'वाह, भारत को गर्व', दोहा में नीरज चोपड़ा का भाला वाला कमाल देख मोदी भी गदगद

5 hours ago

Last Updated:May 17, 2025, 09:24 IST

Neeraj Chopra Doha Diamond League 2025: दोहा डायमंड लीग 2025 में नीरज चोपड़ा ने 90.23 मीटर जैवलीन थ्रो कर नया रिकॉर्ड बनाया है. पीएम मोदी ने उन्हें खूब बधाई दी है.

'वाह, भारत को गर्व', दोहा में नीरज चोपड़ा का भाला वाला कमाल देख मोदी भी गदगद

नीरज चोपड़ा ने जैवलीन थ्रो में रिकॉर्ड बनाया, पीएम मोदी ने बधाई दी.

हाइलाइट्स

नीरज चोपड़ा ने दोहा डायमंड लीग में 90.23 मीटर भाला फेंककर रिकॉर्ड बनाया.पीएम मोदी ने नीरज चोपड़ा की मेहनत और जुनून की सराहना की.नीरज चोपड़ा को सिल्वर मेडल, जर्मनी के वेबर जूलियन को गोल्ड मिला.

Neeraj Chopra Doha Diamond League 2025: भारत के ‘गोल्डन बॉय’ नीरज चोपड़ा ने दोहा डायमंड लीग 2025 में गजब कमाल कर दिया. नीरज चोपड़ा ने जैवलीन थ्रो में नया रिकॉर्ड बनाया और पहली बार 90.23 मीटर दूर भाला फेंककर दुनिया में खलबली मचा दी. उनकी इस सफलता से भारत का बच्चा-बच्चा खुश है. नीरज चोपड़ा के इस रिकॉर्ड से पीएम मोदी भी गदगद नजर आ रहे हैं. पीएम मोदी ने कहा कि भारत को आप पर गर्व है.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक्स पर लिखा, ‘वाह! क्या शानदार उपलब्धि है! दोहा डायमंड लीग 2025 में 90 मीटर का आंकड़ा पार करने और अपना सर्वश्रेष्ठ थ्रो हासिल करने के लिए नीरज चोपड़ा को बहुत-बहुत बधाई. यह उनकी कड़ी मेहनत, अनुशासन और जुनून का ही नतीजा है. पूरा भारत खुश है और गर्व कर रहा है.’

A spectacular feat! Congratulations to Neeraj Chopra for breaching the 90 m mark at Doha Diamond League 2025 and achieving his personal best throw. This is the outcome of his relentless dedication, discipline and passion. India is elated and proud. @Neeraj_chopra1 pic.twitter.com/n33Zw4ZfIt

— Narendra Modi (@narendramodi) May 17, 2025

भारत के ‘गोल्डन बॉय’ नीरज चोपड़ा ने शुक्रवार को दोहा डायमंड लीग में पहली बार 90 मीटर के पार भाला फेंककर इतिहास रच दिया. उन्होंने फाइनल में अपने तीसरे प्रयास में 90.23 मीटर भाला फेंककर अपना पर्सनल बेस्ट बनाया. इससे पहले उनका सर्वश्रेष्ठ थ्रो 89.94 मीटर था, जो उन्होंने 30 जून 2022 को स्टॉकहोम डायमंड लीग में फेंका था. बेस्ट थ्रो के बावजूद नीरज चोपड़ा को सिल्वर मेडल से संतोष करना पड़ा. जर्मनी के वेबर जूलियन ने 91.06 मीटर के साथ गोल्ड मेडल अपने नाम किया. नीरज छह में से पांचवें थ्रो तक नंबर एक पर थे, लेकिन छठे और आखिरी थ्रो में जूलियन उनसे आगे निकल गए.

कैसे झूम उठा मैदान

90 मीटर की दूरी केवल एक आंकड़ा नहीं थी, बल्कि नीरज चोपड़ा के लिए यह एक चुनौती बन चुकी थी. वह कई बार इस आंकड़े के बेहद करीब पहुंचे थे, लेकिन हर बार 88 या 89 मीटर तक सीमित रह गए. नीरज चोपड़ा ने जब तीसरे प्रयास में यह ऐतिहासिक थ्रो किया, तो पूरा मैदान झूम उठा. इस प्रदर्शन में उनके नए कोच जान जेलेज्नी की भूमिका भी अहम मानी जा रही है. उन्होंने हाल ही में जर्मन कोच डॉ. क्लॉस बार्टोनिएट्ज को हटाकर तीन बार के ओलंपिक स्वर्ण पदक विजेता जेलेज्नी (चेक गणराज्य) को अपना कोच बनाया था.

किस क्लब में शामिल हुए नीरज

इस थ्रो के साथ नीरज अब 90 मीटर क्लब में शामिल हो गए हैं, जिसमें ओलंपिक स्वर्ण पदक विजेता पाकिस्तान के अर्शद नदीम जैसे खिलाड़ी पहले से मौजूद हैं. यह उपलब्धि नीरज के लिए सिर्फ एक रिकॉर्ड नहीं, बल्कि व्यक्तिगत रूप से भी एक बहुत बड़ी जीत है. दोहा में यह नीरज का इस सीजन का पहला बड़ा मुकाबला था, जहां उनका सामना दो बार के वर्ल्ड चैंपियन और 2024 ओलंपिक कांस्य पदक विजेता ग्रेनेडा के पीटर्स एंडरसन, चेकिया के याकुब वाडलेजच (2024 के दोहा विजेता), जर्मनी के वेबर जूलियन और मैक्स डेह्निंग, केन्या के जूलियस येगो और जापान के रोडरिक जेंकी डीन जैसे दिग्गजों से हुआ.

authorimg

Shankar Pandit

Shankar Pandit has more than 10 years of experience in journalism. Before News18 (Network18 Group), he had worked with Hindustan times (Live Hindustan), NDTV, India News Aand Scoop Whoop. Currently he handle ho...और पढ़ें

Shankar Pandit has more than 10 years of experience in journalism. Before News18 (Network18 Group), he had worked with Hindustan times (Live Hindustan), NDTV, India News Aand Scoop Whoop. Currently he handle ho...

और पढ़ें

भारत पाकिस्तान की ताज़ा खबरें News18 India पर देखें

Location :

Delhi,Delhi,Delhi

homenation

'वाह, भारत को गर्व', दोहा में नीरज चोपड़ा का भाला वाला कमाल देख मोदी भी गदगद

Read Full Article at Source