सलीम पिस्टल: नेपाल से घसीट भारत लाया गया मोस्ट वांटेड हथियार सप्लायर, कौन है?

16 hours ago

Last Updated:August 13, 2025, 10:16 IST

Sheikh Salim alias Salim Pistol: सलीम पिस्टल को गिरफ्तार कर लिया गया है. उसे नेपाल से घसीट कर आज यानी बुधवार को भारत लाया गया. मोस्ट वांटेड हथियार सप्लायर सलीम पिस्टल का पाकिस्तान से भी कनेक्शन रहा है. अब उससे ...और पढ़ें

 नेपाल से घसीट भारत लाया गया मोस्ट वांटेड हथियार सप्लायर, कौन है?नेपाल से घसीट भारत लाया गया मोस्ट वांटेड हथियार सप्लायर

Sheikh Salim alias Salim Pistol: 15 अगस्त के पहले दिल्ली पुलिस को बड़ी सफलता मिली है. भारत के मोस्ट वांटेड आर्म सप्लायर सलीम पिस्टल को नेपाल से घसीटकर भारत लाया गया है. भारत के सबसे बड़े हथियार सप्लायर सलीम पिस्टल का असली नाम सलीम शेख है. उसे बीते दिनों नेपाल में अरेस्ट किया गया था. भारत-नेपाल बॉडर से गिरफ्तार कर दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल सलीम पिस्टल को दिल्ली लेकर आई बुधवार को पहुंची. अब दिल्ली पुलिस के साथ-साथ सेंट्रल एजेंसी भी उससे पूछताछ करेगी.

उसके पकिस्तान से भी लिंक बताए जा रहे हैं. पाकिस्तान ISI और D कंपनी लिंक पर सलीम पिस्टल से पूछताछ होगी. उसे अभी जनकपुरी स्थित सेप्शल सेल दफ्तर में रखा गया है. सूत्रों का कहना है कि सलीम पिस्टल यूपी के कई बाहुबली से लगातार टच में था. पाकिस्तान से भारत आने वाले अत्याधुनिक हथियारों की खेप का सबसे बड़ा मास्टरमाइंड सलीम पिस्टल ही है. हाल में न्यूज18 इंडिया ने सबसे पहले खुलासा किया कि सलीम पिस्टल को नेपाल में लोकेट किया गया है.

सलीम पिस्टल पिछले कई सालों से पाकिस्तान से उम्दा क्वालिटी के हथियार की सप्लाई भारत में करवाता था. सलीम पिस्टल पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड के एक आरोपी का गुरु भी है. सुरक्षा एजेंसियों को सलीम के पाकिस्तान ISI और D कंपनी से लिंक के सुराग मिले हैं. सलीम पिस्टल साल 2018 में एक बार दिल्ली में गिरफ्तार हुआ था. इसके बाद से वो विदेश भाग गया था.

मुंबई के बाबा सिद्दीकी हत्याकांड में भी सलीम पिस्टल का नाम सामने आया था. लॉरेश बिश्नोई, हाशिम बाबा समेत देश के कई गैंगस्टर को सलीम पिस्टल पाकिस्तान से आने वाले अत्याधुनिक हथियारों की खेप सप्लाई करता था. सलीम पिस्टल दिल्ली के सीलमपुर का रहने वाला है. चलिए उसकी पूरी क्राइम कुंडली जानते हैं.

सलीम पिस्टल यानी सलीम शेख की पूरी क्राइम कुंडली:

नाम: शेख सलीम उर्फ सलीम पिस्टल

पिता का नाम: मोहम्मद शरीफ

जन्म : 1972

पता: मकान संख्या 1034, गली नंबर 34, जाफराबाद, दिल्ली

परिवार में कौन-कौन? पांच भाई और दो बहने. 1992 में उसकी शादी हुई और अब वह एक बेटी और एक बेटे का पिता है.

क्या है उसका आपराधिक इतिहास:

1. वाहन चोरी (ऑटो-लिफ्टिंग):

अपनी गलत आदतों और आर्थिक तंगी के चलते शेख सलीम ने अपराध की दुनिया में कदम रखा. उसने अपने साथी मुकेश गुप्ता उर्फ काका के साथ मिलकर वाहन चोरी करना शुरू किया. 7 अप्रैल 2000 को दोनों ने पीएस चांदनी चौक, कच्चा बाग क्षेत्र से मास्टर चाबी की मदद से एक मारुति वैन चुरा ली. इस संबंध में एफआईआर नंबर 70/2000, धारा 379/411/34 आईपीसी के तहत दर्ज की गई थी. 25 मई 2000 को पुलिस ने सलीम और मुकेश को उसी वाहन के साथ गिरफ्तार कर लिया, जिसकी नंबर प्लेट बदली गई थी.

2. हथियारबंद डकैती:

7 अगस्त 2011 को शेख सलीम और उसके साथियों ने हथियारों के साथ मिलकर डकैती की. उसने गली नंबर 29, मकान संख्या 724, जाफराबाद, दिल्ली से 20 लाख रुपये की लूट की. इस घटना के संबंध में एफआईआर नंबर 243/2011, धारा 395/397 आईपीसी के तहत पीएस जाफराबाद में मुकदमा दर्ज किया गया. 18 सितंबर 2013 को शेख सलीम @ सलीम को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेजा गया.

Shankar Pandit

Shankar Pandit has more than 10 years of experience in journalism. Before News18 (Network18 Group), he had worked with Hindustan times (Live Hindustan), NDTV, India News Aand Scoop Whoop. Currently he handle ho...और पढ़ें

Shankar Pandit has more than 10 years of experience in journalism. Before News18 (Network18 Group), he had worked with Hindustan times (Live Hindustan), NDTV, India News Aand Scoop Whoop. Currently he handle ho...

और पढ़ें

Location :

Delhi,Delhi,Delhi

First Published :

August 13, 2025, 09:57 IST

homenation

सलीम पिस्टल: नेपाल से घसीट भारत लाया गया मोस्ट वांटेड हथियार सप्लायर, कौन है?

Read Full Article at Source