
रूस के सेंट पीटर्सबर्ग शहर के नेवस्की इलाके के सबसे बड़े बाजार प्रावोबेरेज्नी मार्केट में बुधवार शाम को भयानक आग लग गई। इस हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो गई और एक गंभीर रूप से घायल हो गया।
आग लगते ही कई जोरदार धमाके हुए, जिससे वहां मौजूद हजारों लोग भागने लगे। बाजार से काला धुआं दूर तक दिखाई देने लगा।
रूस के आपातकालीन मंत्रालय के अनुसार, आग ने करीब 1500 वर्ग मीटर क्षेत्र को अपनी चपेट में ले लिया और इमारत का बड़ा हिस्सा जलकर राख हो गया। दमकल कर्मियों ने काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया।
मलबे के नीचे से एक व्यक्ति का शव बरामद हुआ है। एक अन्य व्यक्ति के दोनों पैर में फ्रैक्चर होने से उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया। अधिकारियों का कहना है कि बाजार में रखी कुछ जल्दी जलने वाली चीजों की वजह से आग तेजी से भड़की।
आग बुझाने के लिए करीब 100 दमकलकर्मी और 26 गाड़ियां मौके पर पहुंचीं। हवा में खतरनाक केमिकल की जांच के लिए मोबाइल लैब भी तैनात की गई।
बाजार का फायर अलार्म सिस्टम काम क्यों नहीं किया, इस सवाल पर जांच समिति ने सुरक्षा मानकों की अनदेखी का आपराधिक मामला दर्ज कर लिया है।
नेवस्की बाजार सेंट पीटर्सबर्ग का सबसे व्यस्त बाजार है, जहां रोजाना हजारों लोग खरीदारी करने आते हैं। आग लगने के सही कारणों की जांच जारी है।
अंतरराष्ट्रीय मामलों से जुड़ी अन्य बड़ी खबरें...
रूस की जमीन कब्जाने की फिराक में चीन: व्लादिवोस्तोक और अमुर इलाके पर ड्रैगन की नजर; 150 साल पहले मजबूरी में छोड़ने पड़े थे

रूस के साइबेरियाई इलाके व्लादिवोस्तोक और अमूर ओब्लास्ट के एक आईलैंड पर चीन की नजर है। रिपोर्ट्स के मुताबिक वह इन दोनों इलाकों पर अपना कब्जा जमाने के लिए दावा मजबूत करने की कोशिश कर रहा है। पूरी खबर पढ़ें...
₹9 करोड़ में मिलेगी अमेरिकी नागरिकता: ट्रम्प गोल्ड कार्ड आज से लागू, प्लैटिनम कार्ड जल्द शुरू होगा; अमेरिकी राष्ट्रपति बोले- सरकारी खजाना बढ़ेगा

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने गुरुवार को 'ट्रम्प गोल्ड कार्ड' के लिए अप्लाई प्रोसेस शुरू करने का ऐलान किया। इसके लिए आवेदक आज से आवेदन कर सकते हैं।
कार्ड की कीमत 1 मिलियन डॉलर (करीब 8.97 करोड़ रुपए) है। हालांकि कंपनियों को कार्ड के लिए 2 मिलियन डॉलर देना होगा। पूरी खबर पढ़ें...

1 day ago
