रेलवे स्‍टेशन पर सरेआम हुआ कुछ ऐसा, RPF-GRP के जवान ताकते रह गए

21 hours ago

Last Updated:January 04, 2026, 10:10 IST

रेलवे स्‍टेशन पर सरेआम हुआ कुछ ऐसा, RPF-GRP के जवान ताकते रह गएतमिलनाडु के त्रिशूर रेलवे स्‍टेशन के पार्किंग एरिया में आग लगने से भारी नुकसान हुआ है.

Railway Statio Fire: रविवार को त्रिशूर रेलवे स्टेशन पर आग लगने की बड़ी घटना सामने आई, जिससे स्टेशन के पास बनी पार्किंग में खड़ी 200 से ज़्यादा दोपहिया गाड़ियां जलकर खाक हो गईं. यह घटना प्लेटफॉर्म नंबर 2 के पास बने टू-व्हीलर पार्किंग एरिया में हुई, जिससे यात्रियों और आस-पास रहने वाले लोगों में दहशत फैल गई. आग इतनी भयानक थी कि RPF और GRP के जवान भी कुछ नहीं कर सके और दर्जनों वाहन जलकर खाक हो गए.

शुरुआती जानकारी के अनुसार, आग सबसे पहले सुबह करीब 6.45 बजे देखी गई. आग की लपटों ने तेज़ी से पार्किंग एरिया को अपनी चपेट में ले लिया, जहां आमतौर पर रोजाना 500 से ज़्यादा मोटरसाइकिल और स्कूटर खड़े होते हैं. माना जा रहा है कि पार्क की गई गाड़ियों में फ्यूल होने की वजह से आग तेजी से फैली और तेज हो गई, जिससे कुछ ही मिनटों में बहुत ज्यादा नुकसान हुआ. अलर्ट मिलते ही फायर एंड रेस्क्यू सर्विस के कर्मचारी तुरंत मौके पर पहुंचे.

फायर फाइटर्स को करनी पड़ी मशक्‍कत

आग बुझाने के लिए कई फायर टेंडर लगाए गए. फायर फाइटर्स ने आग पर काबू पाने के लिए लगभग आधे घंटे तक काम किया. हालांकि आग की लपटों को बुझा दिया गया था, लेकिन कुछ समय तक इलाके में घना धुआं छाया रहा, जिससे यात्रियों और स्टेशन स्टाफ को परेशानी हुई. चश्मदीदों ने बताया कि कई गाड़ियां पूरी तरह जल गईं, जबकि कई अन्य को आंशिक नुकसान हुआ. पार्क की गई गाड़ियों के मालिक कई रोजाना सफर करने वाले लोग हैं, घटना के बारे में सुनकर मौके पर पहुंचे, लेकिन उन्होंने देखा कि उनकी दोपहिया गाड़ियां जलकर राख हो गई थीं. नष्ट हुई गाड़ियों की सही संख्या का पता अभी अधिकारी लगा रहे हैं.

कैसे लगी आग?

आग लगने का कारण अभी पता नहीं चला है. अधिकारियों ने बताया कि यह पता लगाने के लिए विस्तृत जांच की जाएगी कि आग बिजली के शॉर्ट सर्किट, फ्यूल लीक या किसी अन्य कारण से लगी थी. जांच में रेलवे स्टेशन परिसर के सीसीटीवी फुटेज की अहम भूमिका हो सकती है. खास बात यह है कि रेलवे अधिकारियों ने पुष्टि की कि इस घटना से ट्रेन सेवाओं पर कोई असर नहीं पड़ा. घटना के दौरान ट्रेनों की आवाजाही सामान्य रही. रेलवे अधिकारियों और स्थानीय अधिकारियों ने प्रभावित वाहन मालिकों को आश्वासन दिया है कि जांच पूरी होने के बाद जरूरी कदम उठाए जाएंगे.

About the Author

Manish Kumar

बिहार, उत्‍तर प्रदेश और दिल्‍ली से प्रारंभिक के साथ उच्‍च शिक्षा हासिल की. झांसी से ग्रैजुएशन करने के बाद दिल्‍ली यूनिवर्सिटी से पत्रकारिता में PG डिप्‍लोमा किया. Hindustan Times ग्रुप से प्रोफेशनल कॅरियर की शु...और पढ़ें

Location :

Thrissur,Thrissur,Kerala

First Published :

January 04, 2026, 10:10 IST

homenation

रेलवे स्‍टेशन पर सरेआम हुआ कुछ ऐसा, RPF-GRP के जवान ताकते रह गए

Read Full Article at Source