Last Updated:January 21, 2026, 10:18 IST
Delhi Rekha Gupta Govt: होली से पहले दिल्ली सरकार ने दिल्ली के गरीब लोगों को बड़ा तोहफा दिया है. दिल्ली में अब गरीब परिवारों को मुफ्त LPG सिलेंडर मिलेगा. इसके लिए कैबिनेट ने किए ₹300 करोड़ मंज़ूर कर लिए हैं. दिल्ली सरकार ने राजधानी में आर्थिक रूप से कमजोर परिवारों को होली और दिवाली के मौके पर एक मुफ्त LPG कुकिंग गैस सिलेंडर देने की वेलफेयर पहल को मंजूरी दे दी है.
मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता की सरकार होली से गिफ्ट देने जा रही है (फाइल फोटो)दिल्लीवालों को होली का बड़ा तोहफा मिलने जा रहा है. दिल्ली की रेखा गुप्ता सरकार ने गरीब परिवारों के लिए खजाना खोल दिया है. अब दिल्ली में आर्थिक रूप से कमजोर घरों को होली और दिवाली पर एक-एक फ्री एलपीजी गैस सिलेंडर मिलेगा. यह योजना मंगलवार को कैबिनेट मीटिंग में पास हो गई है. रेखा गुप्ता सरकार ने इसके लिए 300 करोड़ रुपये का बजट रखा है. कैबिनेट ने इसे मंजूर कर लिया है. अधिकारियों का कहना है कि यह स्कीम भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के चुनावी वादों का हिस्सा है. दिल्ली चुनाव में बीजेपी ने वादा किया था कि गरीब परिवारों को होली-दिवाली पर फ्री सिलेंडर मिलेगा और साथ ही 500 रुपये में सब्सिडाइज्ड सिलेंडर भी. अब सरकार ने कम से कम फ्री सिलेंडर वाला हिस्सा शुरू कर दिया है.
रेखा गुप्ता के नेतृत्व वाली सरकार को दिल्ली में सत्ता में आए एक साल हो चुके हैं. इसी मौके पर उन्होंने इस योजना को लागू करने का फैसला लिया. पहला फ्री सिलेंडर होली पर दिया जाएगा. यह स्कीम उन परिवारों के लिए है जो राशन कार्ड रखते हैं और सार्वजनिक वितरण प्रणाली (पीडीएस) के तहत गरीब श्रेणी में आते हैं. दिल्ली सरकार ने राशन कार्ड डेटाबेस से योग्य लाभार्थियों की लिस्ट तैयार की है.
एक सीनियर अधिकारी के मुताबिक, ‘होली से शुरू होकर इन परिवारों को एक सिलेंडर की कीमत के बराबर करीब 850 रुपये की आर्थिक मदद मिलेगी. यह पैसा सीधे उनके आधार से जुड़े बैंक खाते में ट्रांसफर होगा.’ मुफ्त सिलेंडर का पहला फायदा होली के दौरान दिया जा सकता है.
स्कीम में गैस सिलेंडर की फिजिकल डिलीवरी नहीं होगी. बल्कि डायरेक्ट बेनिफिट ट्रांसफर (डीबीटी) सिस्टम से पैसे भेजे जाएंगे. लाभार्थी इस पैसे से अपने रेगुलर डिस्ट्रीब्यूटर से सिलेंडर खरीद सकेंगे. अधिकारियों ने कहा कि डीबीटी का तरीका अपनाने से पारदर्शिता बनी रहेगी और योजना को आसानी से चलाया जा सकेगा. अब प्रशासनिक विभागों को निर्देश दिए गए हैं कि वे ऑपरेशनल गाइडलाइंस, लाभार्थियों की सूची और फंड ट्रांसफर की टाइमलाइन तैयार करें. एलपीजी डिस्ट्रीब्यूटर्स और बैंक पार्टनर्स के साथ कोऑर्डिनेशन भी शुरू हो गया है.
यह योजना पूरे दिल्ली में जल्द ही लागू हो जाएगी. हालांकि, 500 रुपये में सब्सिडाइज्ड सिलेंडर वाला प्रस्ताव अभी विचाराधीन है. अधिकारियों का कहना है कि यह स्कीम गरीब परिवारों की मदद करेगी, खासकर महंगाई के इस दौर में जहां गैस सिलेंडर की कीमतें ऊंची हैं. दिल्ली में लाखों परिवार राशन कार्ड पर निर्भर हैं, और यह तोहफा उनके लिए त्योहारों को और खुशहाल बनाएगा.
रेखा गुप्ता सरकार का यह कदम राजनीतिक रूप से भी अहम है. चुनाव में बीजेपी ने महिलाओं और गरीबों पर फोकस किया था, और यह योजना उसी दिशा में एक कदम है. विशेषज्ञों का मानना है कि इससे सरकार की लोकप्रियता बढ़ेगी। आने वाले हफ्तों में योजना की डिटेल्स और ज्यादा साफ होंगी. अगर आप योग्य हैं, तो अपना राशन कार्ड और आधार चेक कर लें, क्योंकि होली पर पहला लाभ मिल सकता है. यह स्कीम न सिर्फ आर्थिक मदद देगी, बल्कि त्योहारों की रौनक भी बढ़ाएगी. दिल्लीवासियों के लिए यह वाकई एक अच्छी खबर है.
About the Author
Shankar Pandit has more than 10 years of experience in journalism. Before News18 (Network18 Group), he had worked with Hindustan times (Live Hindustan), NDTV, India News Aand Scoop Whoop. Currently he handle ho...और पढ़ें
First Published :
January 21, 2026, 10:18 IST

2 hours ago
