Last Updated:January 02, 2026, 10:13 IST
Udaipur News : उदयपुर जिले में एक क्रूर पति की खौफनाक कहानी सामने आई है. इस पति ने शादी के बाद नौ बच्चे पैदा किए. नए साल 2026 के आगाज पर गुस्से में आकर उसने अपनी पत्नी की पीट-पीटकर हत्या कर डाली. वारदात को अंजाम देने के बाद वह परिवार के अन्य सदस्यों के साथ मौके से फरार हो गया. पुलिस उसकी तलाश में जुटी है. फिलहाल उसका कोई सुराग नहीं लग पाया है.
मृतका के शव का आज पोस्टमार्टम करवाया जाएगा.उदयपुर. उदयपुर जिले के गोगुंदा थाना इलाके के उंडीथल गांव में दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है. यहां एक शख्स ने नए साल 2026 के मौके पर अपनी पत्नी की पीट-पीटकर हत्या कर दी. हत्या के बाद वह अपने बच्चों और परिवार के अन्य सदस्यों के साथ फरार हो गया. मृतका के पीहर पक्ष के परिजनों ने अपने दामाद के खिलाफ हत्या का केस दर्ज कराया है. हत्या की इस वारदात में आरोपी के बहनों के शामिल होने का भी आरोप है. हत्या की इस वारदात के बाद पूरे इलाके में सनसनी फैल गई. पुलिस आरोपी की तलाश में जुटी है.
गोगुंदा थाना पुलिस के अनुसार मृतका की पहचान सीता कालबेलिया के रूप में हुई है. वह 9 बच्चों की मां थी. प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि आरोपी पति शैताननाथ ने मामूली विवाद के बाद 1 जनवरी की शाम को सीता के बेरहमी से मारपीट की. इस दौरान उसके बच्चे भी वहीं मौजूद थे. उन्होंने पिता के कहर से मां को बचाने का प्रयास भी किया. लेकिन सफल नहीं हुए. शैताननाथ ने पत्नी को लात घूंसों से इस कदर पीटा की इससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई.
शव को कब्जे में लेकर गोगुंदा अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया गया है
हत्या को अंजाम देने के बाद आरोपी पति और उसके परिवार के लोग मौके से फरार हो गए. हत्या की सूचना मिलते ही गोगुंदा थानाधिकारी पुलिस जाब्ते के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और हालात का जायजा लिया. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर गोगुंदा अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया. वहां आज शव का पोस्टमार्टम करवाया जाएगा. मृतका के पीहर पक्ष के लोगों ने अपने दामाद शैताननाथ और उसकी बहनों पर एकजुट होकर सीता की हत्या करने का आरोप लगाया है.
शैताननाथ रोजाना पत्नी के साथ कलह करता था
परिजनों का कहना है कि सीता के साथ आए दिन मारपीट होती थी. शैताननाथ उसके साथ रोजाना कलह करता था. सीता ने यह बात पीहर के लोगों को बताई थी. इस पर शैताननाथ से कई बार समझाइश भी की गई थी. लेकिन उस पर कोई फर्क नहीं पड़ा. पुलिस ने पीहर पक्ष की रिपोर्ट के आधार पर हत्या का मामला दर्ज कर लिया है. फरार आरोपी तथा उसके परिवार के सदस्यों की तलाश शुरू कर दी गई है. पुलिस पूरे मामले की कई एंगल से जांच कर रही है. मृतका के पीहर पक्ष के लोगों के बयान लिए जा रहे हैं.
About the Author
संदीप राठौड़ ने वर्ष 2000 में भास्कर सुमूह से पत्रकारिता की जयपुर से शुरुआत की. बाद में कोटा और भीलवाड़ा में राजस्थान पत्रिका के रेजीडेंट एडिटर की जिम्मेदारी निभाई. 2017 से News18 के साथ नए सफर की शुरुआत की. वर...और पढ़ें
Location :
Udaipur,Udaipur,Rajasthan
First Published :
January 02, 2026, 10:13 IST

2 hours ago
