श्रीगंगानगर: कार में पालाराम जाट का शव मिला, अवैध संबंध में हत्या

1 hour ago

Last Updated:January 02, 2026, 18:04 IST

Shriganganagar News : श्रीगंगानगर में लावारिस कार से युवक का शव मिलने के मामले में बड़ा खुलासा हुआ है. पुलिस जांच में सामने आया है कि आपसी मनमुटाव के चलते युवक को शराब पिलाकर उसके साथ मारपीट की गई, जिससे उसकी मौत हो गई. सूत्रों के अनुसार अवैध संबंध इस हत्या की वजह माने जा रहे हैं. पुलिस आरोपियों की तलाश में जुटी है.

 कार में पालाराम जाट का शव मिला, अवैध संबंध में हत्यालावारिस कार में युवक की हत्या

श्रीगंगानगर : श्रीगंगानगर के सदर थाना क्षेत्र में गुरुवार शाम उस समय सनसनी फैल गई, जब हनुमानगढ़ रोड स्थित सेक्टर नंबर 17 के पास खड़ी एक लावारिस कार में युवक का शव बरामद किया गया. घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर जिला अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया गया. शुक्रवार को मृतक के परिजनों की मौजूदगी में शव का पोस्टमार्टम करवाकर उन्हें सौंप दिया गया. पुलिस की प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि मृतक की पहचान पालाराम जाट के रूप में हुई है.

सदर थाना पुलिस के अनुसार प्रारंभिक तथ्यों में यह मामला आपसी मनमुटाव का प्रतीत हो रहा है. जांच में पता चला कि मृतक को आरोपियों ने शराब पिलाई और उसके बाद उसके साथ मारपीट की गई, जिससे उसकी मौत हो गई. घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी युवक के शव को कार में ही छोड़कर मौके से फरार हो गए. हालांकि पुलिस जहां इस पूरे मामले को आपसी रंजिश और मनमुटाव से जोड़कर देख रही है, वहीं सूत्रों से सामने आई जानकारी ने केस को और गंभीर बना दिया है.

अवैध संबंध के शक में युवक की हत्या
सूत्रों के मुताबिक मृतक युवक पालाराम जाट अपने भतीजे की ससुराल की एक युवती के संपर्क में था. इस बात की जानकारी युवती के परिजनों को लगने के बाद वे उससे नाराज चल रहे थे. बताया जा रहा है कि इसी नाराजगी के चलते परिजनों ने किसी काम का बहाना बनाकर पालाराम को श्रीगंगानगर बुलाया. सूत्रों का दावा है कि श्रीगंगानगर बुलाने के बाद आरोपियों ने उसे शराब पिलाई और फिर उसके साथ मारपीट की. मारपीट के दौरान युवक की हालत बिगड़ गई और उसकी मौत हो गई. इसके बाद आरोपी शव को कार में डालकर हनुमानगढ़ रोड स्थित सेक्टर नंबर 17 के पास लावारिस हालत में छोड़कर फरार हो गए.

आरोपियों की तलाश तेज
घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस ने आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगालनी शुरू कर दी है. साथ ही मृतक के मोबाइल कॉल डिटेल रिकॉर्ड और घटनास्थल से जुड़े अन्य तकनीकी साक्ष्यों को भी खंगाला जा रहा है. पुलिस ने मृतक के परिजनों की रिपोर्ट के आधार पर मामला दर्ज कर लिया है और नामजद आरोपियों की तलाश तेज कर दी गई है.

सीसीटीवी खंगाल रही पुलिस
इस पूरे मामले को लेकर सदर थाना प्रभारी सुभाष ढील ने बताया कि पुलिस सभी पहलुओं को ध्यान में रखते हुए जांच कर रही है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट और अन्य साक्ष्यों के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी. फिलहाल पुलिस टीम आरोपियों की धरपकड़ के लिए संभावित ठिकानों पर दबिश दे रही है. लावारिस कार में युवक का शव मिलने की इस घटना ने पूरे इलाके में दहशत का माहौल पैदा कर दिया है. लोग इस बात से स्तब्ध हैं कि कथित अवैध संबंधों के शक में इस तरह की वारदात को अंजाम दिया गया. पुलिस का कहना है कि जल्द ही पूरे मामले का खुलासा कर आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.

About the Author

Rupesh Kumar Jaiswal

A Delhi University graduate with a postgraduate Diploma in Journalism and Mass Communication, I work as a Content Editor with the Rajasthan team at News18 India Digital. I’m driven by the idea of turning raw in...और पढ़ें

First Published :

January 02, 2026, 18:04 IST

homerajasthan

श्रीगंगानगर: कार में पालाराम जाट का शव मिला, अवैध संबंध में हत्या

Read Full Article at Source