27 साल, 3 मिशन और अंतरिक्ष में 608 दिन...सुनीता विलियम्स ने स्पेस करियर को कहा अलविदा

2 hours ago

Last Updated:January 21, 2026, 08:37 IST

Sunita Williams Retires: नासा की स्टार एस्ट्रोनॉट सुनीता विलियम्स ने 27 साल की सेवा के बाद अंतरिक्ष करियर को कहा अलविदा

27 साल, 3 मिशन और 608 दिन...सुनीता विलियम्स ने स्पेस करियर को कहा अलविदा

Sunita Williams Retires: नासा की स्टार एस्ट्रोनॉट सुनीता विलियम्स ने 27 साल की सेवा के बाद अंतरिक्ष करियर को अलविदा कर दिया है. नासा ने यह जानकारी दी और बताया कि सुनीता विलियम्स रिटायरमेंट दिसंबर के आखिर में लागू हुआ. नासा की स्टार एस्ट्रोनॉटस रहीं  सुनीता विलियम्स हाल ही में अंतरिक्ष से वापस आई हैं, जो महीने तक इंटरनेशनल स्पेस स्टेशन पर फंसी हुई थीं.

दरअसल, बोइंग के नाकाम कैप्सूल टेस्ट फ्लाइट में सुनीता विलियम्स के क्रू मेंबर बुच विलमोर ने पिछले साल गर्मियों में NASA छोड़ दिया था. दोनों को 2024 में स्पेस स्टेशन भेजा गया था. ये बोइंग के नए स्टारलाइनर क्रू कैप्सूल में उड़ान भरने वाले पहले लोग थे. उनका मिशन सिर्फ एक हफ्ते का होना चाहिए था, लेकिन स्टारलाइनर की दिक्कतों की वजह से यह नौ महीने से ज़्यादा लंबा खिंच गया. आखिर में वे पिछले मार्च में SpaceX के साथ घर वापस आए.

सुनीता विलियम्स की उम्र अभी 60 साल है. सुनीता विलियम्स पहले नेवी कैप्टन थीं. उन्होंने नासा में 27 साल से ज़्यादा समय बिताया और तीन स्टेशन मिशन के दौरान अंतरिक्ष में 608 दिन बिताए. उन्होंने एक महिला द्वारा सबसे अधिक स्पेसवॉक टाइम का रिकॉर्ड भी बनाया. यानी नौ बार बाहर निकलकर 62 घंटे.

नासा के नए एडमिनिस्ट्रेटर जेरेड आइज़कमैन ने उन्हें मानव अंतरिक्ष उड़ान में एक राह दिखाने वाली कहा. उन्होंने रिटायरमेंट की बधाई दी.

यह ख़बर बिल्कुल अभी आई है और इसे सबसे पहले आप News18Hindi पर पढ़ रहे हैं. जैसे-जैसे जानकारी मिल रही है, हम इसे अपडेट कर रहे हैं. ज्यादा बेहतर एक्सपीरिएंस के लिए आप इस खबर को रीफ्रेश करते रहें, ताकि सभी अपडेट आपको तुरंत मिल सकें. आप हमारे साथ बने रहिए और पाइए हर सही ख़बर, सबसे पहले सिर्फ Hindi.News18.com पर…

First Published :

January 21, 2026, 08:29 IST

homeworld

27 साल, 3 मिशन और 608 दिन...सुनीता विलियम्स ने स्पेस करियर को कहा अलविदा

Read Full Article at Source