शादी के बाद दूल्हा-दुल्हन मंदिर गए, दर्शन कर वापस लौट रहे थे, तभी हुआ कुछ ऐसा

1 month ago

 सड़क दुर्घटना में नवविवाहित दंपति की मौत हो गई. (सांकेतिक तस्वीर)

आंध्र प्रदेश : सड़क दुर्घटना में नवविवाहित दंपति की मौत हो गई. (सांकेतिक तस्वीर)

Andhra Pradesh News: आंध्र प्रदेश के नांदयाला जिले में बुधवार सुबह एक कार सड़क किनारे खड़े ट्रक से जा टकराई, जिससे एक न ...अधिक पढ़ें

पीटीआईLast Updated : March 6, 2024, 12:37 ISTEditor picture

नल्लागटला (आंध्र प्रदेश): आंध्र प्रदेश में एक दूल्हा-दुल्हन की शादी हुई. शादी के बाद दोनों अपने परिवार के अन्य सदस्यों के साथ मंदिर में दर्शन करने गए. मगर जब दर्शन करके लौट रहे थे, तभी कुछ ऐसा हुआ, जिसके बाद उनकी दुनिया ही लुट गई. दरअसल, आंध्र प्रदेश के नांदयाला जिले में बुधवार सुबह एक कार सड़क किनारे खड़े ट्रक से जा टकराई, जिससे एक नवविवाहित दंपति सहित एक ही परिवार के पांच सदस्यों की मौत हो गई. पुलिस के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी.

नांदयाला जिले के पुलिस अधीक्षक (एसपी) के. रघुवीर रेड्डी ने बताया कि दूल्हा-दुल्हन अपने परिवार के साथ तिरुपति में एक मंदिर से दर्शन कर लौट रहा थे, तभी बुधवार तड़के सवा पांच बजे नल्लागटला गांव में उनकी गाड़ी का एक्सीडेंट हो गया और वे दुर्घटना का शिकार हो गए.

पुलिस अधीक्षक ने बताया, ‘एक ट्रक चालक ने किसी काम से अपने वाहन को सड़क किनारे खड़ा किया था और जैसे ही वह ट्रक से उतरा तभी पीछे से एक तेज रफ्तार कार ट्रक से टकरा गई. टक्कर इतनी भीषण थी कि कार सवार पांच लोगों की मौके पर ही मौत हो गयी.’ इस घटना की सूचना मिलती ही गांव में सन्नाटा पसर गया. आस-पड़ोस के लोग घटनास्थल के लिए दौड़ पड़े.

शादी के बाद दूल्हा-दुल्हन मंदिर गए, दर्शन कर वापस लौट रहे थे, तभी हुआ कुछ ऐसा... गांव वाले दौड़ पड़े

बताया गया कि दंपति की 29 फरवरी को शादी हुई थी और परिवार सिकंदराबाद के अलवाल इलाके का रहना वाला था. दुर्घटना के बाद पुलिस ने मृतकों में से एक के मोबाइल फोन से उनके रिश्तेदारों को सूचित किया और शवों को स्थानीय अस्पताल भेज दिया गया. अधिकारी ने बताया कि पुलिस मुकदमा दर्ज कर रही है और अन्य कानूनी प्रक्रियाएं जारी हैं.

.

Tags: Andhra Pradesh, Andhra pradesh news, Road accident

FIRST PUBLISHED :

March 6, 2024, 12:37 IST

Read Full Article at Source