'शानन प्रोजेक्ट एक इंच हिस्सा भी नहीं देंगे...', डिप्टी CM की पंजाब को दो टूक

3 weeks ago

Last Updated:April 15, 2025, 14:19 IST

Himachal Diwas: हिमाचल प्रदेश के डिप्टी सीएम मुकेश अग्निहोत्री ने मंडी में कहा कि शानन पावर प्रोजेक्ट किसी भी हालत में पंजाब को नहीं दिया जाएगा. मार्च 2024 में इसकी लीज खत्म हो रही है और इसे हिमाचल को सौंपा जाए...और पढ़ें

'शानन प्रोजेक्ट एक इंच हिस्सा भी नहीं देंगे...', डिप्टी CM की पंजाब को दो टूक

हिमाचल के डिप्टी सीएम मुकेश अग्निहोत्री का शानन प्रोजेक्ट पर बयान.

हाइलाइट्स

शानन पावर प्रोजेक्ट पंजाब को नहीं दिया जाएगा.मार्च 2024 में लीज खत्म होने पर हिमाचल को सौंपा जाएगा.हिमाचल सरकार प्रोजेक्ट पर एक इंच भी पीछे नहीं हटेगी.

मंडी. हिमाचल प्रदेश के मंडी जिला के जोगिंद्रनगर में 100 साल पहले बने शानन पावर प्रोजेक्ट को लेकर हिमाचल प्रदेश सरकार ने साफ कर दिया है कि यह प्रोजेक्ट किसी भी हालत में पंजाब को नहीं दिया जाएगा. हिमाचल दिवस के मौके पर मंडी में आयोजित जिला स्तरीय समारोह में डिप्टी सीएम मुकेश अग्निहोत्री ने यह बात कही. उन्होंने बताया कि मार्च 2024 में इस प्रोजेक्ट की 99 साल की लीज खत्म हो गई है और अब इसे पंजाब को नहीं, बल्कि हिमाचल को सौंपा जाएगा.

मुकेश अग्निहोत्री ने कहा कि यह मामला पंजाब पुनर्गठन के दौरान संपत्तियों के बंटवारे का नहीं है, क्योंकि मंडी कभी भी पंजाब का हिस्सा नहीं रहा. उन्होंने पंजाब के सीएम और सरकार से अपील की कि अगर वे हिमाचल को अपना भाई मानते हैं, तो इस प्रोजेक्ट को वापस लौटा दें. हिमाचल सरकार इस मामले में एक इंच भी पीछे नहीं हटेगी.

मंडी में डिप्टी सीएमने कहा कि मुकेश अग्निहोत्री ने बताया कि हरियाणा ने भी इस प्रोजेक्ट पर अपना दावा किया था, जिसे सुप्रीम कोर्ट ने खारिज कर दिया था. उन्होंने कहा कि प्रदेश की कांग्रेस सरकार ने अदालत में यह साबित किया है कि इस प्रोजेक्ट पर पूरी तरह से हिमाचल का अधिकार है और यह पंजाब पुनर्गठन का मामला नहीं है. उन्होंने कहा कि पंजाब पुनर्गठन का मामला अलग है और उस मामले को भी प्रदेश सरकार ने 2011 में अदालत से जीत लिया था. उसका तीन हजार करोड़ का क्लेम अभी भी बाकी है, लेकिन 13 साल बाद भी यह क्लेम नहीं दिया जा रहा है.

मुकेश अग्निहोत्री ने कहा कि हिमाचल प्रदेश को प्रकृति ने दिल खोलकर दिया है. यहां की नदियां पूरे देश की प्यास बुझाती हैं और यहां का पर्यावरण पूरे देश को स्वच्छ वातावरण देता है. प्रदेश में पेड़ों को नहीं काटा जाता ताकि यहां की स्वच्छ हवा बरकरार रहे. लेकिन इसके बदले में प्रदेश को केंद्र से जो मदद मिलनी चाहिए, वह नहीं मिल रही है. उन्होंने कहा कि आपदा के समय भी प्रदेश को केंद्र से कोई मदद नहीं मिलती, जोकि न्यायसंगत नहीं है.

महात्मा गांधी की प्रतिमा को माल्यार्पण

इससे पहले उन्होंने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया और शहीद स्मारक पर जाकर शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की. इसके बाद राष्ट्रध्वज फहराया और परेड का निरीक्षण करने के बाद सलामी ली. समारोह के दौरान स्कूली बच्चों ने देशभक्ति से ओतप्रोत रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम भी पेश किए. इसके बाद उत्कृष्ट कार्य करने वालों को सम्मानित भी किया गया. समारोह में जिला के विधायक, पूर्व मंत्री और प्रशासनिक अधिकारियों सहित कई गणमान्य लोग मौजूद रहे.

Location :

Mandi,Himachal Pradesh

First Published :

April 15, 2025, 13:41 IST

Read Full Article at Source