Last Updated:May 11, 2025, 04:19 IST

संदिग्ध आतंकी की तलाश में सेना का सर्च ऑपरेशन जारी है. (फाइल फोटो)
हाइलाइट्स
नगरोटा मिलिट्री स्टेशन में संदिग्ध आतंकी को देखते ही एनकाउंटर शुरू हो गया.आतंकवादी की तलाश में सेना ने सर्च ऑपरेशन शुरू कर दिया है.भारत-पाकिस्तान में सीजफायर ऐलान के दौरान यह घटना सामने आई.जम्मू. जम्मू में शनिवार को एक मिलिट्री कैम्प के बाहर एक संदिग्ध आतंकवादी के साथ एनकाउंटर में सेना का एक जवान घायल हो गया. एक अधिकारी ने यह जानकारी दी. अधिकारी ने बताया कि इलाके को सुरक्षित करने के लिए बड़े पैमाने पर सर्च ऑपरेशन जारी है. उन्होंने बताया कि यह घटना शनिवार देर शाम हाई सिक्योरिटी वाले नगरोटा इलाके में उस वक्त हुई, जब श्रीनगर के ऊपर पाकिस्तानी ड्रोन्स को एयर डिफेंस सिस्टम नाकाम कर रहे थे.
जम्मू स्थित व्हाइट नाइट कोर की ओर से जारी बयान में कहा गया, ‘नगरोटा मिलिट्री स्टेशन की सीमा के पास संदिग्ध गतिविधि देखने पर चौकस प्रहरी ने चुनौती दी, जिसके बाद थोड़ी देर के लिए फायरिंग हुई. इसमें प्रहरी मामूली रूप से घायल हो गया.’ व्हाइट नाइट कोर ने बताया कि घुसपैठियों की तलाश के लिए तलाशी अभियान जारी है.
इस बीच, पुलिस प्रवक्ता ने जम्मू के बाहरी इलाके में आर एस पुरा सेक्टर में आतंकवादियों की मौजूदगी का दावा करने वाली खबरों को निराधार बताया. उन्होंने कहा, ‘लोगों को सलाह दी जाती है कि वे किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना पुलिस को दें ताकि सही वेरिफिकेशन हो सके. सोशल मीडिया पर (आतंकवादियों की मौजूदगी के बारे में) असत्यापित संदेश अपलोड करने और साझा करने से आम जनता में दहशत फैलती है.’
प्रवक्ता ने कहा कि इस तरह की नियमित, असत्यापित खबरों के माध्यम से आम जनता में दहशत पैदा करने का कोई भी जानबूझकर किया गया प्रयास कानूनी कार्रवाई को आकर्षित कर सकता है. उन्होंने कहा, ‘क्षेत्र में शांति और सामान्य स्थिति बनाए रखने के लिए पुलिस के साथ सहयोग करें.’
राकेश रंजन कुमार को डिजिटल पत्रकारिता में 10 साल से अधिक का अनुभव है. न्यूज़18 के साथ जुड़ने से पहले उन्होंने लाइव हिन्दुस्तान, दैनिक जागरण, ज़ी न्यूज़, जनसत्ता और दैनिक भास्कर में काम किया है. वर्तमान में वह h...और पढ़ें
राकेश रंजन कुमार को डिजिटल पत्रकारिता में 10 साल से अधिक का अनुभव है. न्यूज़18 के साथ जुड़ने से पहले उन्होंने लाइव हिन्दुस्तान, दैनिक जागरण, ज़ी न्यूज़, जनसत्ता और दैनिक भास्कर में काम किया है. वर्तमान में वह h...
और पढ़ें
भारत पाकिस्तान की ताज़ा खबरें News18 India पर देखें
Location :
Jammu and Kashmir