है. तृणमूल कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव अभिषेक बनर्जी ने भाजपा पर अब तक का सबसे तीखा हमला बोलते हुए उसे ‘सांप’ करार दिया है. अलीपुरद्वार में एक जनसभा को संबोधित करते हुए अभिषेक बनर्जी ने खुली चेतावनी दी कि अगर भाजपा को मौका दिया गया, तो वह लोगों को ही नुकसान पहुंचाएगी.

‘आबर जितबे बांग्ला’ अभियान के तहत दिए गए इस भाषण में अभिषेक बनर्जी ने न सिर्फ भाजपा पर हमला किया, बल्कि मतदाताओं से EVM के जरिए भाजपा को सबक सिखाने की अपील भी की. उनके इस बयान के बाद बंगाल की राजनीति में हलचल और तेज हो गई है.

क्या है पूरा मामला?

अलीपुरद्वार में आयोजित एक रैली को संबोधित करते हुए अभिषेक बनर्जी ने कहा,
‘BJP एक सांप की तरह है. अगर आप अपने आंगन में 1 या 18 सांप भी रखेंगे, तो एक दिन वह आपको ही डसेगा. इस बार आने वाले चुनाव में यह सुनिश्चित करें कि अलीपुरद्वार में कोई सांप न बचे.’

उन्होंने आगे कहा कि वह भाजपा से ’10 गुना ज्यादा जिद्दी’ हैं और इस तरह के व्यवहार के आगे सिर्फ भाजपा ही झुकती है. अभिषेक बनर्जी ने मतदाताओं से अपील की कि वे लाइन में खड़े होकर EVM के जरिए भाजपा को सबक सिखाएं.

दक्षिण 24 परगना की एक रैली में अभिषेक बनर्जी ने भाजपा पर पश्चिम बंगाल को बदनाम करने का आरोप लगाया. (फोटो PTI)

‘आबर जितबे बांग्ला’ अभियान के जरिए क्या साध रहे हैं अभिषेक?

अभिषेक बनर्जी ने शुक्रवार को दक्षिण 24 परगना से अपने महीने भर चलने वाले ‘आबर जितबे बांग्ला’ अभियान की शुरुआत की थी. इस अभियान का मकसद ममता बनर्जी सरकार की उपलब्धियों को जनता के सामने रखना और भाजपा को उसके आरोपों पर घेरना है. टीएमसी का दावा है कि यह अभियान बंगाल की अस्मिता, विकास और राज्य के हितों को लेकर चलाया जा रहा है. पार्टी इस दौरान भाजपा पर बंगाल को बदनाम करने के आरोपों को भी प्रमुख मुद्दा बना रही है.

BJP पर ‘संविधान बदलने’ का आरोप क्यों?

अलीपुरद्वार की रैली में अभिषेक बनर्जी ने भाजपा पर संविधान बदलने की साजिश का आरोप भी लगाया. उन्होंने कहा, जो लोग संविधान बदलना चाहते हैं, उन्हें अंत में सत्ता से बाहर होना ही पड़ेगा. टीएमसी नेता का कहना था कि भाजपा की नीतियां और बयान लोकतांत्रिक मूल्यों के खिलाफ हैं और इसी वजह से जनता को इस बार सतर्क रहने की जरूरत है.

अभिषेक बनर्जी ने शुक्रवार को दक्षिण 24 परगना से अपने महीने भर चलने वाले ‘आबर जितबे बांग्ला’ अभियान की शुरुआत की थी. (फोटो PTI)

वोटर लिस्ट विवाद पर क्यों भड़के अभिषेक बनर्जी?

दक्षिण 24 परगना की एक रैली में अभिषेक बनर्जी ने भाजपा पर पश्चिम बंगाल को बदनाम करने का आरोप लगाया. उन्होंने कहा कि भाजपा बार-बार राज्य में ‘बांग्लादेशी और रोहिंग्या’ होने का दावा करती है. अभिषेक बनर्जी ने बताया कि हाल ही में दिल्ली दौरे के दौरान मुख्य चुनाव आयुक्त ने उनसे पश्चिम बंगाल की मतदाता सूची से कथित रोहिंग्या और बांग्लादेशी वोटरों को हटाने को लेकर सवाल किया था. इस पर उन्होंने पलटकर पूछा कि अब तक कितने ऐसे नाम हटाए गए हैं.

‘बांग्ला-विरोधी’ बताकर BJP पर सीधा हमला

अभिषेक बनर्जी ने भाजपा को ‘बांग्ला-बिरोधी’ करार देते हुए कहा कि यह चुनाव सिर्फ भाजपा को हराने का नहीं, बल्कि बंगाल को बदनाम करने वालों को सबक सिखाने का है.

उन्होंने कहा,

मैंने उनसे कहा- उंगली नीचे रखें. आप मनोनीत हैं और मैं निर्वाचित हूं. यहां लोग मर रहे हैं और वे उम्मीद कर रहे हैं कि हम फूल लेकर मिलने आएंगे. यह है TMC.

अभिषेक बनर्जी ने यह भी कहा कि इस बार वे दिल्ली गए हैं और अगली बार मुख्यमंत्री ममता बनर्जी जाएंगी.

आगे क्या और तीखा होगा सियासी संघर्ष?

स्पेशल इंटेंसिव रिवीजन (SIR) को लेकर टीएमसी और भाजपा के बीच टकराव लगातार बढ़ रहा है. ऐसे में ‘आबर जितबे बांग्ला’ अभियान और अभिषेक बनर्जी के तीखे बयान साफ संकेत दे रहे हैं कि आने वाले दिनों में बंगाल की राजनीति और ज्यादा गरमाने वाली है.

Read Full Article at Source