शॉर्टकट से IAS बनने चले थे पुष्पेश सिंह, उत्तराखंड से लेकर बिहार तक मचा हड़कंप

20 hours ago

Last Updated:January 04, 2026, 11:07 IST

Fake UPSC Result: उत्तराखंड के मसूरी स्थित लाल बहादुर शास्त्री राष्ट्रीय प्रशासन अकादमी (LBSNAA) से चौंकाने वाली खबर सामने आई है, जो किसी फिल्मी कहानी से कम नहीं लगती. एक युवक ने न केवल यूपीएससी का फर्जी रिजल्ट तैयार किया, बल्कि उन्हीं फर्जी दस्तावेजों के आधार पर आईएएस ट्रेनिंग एकेडमी के गेट तक भी पहुंच गया.

शॉर्टकट से IAS बनने चले थे पुष्पेश सिंह, उत्तराखंड से लेकर बिहार तक मचा हड़कंपFake UPSC Result: यूपीएससी रिजल्ट में हुए फर्जीवाड़े ने चौंका दिया है

नई दिल्ली (Fake UPSC Result). संघ लोक सेवा आयोग की सिविल सेवा परीक्षा देश की सबसे कठिन और पारदर्शी परीक्षाओं में से एक है. लेकिन बिहार के एक युवक ने इस सिस्टम में सेंध लगाने की ऐसी कोशिश की, जिसने सुरक्षा एजेंसियों के होश उड़ा दिए हैं. एक व्यक्ति यूपीएससी के फर्जी रिजल्ट की लिस्ट और नकली जॉइनिंग लेटर लेकर मसूरी स्थित लाल बहादुर शास्त्री राष्ट्रीय प्रशासन अकादमी (LBSNAA) में ट्रेनिंग लेने पहुंच गया. उसने दावा किया कि उसका चयन सिविल सेवा में हुआ है और वह फाउंडेशन कोर्स के लिए आया है.

एकेडमी प्रशासन ने जब डॉक्यूमेंट्स चेक किए तो सारा सच आइने की तरह साफ हो गया. युवक ने जो मेरिट लिस्ट और रोल नंबर प्रेजेंट किए थे, वे यूपीएससी के आधिकारिक रिकॉर्ड से मेल नहीं खा रहे थे. मसूरी पुलिस ने आरोपी को हिरासत में लेकर धोखाधड़ी और जालसाजी की विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया है. यह घटना UPSC की प्रतिष्ठा पर सवाल उठाती है. इससे यह भी समझ में आता है कि समाज में IAS बनने का जुनून किस कदर पागलपन की हद तक जा सकता है, जहां लोग अपराध की राह चुनने से भी नहीं कतराते.

मसूरी से बिहार तक हड़कंप: UPSC फर्जीवाड़े की पूरी कहानी

LBSNAA यानी आईएएस एकेडमी के गेट पर पहुंचते ही फर्जीवाड़े की पोल खुल गई. आरोपी युवक पुष्पेश सिंह बिहार के सारण (छपरा) जिले का रहने वाला बताया जा रहा है. वह पूरी तैयारी के साथ मसूरी पहुंचा था और उसे उम्मीद थी कि उसके जाली दस्तावेज असली की तरह ही काम करेंगे. जब सुरक्षाकर्मियों और प्रशासनिक अधिकारियों ने उसका अपॉइंटमेंट लेटर चेक किया तो उन्हें कुछ संदिग्ध लगा. जब यूपीएससी के पोर्टल पर उसके रोल नंबर का मिलान किया गया तो वहां उसका नामोनिशान नहीं था.

फर्जीवाड़े का हाईटेक तरीका

शुरुआती जांच में सामने आया है कि आरोपी युवक पुष्पेश सिंह ने यूपीएससी की पीडीएफ फाइल में हेरफेर किया था. उसने असली चयनित उम्मीदवार के नाम की जगह अपना नाम फिट कर दिया. आईएएस अफसर बनने के लिए इस शख्स ने फॉन्ट और डिजाइन को इतना सटीक रखा था कि पहली नजर में कोई भी धोखा खा जाए. इतना ही नहीं, उसने केंद्र सरकार के मुहर वाले फर्जी नियुक्ति पत्र भी तैयार कर लिए थे. उसे उम्मीद थी कि इनसे काम चल जाएगा.

LBSNAA की सुरक्षा और सतर्कता

लाल बहादुर शास्त्री प्रशासन अकादमी देश का वह स्थान है, जहां आईएएस अधिकारियों को गढ़ा जाता है. यहां सुरक्षा के कड़े मानक होते हैं. एकेडमी प्रशासन ने जैसे ही पुष्पेश सिंह का फर्जीवाड़ा पकड़ा तो तुरंत लोकल पुलिस को सूचना दी. मसूरी कोतवाली पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर उसके पास से मिले लैपटॉप और फोन जब्त कर लिए हैं. अब टेक्निकल डिवाइसेस सेॉ पता लगाया जा सकेगा कि इस जालसाजी में उसके साथ कोई गिरोह तो शामिल नहीं है.

आईएएस बनने का ‘शॉर्टकट’ पड़ा भारी

पुलिस के अनुसार, पुष्पेश सिंह को पूछताछ के लिए कोतवाली मसूरी लाया गया था. तब पता चला कि वह उच्च शिक्षा प्राप्त है और हरियाणा के गुरुग्राम में एक निजी कंपनी में कार्यरत है. पुष्पेश सिंह ने बताया कि गुरुग्राम में वो कुछ लोगों के संपर्क में आया था, जिन्होंने यूपीएससी की कथित लिखित परीक्षा दिलवाने और बाद में इंटरव्यू कराने के नाम पर उससे 2 किस्तों में 13 हजार और 14 हजार 564 रुपए लिए थे. इसके बाद उसे वॉट्सऐप पर फर्जी रिजल्ट लिस्ट भेजकर चयन होने और मसूरी अकादमी में ट्रेनिंग के लिए जाने का संदेश भेजा गया.

माता-पिता के साथ पहुंचा था मसूरी

सूचना की संवेदनशीलता को देखते हुए पुलिस तुरंत अकादमी पहुंच गई थी. साथ ही स्थानीय अभिसूचना इकाई (LIU) और खुफिया ब्यूरो (IB) की टीमों को भी तत्काल मौके पर बुलाया गया था. पुलिस पूछताछ में युवक ने स्वीकारा कि उसने समाज और परिवार में रुतबा हासिल करने के लिए यह कदम उठाया था. आरोपी अब सलाखों के पीछे है और उस पर जालसाजी (420), दस्तावेजों की कूटनी रचना (467, 468) जैसी गंभीर धाराएं लगाई गई हैं. वह अपने माता-पिता के साथ मसूरी आया था.

About the Author

Deepali Porwal

With more than 10 years of experience in journalism, I currently specialize in covering education and civil services. From interviewing IAS, IPS, IRS officers to exploring the evolving landscape of academic sys...और पढ़ें

First Published :

January 04, 2026, 11:07 IST

homecareer

शॉर्टकट से IAS बनने चले थे पुष्पेश सिंह, उत्तराखंड से लेकर बिहार तक मचा हड़कंप

Read Full Article at Source