संसद सदस्य बनेंगे नितिन नबीन, बिहार नहीं इस राज्य से जा सकते हैं राज्यसभा!

1 hour ago

Last Updated:January 21, 2026, 07:27 IST

संसद सदस्य बनेंगे नितिन नबीन, बिहार नहीं इस राज्य से जा सकते हैं राज्यसभा!बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष नितिन नबीन ने मंगलवार को पार्टी अध्यक्ष का पद संभाल लिया.

Nitin Nabin: बीजेपी के नवनिर्वाचित राष्ट्रीय अध्यक्ष नितिन नबीन को जल्द ही राज्यसभा में प्रवेश मिल सकता है. पार्टी सूत्रों के अनुसार इस साल कई राज्यसभा सीटें खाली होने वाली हैं और पार्टी अपनी नई नेतृत्व की स्थिति को देखते हुए उन्हें संसद में लाने पर विचार कर रही है. हालांकि, फिलहाल उन्हें केंद्रीय मंत्रिमंडल में शामिल नहीं किया जाएगा, क्योंकि पार्टी एक व्यक्ति, एक पद के सिद्धांत का पालन कर रही है. 45 वर्षीय नितिन नबीन बिहार के पांच बार के विधायक हैं और पटना के बांकीपुर विधानसभा क्षेत्र से प्रतिनिधित्व करते हैं. वह बीजेपी के सबसे युवा राष्ट्रीय अध्यक्ष बने हैं. उनका जन्म रांची (झारखंड) में हुआ था. उनके पिता स्वर्गीय नवीन किशोर प्रसाद सिन्हा भी वरिष्ठ भाजपा नेता थे.

मंगलवार को उन्होंने पार्टी मुख्यालय में औपचारिक रूप से अध्यक्ष पद की कमान संभाली, जहां प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सहित कई वरिष्ठ नेताओं ने उन्हें बधाई दी. मोदी ने उन्हें मिलेनियल बॉस कहकर संबोधित किया और पार्टी में नई ऊर्जा का संकेत दिया. पार्टी सूत्रों का कहना है कि नितिन नबीन को उनकी नई जिम्मेदारी के अनुरूप संसद में लाया जाएगा. बिहार से राज्यसभा की कोई सीट फिलहाल खाली नहीं हो रही है, लेकिन पड़ोसी राज्य झारखंड से एक विकल्प उपलब्ध है.

झारखंड से बन रहा विकल्प

झारखंड से बीजेपी सांसद दीपक प्रकाश का कार्यकाल जून 2026 के अंत में समाप्त हो रहा है. सूत्रों ने बताया कि नबीन का जन्म रांची में होने के कारण उन्हें वहां से नामांकित किया जा सकता है. हालांकि, पार्टी की केंद्रीय नेतृत्व किसी भी राज्य से उन्हें भेज सकती है, जहां उपयुक्त सीट उपलब्ध हो. इस साल कुल 71 राज्यसभा सदस्य सेवानिवृत्त हो रहे हैं, जिनमें से 30 बीजेपी के हैं. इनमें उत्तर प्रदेश से 8, गुजरात से 3, महाराष्ट्र, राजस्थान, मध्य प्रदेश, असम, कर्नाटक, ओडिशा और हरियाणा से दो-दो सीटें शामिल हैं. झारखंड, अरुणाचल प्रदेश, उत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश और मणिपुर से एक-एक सीट खाली होगी. बीजेपी के दो प्रमुख सदस्यों- केंद्रीय मंत्री हरदीप सिंह पुरी और राष्ट्रीय महासचिव अरुण सिंह की उत्तर प्रदेश से सीटें भी खाली होंगी.

नबीन के राज्यसभा में आने से पार्टी को युवा और संगठनात्मक रूप से मजबूत चेहरा मिलेगा, जो संसद में सक्रिय भूमिका निभा सकेगा. उन्हें हाल ही में लुटियंस दिल्ली में आधिकारिक आवास भी आवंटित किया गया है. अध्यक्ष पद संभालने के बाद नबीन का पहला बड़ा कार्यक्रम 21 जनवरी को राष्ट्रीय पदाधिकारियों की बैठक करना है, जिसमें प्रधानमंत्री मोदी और संसदीय बोर्ड के सदस्य शामिल होंगे. इसके बाद 27 जनवरी को बजट सत्र से पहले संसदीय दल की बैठक की अध्यक्षता भी वे करेंगे, जो पार्टी में परंपरा के अनुसार होती है.

About the Author

संतोष कुमार

न्यूज18 हिंदी में बतौर एसोसिएट एडिटर कार्यरत. मीडिया में करीब दो दशक का अनुभव. दैनिक भास्कर, दैनिक जागरण, आईएएनएस, बीबीसी, अमर उजाला, जी समूह सहित कई अन्य संस्थानों में कार्य करने का मौका मिला. माखनलाल यूनिवर्स...और पढ़ें

First Published :

January 21, 2026, 07:27 IST

homenation

संसद सदस्य बनेंगे नितिन नबीन, बिहार नहीं इस राज्य से जा सकते हैं राज्यसभा!

Read Full Article at Source