संसद के मानसून सत्र के पहले 4 दिन बर्बाद, आज बदलेगी सूरत या जारी रहेगा हंगामा

22 hours ago

Live now

Last Updated:July 25, 2025, 08:37 IST

Sansad Ka Monsoon Session LIVE: संसद के मानसून सत्र के चार दिन बीत चुके हैं, पर विपक्षी दलों का हंगामा अभी तक समाप्‍त नहीं हुआ है. बिहार में वोटर लिस्‍ट को लेकर जारी कवायद पर संसद के दोनों सदनों में विरोध-प्रदर...और पढ़ें

संसद के मानसून सत्र के पहले 4 दिन बर्बाद, आज बदलेगी सूरत या जारी रहेगा हंगामा

संसद के मानसून सत्र के पहले चार दिन विपक्षी दलों के नेताओं के विरोध और हंगामे की भेंट चढ़ चुके हैं. (फोटो: ANI)

Sansad Ka Monsoon Session LIVE: संसद के मानसून सत्र के शुरू हुए चार दिन बीत चुके हैं, लेकिन सार्थक चर्चा और बहस अभी तक संभव नहीं हो सका है. गुरुवार को संसद के दोनों सदनों (लोकसभा और राज्यसभा) की कार्यवाही विपक्ष के जोरदार विरोध और नारेबाज़ी के चलते पूरे दिन के लिए स्थगित कर दी गई थी. संसद के अंदर और बाहर विरोध-प्रदर्शन का दौर जारी रहा. लोकसभा में उस समय हंगामा शुरू हुआ जब सदन में गोवा राज्य की विधानसभा सीटों में अनुसूचित जनजातियों से जुड़े विधेयक (Readjustment of Representation of Scheduled Tribes in Assembly Constituencies of the State of Goa Bill, 2024) पर चर्चा चल रही थी. इस दौरान विपक्षी सदस्य वेल में आकर नारेबाज़ी करने लगे. कार्यवाही की अध्यक्षता कर रहे कृष्ण प्रसाद टेनेटी ने बढ़ते हंगामे को देखते हुए सदन की कार्यवाही स्थगित कर दी थी.

दूसरी ओर, राज्यसभा में The Carriage of Goods by Sea Bill पर चर्चा चल रही थी, लेकिन वहां भी विपक्षी सांसदों ने बिहार में मतदाता सूची की Special Intensive Revision (SIR) प्रक्रिया को लेकर विरोध प्रदर्शन किया. राज्यसभा की अध्यक्षता कर रहे सांसद भुवनेश्वर कालिता ने शोर-शराबे को देखते हुए सदन की कार्यवाही पूरे दिन के लिए स्थगित कर दी. इससे पहले गुरुवार सुबह लोकसभा की कार्यवाही जैसे ही 11 बजे शुरू हुई विपक्षी हंगामे के कारण अध्यक्ष ओम बिरला को सदन को दोपहर 2 बजे तक स्थगित करना पड़ा. सदन में नारेबाज़ी और बैनर लहराने पर अध्यक्ष ने नाराजगी जताते हुए कहा कि सांसदों का यह व्यवहार सदन की गरिमा के अनुरूप नहीं है. उन्होंने विशेष रूप से कांग्रेस की ओर संकेत करते हुए कहा, ‘इस तरह का आचरण किसी पार्टी के संस्कार में नहीं होता, लेकिन नई पीढ़ी जिस तरह से व्यवहार कर रही है, वह पूरे देश द्वारा देखा जा रहा है.’

बिहार में वोटर लिस्‍ट संशोधन पर सियासत गरम

कांग्रेस सांसद गौरव गोगोई ने कहा कि लोकसभा में शांति तभी लौटेगी जब केंद्र सरकार बिहार में वोटर लिस्ट की SIR प्रक्रिया पर चर्चा के लिए तैयार होगी. उन्होंने कहा, ‘पिछले तीन दिनों से हम सिर्फ इतना पूछ रहे हैं कि क्या इस विषय पर चर्चा होगी या नहीं. हमें सिर्फ एक ‘हां’ या ‘ना’ चाहिए. उसके बाद सदन की कार्यवाही सामान्य हो सकती है.’ गोगोई ने यह भी कहा कि केवल चुनाव आयोग का बयान काफी नहीं है. उन्‍होंने कहा कि यहां हर कोई जनता का प्रतिनिधि है और हम संसद में जनता की आवाज़ रखना चाहते हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से भी जनता सुनना चाहती है. इसलिए सरकार को अपनी बात रखनी चाहिए और हम अपनी सच्चाई सामने रखेंगे, ताकि देश दोनों पक्षों को सुन सके.

प्रक्रिया की पारदर्शिता पर सवाल

बिहार में मतदाता सूची की विशेष पुनरीक्षण प्रक्रिया को लेकर विपक्ष का आरोप है कि यह प्रक्रिया पारदर्शी नहीं है और इससे मतदाता सूची में गड़बड़ी की आशंका है. विपक्ष इसी विषय पर संसद में खुली चर्चा चाहता है, लेकिन सरकार की ओर से अब तक कोई औपचारिक प्रतिक्रिया नहीं आई है. इस मुद्दे पर लगातार टकराव के चलते संसद की कार्यवाही बाधित हो रही है और महत्वपूर्ण विधेयकों पर चर्चा नहीं हो पा रही है. अब निगाहें शुक्रवार को होने वाली कार्यवाही पर हैं, जहां यह देखा जाएगा कि क्या गतिरोध समाप्त होता है या संसद का गतिरोध और गहराता है.

Location :

New Delhi,Delhi

homenation

संसद के मानसून सत्र के पहले 4 दिन बर्बाद, आज बदलेगी सूरत या जारी रहेगा हंगामा

Read Full Article at Source