सम्राट के गृह मंत्री बनते ही बिहार में ‘यूपी मॉडल’? बेगूसराय में हुआ एनकाउंर

1 hour ago

Last Updated:November 22, 2025, 13:52 IST

Begusarai Crime News : बिहार में गृह विभाग का जिम्मा उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी को सौंपे जाने के तुरंत बाद ही राज्य पुलिस ने सख्त कार्रवाई का पहला संकेत दे दिया है. बेगूसराय में एसटीएफ और जिला पुलिस की संयुक्त टीम ने शुक्रवार की रात कुख्यात अपराधी का एनकाउंटर किया. कई लोग इसे बिहार में 'यूपी मॉडलट की आहट बता रहे हैं.

सम्राट के गृह मंत्री बनते ही बिहार में ‘यूपी मॉडल’? बेगूसराय में हुआ एनकाउंरबेगूसराय पुलिस का एक्शन, कुख्यात अपराधी शिवदत्त को मारी गोली

बेगूसराय. बिहार में मंत्रियों को विभाग आवंटित होते ही पुलिस-प्रशासन हरकत में दिखने लगा है. गृह विभाग उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी को सौंपे जाने के बाद शुक्रवार की रात बेगूसराय पुलिस और एसटीएफ ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए जिले के कुख्यात अपराधी शिवदत्त राय को एनकाउंटर में घायल कर दबोच लिया. यह कार्रवाई साहेबपुर कमाल थाना क्षेत्र के शालिग्राम-मल्हीपुर दियारा इलाके में हुई, जहां अपराधियों की गतिविधि लंबे समय से बढ़ी हुई बताई जा रही थी.

एसटीएफ-बेगूसराय पुलिस की संयुक्त कार्रवाई

सूत्रों के अनुसार, एसटीएफ को गुप्त सूचना मिली थी कि मल्हीपुर गांव के पास बड़े पैमाने पर हथियारों की खरीद-बिक्री हो रही है और इसी क्रम में कुख्यात शिवदत्त राय भी पहुंचा हुआ है. जैसे ही एसटीएफ और स्थानीय पुलिस इलाके में छापेमारी के लिए पहुंची, दो बाइकों पर सवार छह अपराधियों ने अचानक गोलीबारी शुरू कर दी. पुलिस ने भी आत्मरक्षा में जवाबी कार्रवाई की. मुठभेड़ में तेघड़ा थाना क्षेत्र के बनाहरा निवासी शिवदत्त राय के जांघ में गोली लगी और वह वहीं गिर पड़ा, जबकि उसके बाकी साथी अंधेरे का फायदा उठाकर फरार हो गए.

मिनी गन फैक्ट्री का भंडाफोड़, कुख्यात घायल

घायल कुख्यात की गिरफ्तारी के बाद जब पुलिस ने इलाके में सर्च अभियान चलाया तो एक घर से मिनी गन फैक्ट्री का उद्वेदन हुआ. मौके से एक देसी कार्बाइन, दो मैगजीन, पांच खोखा, दो जिंदा कारतूस, भारी मात्रा में कफ सिरप और नकदी बरामद किए गए. शिवदत्त राय के साथ दो और अपराधियों को गिरफ्तार किया गया है, जबकि फरार आरोपियों की तलाश जारी है. घायल शिवदत्त को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

गृह विभाग संभालते ही सम्राट चौधरी की पुलिस की कार्रवाई

बता दें कि बिहार में लगभग 20 वर्षों बाद पहली बार गृह विभाग मुख्यमंत्री के पास नहीं है. नई सरकार में यह जिम्मेदारी उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी को दी गई है. बीजेपी समर्थक इस बदलाव को ‘यूपी मॉडल’ की दिशा में पहला कदम बता रहे हैं. सम्राट चौधरी की नई भूमिका में आने के बाद बिहार पुलिस की यह पहली बड़ी कार्रवाई न केवल प्रशासनिक सख्ती का संकेत देती है, बल्कि आने वाले दिनों में राज्य की कानून-व्यवस्था को लेकर नई शैली की शुरुआत का संकेत देती दिख रही है.

Vijay jha

पत्रकारिता क्षेत्र में 22 वर्षों से कार्यरत. प्रिंट, इलेट्रॉनिक एवं डिजिटल मीडिया में महत्वपूर्ण दायित्वों का निर्वहन. नेटवर्क 18, ईटीवी, मौर्य टीवी, फोकस टीवी, न्यूज वर्ल्ड इंडिया, हमार टीवी, ब्लूक्राफ्ट डिजिट...और पढ़ें

पत्रकारिता क्षेत्र में 22 वर्षों से कार्यरत. प्रिंट, इलेट्रॉनिक एवं डिजिटल मीडिया में महत्वपूर्ण दायित्वों का निर्वहन. नेटवर्क 18, ईटीवी, मौर्य टीवी, फोकस टीवी, न्यूज वर्ल्ड इंडिया, हमार टीवी, ब्लूक्राफ्ट डिजिट...

और पढ़ें

Location :

Begusarai,Bihar

First Published :

November 22, 2025, 13:52 IST

homebihar

सम्राट के गृह मंत्री बनते ही बिहार में ‘यूपी मॉडल’? बेगूसराय में हुआ एनकाउंर

Read Full Article at Source