वक्‍फ संशोधन कानून: किस कुर्बानी की बात कर रहे मौलाना महमूद मदनी?

4 weeks ago

Last Updated:April 14, 2025, 11:43 IST

Maulana Mahmood Madani: वक्‍फ संशोधन कानून पर देश के विभिन्‍न हिस्‍सों में विरोध चल रहा है. पश्चिम बंगाल का मुर्शिदाबाद सबसे ज्‍यादा प्रभावित हुआ है. विरोध प्रदर्शन के हिंसक होने से कुछ दिनों से वहां की हालत बे...और पढ़ें

 किस कुर्बानी की बात कर रहे मौलाना महमूद मदनी?

जमीयत के चीफ महमूद मदनी के कुर्बानी वाले बयान की हर तरफ चर्चा हो रही है. (फोटो: पीटीआई)

हाइलाइट्स

जमीयत उलेमा-ए-हिन्‍द के प्रमुख मौलाना महमूद मदनी का बयान चर्चा मेंमहमूद मदनी ने कहा- कुर्बानी के लिए हम हैं तैयार, लड़ाई जारी रहेगी वक्‍फ संशोधन कानून को लेकर मुर्शिदाबाद में हिंसा के बीच आया बयान

नई दिल्‍ली. संसद से पास होने और राष्‍ट्रपति की मंजूरी मिलने के बाद वक्‍फ संशोधन बिल अब वक्‍फ संशोधन कानून बन चुका है. इसको अमल में लाने को लेकर गजट नोटिफिकेशन भी जारी किया जा चुका है. इसके बाद से वक्‍फ संशोधन कानून को लेकर देश के अलग-अलग हिस्‍सों में विरोध प्रदर्शन हो रहे हैं. पश्चिम बंगाल सबसे ज्‍यादा प्रभावित हुआ है. मुख्‍यमंत्री ममता बनर्जी कह चुकी हैं कि वह बंगाल में इस कानून को लागू नहीं होने देंगी. दूसरी तरफ, वक्‍फ कानून में किए गए संशोधन को लेकर सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर की गई है. शीर्ष अदालत आनेवाले समय में वक्‍फ संशोधन कानून से जुड़ी याचिकाओं पर सुनवाई करेगी. इस बीच, जमीयत उलेमा-ए हिन्‍द के सरवरा मौलना महमूद मदनी ने वक्‍फ संशोधन कानून पर कहा कि वह कुर्बानी देने के लिए भी तैयार हैं.

मौलाना महमूद मदनी का कुर्बानी वाला बयान ऐसे समय में सामने आया है, जब वक्‍फ संशोधन कानून के नाम पर विरोध प्रदर्शन हो रहे हैं. पश्चिम बंगाल का मुर्शिदाबाद हिंसा की आग में झुलस रहा है. लोग डर के साये में जी रहे हैं. वहीं, पलायन की खबरें भी सामने आई हैं. पश्चिम बंगाल पुलिस से जब मामला नहीं संभला तो बॉर्डर सिक्‍योरिटी फोर्स (BSF) को मोर्चे पर लगाना पड़ा, ताकि उपद्रवियों पर नकेल कसी जा सके और स्‍थानीय लोगों में सुरक्षा की भावना बढ़ाई जा सके. ऐसे कठिन समय में जमीय के प्रमुख मदनी का बयान माहौल को और भी खराब करने की क्षमता रखता है. एक तरफ जहां शांति बनाए रखने की अपील की जा रही है, वहीं दूसरी तरफ एक जिम्‍मेदार पद पर बैठे एक जिम्‍मेदार व्‍यक्ति से इस तरह के बयान की अपेक्षा शायद ही किसी ने की हो.

जान लीजिए मदनी ने क्‍या कहा
वक्फ संशोधन कानून देशभर में लागू हो चुका है. कुछ क्षेत्रों में विरोध-प्रदर्शन भी हो रहे हैं. कई संगठन और राजनीतिक दल संशोधित कानून का विरोध कर रहे हैं. इस बीच, जमीयत नेता के बयान ने हलचल बढ़ा दी. जमीयत उलेमा-ए-हिन्‍द के प्रमुख महमूद मदनी ने कहा, ‘यह वक्फ का मुद्दा नहीं, बल्कि राजनीति से जुड़ा है. यह कानून देश, समाज या मुसलमानों के लिए सही नहीं है.’ मदनी आगे कहते हैं कि इसके लिए हम कु्र्बानी भी देने को तैयार हैं. मदनी यहीं नहीं रुके. उन्‍होंने अपने विरोध पर आगे कहा कि हमारी लड़ाई जारी रहेगी और खत्म नहीं होगी. चाहे इसके लिए जो भी कुर्बानी देनी पड़े. अगर सब्र भी करना पड़ा तो वो भी करेंगे. उनका यह बयान ऐसे समय में अया है जब पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद में इसके खिलाफ प्रदर्शन के दौरान जमकर बवाल हुआ. हिंसा में कुछ लोग मारे भी गए.

Location :

New Delhi,Delhi

First Published :

April 14, 2025, 11:43 IST

homenation

वक्‍फ संशोधन कानून: किस कुर्बानी की बात कर रहे मौलाना महमूद मदनी?

Read Full Article at Source