Last Updated:April 15, 2025, 14:57 IST
Hajj 2025 News: सऊदी अरब ने नरेंद्र मोदी सरकार के हस्तक्षेप के बाद 10,000 और भारतीयों को हज वीजा देने पर सहमति जताई है. केंद्रीय मंत्री किरेन रिजिजू ने सऊदी सरकार का आभार व्यक्त किया.

सऊदी अरब ने 10,000 और भारतीयों को हज वीजा देने पर सहमति जताई है. (प्रतीकात्मक तस्वीर)
हाइलाइट्स
सऊदी अरब ने 10,000 और भारतीयों को हज वीजा देने पर सहमति जताई.केंद्रीय मंत्री किरेन रिजिजू ने सऊदी सरकार का आभार व्यक्त किया.हज (नुसुक) पोर्टल को फिर से खोलने पर सहमति दी गई.हज पर जाने के इच्छा रखने वाले भारतीय के लिए अच्छी खबर आई है. सऊदी अरब अब केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार की बात मान गया है, जिससे अब 10000 और भारतीयों के इस साल हज पर जाने का सपना साकार हो सकेगा. दरअसल अल्पसंख्यक मामलों के मंत्रालय ने बताया है कि केंद्र सरकार के हस्तक्षेप के बाद सऊदी हज मंत्रालय भारत से 10 हजार और भारतीयों हज का वीजा देने के लिए राजी हो गया है.
सऊदी सरकार इसके लिए कम्बाइंड हज ग्रुप ऑपरेटर्स (CHGOs) के लिए हज (नुसुक) पोर्टल को फिर से खोलने पर सहमति दे दी है, जो मिना में वर्तमान उपलब्धता पर आधारित है. अल्पसंख्यक मंत्रालय ने सभी हज कमेटियों को जल्द ही प्रक्रिया पूरी करने के निर्देश दिए हैं, ताकि तय समय के अंदर सारी व्यवस्थाएं सुनिश्चित की जा सकें.
अल्पसंख्यक मामलों के मंत्रालय ने बयान में कहा, ‘सरकार के हस्तक्षेप के चलते सऊदी हज मंत्रालय ने 10,000 अतिरिक्त हज यात्रियों के लिए नुसुक पोर्टल फिर से खोलने पर सहमति जताई है. मिना में वर्तमान उपलब्धता के आधार पर यह निर्णय लिया गया है.’
किरेन रिजिजू ने सऊदी सरकार को कहा शुक्रिया
मंत्रालय ने यह भी कहा कि भारत सरकार सऊदी अधिकारियों से किसी भी अतिरिक्त सहयोग की तारीफ करता है, जिससे और अधिक यात्रियों को हज पर भेजा जा सके.
केंद्रीय मंत्री किरेन रिजिजू ने इस फैसले पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा, ‘हज यात्रा को सुविधाजनक बनाना केवल नीति का हिस्सा नहीं, बल्कि हमारी जिम्मेदारी है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में हम प्रत्येक यात्री की सुरक्षित और गरिमापूर्ण यात्रा सुनिश्चित करने के लिए प्रतिबद्ध हैं. सऊदी सरकार के सहयोग के लिए बहुत शुक्रिया.’
उमर अब्दुल्ला मबबूबा मुफ्ती ने जताई थी चिंता
इससे पहले विपक्षी नेताओं ने भारत के हजारों हज यात्रियों के स्लॉट रद्द होने को लेकर केंद्र सरकार से दखल की मांग की थी. जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर पोस्ट करते हुए लिखा था, ‘52,000 से अधिक भारतीय हज यात्रियों के स्लॉट रद्द होने की खबर अत्यंत चिंताजनक है. इनमें से कई यात्रियों ने भुगतान भी कर दिया है. मैं विदेश मंत्री डॉ. एस जयशंकर से अपील करता हूं कि सऊदी अधिकारियों से शीघ्र संपर्क कर इस मुद्दे का समाधान करें.’
पीडीपी अध्यक्ष महबूबा मुफ्ती ने भी कहा था, ‘सऊदी अरब से चिंताजनक खबरें आ रही हैं. रिपोर्ट्स के अनुसार भारत के निजी हज कोटे का 80% हिस्सा अचानक कट गया है. यह निर्णय हाजियों और टूर ऑपरेटर्स के लिए भारी परेशानी का कारण बन रहा है. विदेश मंत्रालय से निवेदन है कि तत्काल सऊदी सरकार से संपर्क कर समाधान निकाले.’
अब केंद्र सरकार के प्रभावी हस्तक्षेप से 10,000 और भारतीयों के लिए हज की राह आसान हो गई है, जिससे देशभर में हज पर जाने की उम्मीद लगाए बैठे लोगों को राहत मिली है.
Location :
New Delhi,Delhi
First Published :
April 15, 2025, 14:55 IST