Last Updated:January 01, 2026, 19:12 IST
Sabarimala Gold Smuggling SIT Report: सबरमाला मंदिर गोल्ड स्मगलिंग कांड में SIT की नई रिपोर्ट ने खलबली मचा दी है. जांच में खुलासा हुआ कि द्वारपाल मूर्तियों के अलावा प्रभा मंडलम की सात तांबे की प्लेटों से भी सोना गायब है. चोरी की गई मात्रा का सटीक आकलन करने के लिए अब ISRO (VSSC) के वैज्ञानिक तकनीकी मदद देंगे. इस घोटाले में चेन्नई और बेलारी के ज्वैलर्स सहित CPI(M) के बड़े नेताओं की संलिप्तता सामने आई है, जिससे राजनीतिक पारा गरमा गया है.
सबरीमाला गोल्ड चोरी केस में खुलासा. सबरमाला मंदिर में सोने की चोरी का मामला अब एक बड़े अंतरराष्ट्रीय घोटाले के रूप में तब्दील होता जा रहा है. विशेष जांच टीम (SIT) की ताजा रिपोर्ट ने इस घोटाले की गहराई और इसमें शामिल रसूखदारों के चेहरे बेनकाब कर दिए हैं. केरल हाईकोर्ट के आदेश पर गठित SIT ने कोल्लम की विजलेंस कोर्ट में अपनी नई रिपोर्ट पेश की है. रिपोर्ट में यह चौंकाने वाला तथ्य सामने आया है कि सोने की चोरी केवल ‘द्वारपाल’ की मूर्तियों तक सीमित नहीं थी. अब यह स्पष्ट हो गया है कि मंदिर के प्रभा मंडलम की सात तांबे की प्लेटों से भी सोना गायब है. इन प्लेटों में भगवान शिव और ‘व्याली रूपम’ (एक पौराणिक वास्तुशिल्प आकृति) के चित्र उकेरे गए थे. SIT ने खुलासा किया कि मंदिर के गर्भ गृह (सोपानम) की सीढ़ियों और दरवाजों के फ्रेम से भी सोने की परतें गायब मिली हैं. यह जांच दर्शाती है कि मंदिर के हर उस कोने को निशाना बनाया गया जहां सोने की पॉलिश या परतें मौजूद थीं.
केमिकल का खेल और चेन्नई-बेलारी कनेक्शन
रिपोर्ट के अनुसार सोने को तांबे की प्लेटों से अलग करने के लिए एक विशेष रासायनिक मिश्रण का उपयोग किया गया था. इस काली करतूत को अंजाम देने के लिए चेन्नई स्थित स्मार्ट क्रिएशंस कंपनी का सहारा लिया गया. जांच में यह बात सामने आई है कि मंदिर से चुराया गया सोना इस समय बेलारी के ज्वैलर गोवर्धन रोड्डम के पास है. SIT ने मुख्य आरोपियों में शामिल सेल्फ-क्लेम स्पॉन्सर उन्नीकृष्णन पोट्टी, गोवर्धन रोड्डम और पंकज भंडारी की हिरासत मांगी है. अब तक इस मामले में 10 लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है, जिसमें सत्ताधारी पार्टी CPI(M) के कई बड़े नेता भी शामिल हैं.
ISRO (VSSC) की मदद से होगी वैज्ञानिक जांच
चोरी की गई सोने की सही मात्रा का पता लगाने के लिए SIT ने अब ISRO के विक्रम साराभाई अंतरिक्ष केंद्र (VSSC), तिरुवनंतपुरम से तकनीकी सहायता मांगी है. अंतरिक्ष वैज्ञानिक मंदिर के विभिन्न कलाकृतियों और तांबे की प्लेटों से नमूने एकत्र करेंगे. इन नमूनों के वैज्ञानिक परीक्षण से यह स्पष्ट होगा कि मूल रूप से कितना सोना चढ़ाया गया था और वर्तमान में कितनी मात्रा गायब है. यह पहली बार है जब किसी मंदिर चोरी के मामले में अंतरिक्ष विज्ञान की तकनीक का उपयोग किया जा रहा है.
राजनीतिक गलियारों में भूचाल
SIT की इस कार्रवाई ने केरल की राजनीति में आग लगा दी है. गिरफ्तार किए गए 10 लोगों में पूर्व विधायक ए. पद्मकुमार सहित CPI(M) के तीन बड़े नेता शामिल हैं. इतना ही नहीं SIT ने पिछले हफ्ते पूर्व मंत्री कडकमपल्ली सुरेंद्रन से भी कड़ी पूछताछ की है. सुरेंद्रन 2019 में देवस्वोम मंत्री थे और माना जा रहा है कि यह घोटाला उसी समय शुरू हुआ था. अदालत द्वारा नियुक्त पूर्व न्यायाधीश के.टी. संकरन वर्तमान में मंदिर की सभी मूल्यवान वस्तुओं की सूची तैयार कर रहे हैं. सतर्कता अधिकारी की शुरुआती रिपोर्ट में ही यह साफ हो गया था कि अदालत को सूचित किए बिना गर्भ गृह की मूर्तियों से सोने की परतें हटाई गई थीं.
About the Author
पत्रकारिता में 14 साल से भी लंबे वक्त से सक्रिय हूं. साल 2010 में दैनिक भास्कर अखबार से करियर की शुरुआत करने के बाद नई दुनिया, दैनिक जागरण और पंजाब केसरी में एक रिपोर्टर के तौर पर काम किया. इस दौरान क्राइम और...और पढ़ें
First Published :
January 01, 2026, 19:11 IST

1 hour ago
