लोग किस तरह की सरकार चाहते हैं? PM मोदी ने बताया ब‍िहार में जीत का फॉर्मूला

2 hours ago

Last Updated:November 17, 2025, 22:52 IST

PM Modi Bihar Chunav: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रामनाथ गोयनका व्याख्यान में बिहार चुनाव में एनडीए की जीत को विकास और कल्याण की प्रतिबद्धता का परिणाम बताया और विपक्षी दलों पर तंज कसा. बिहार चुनाव में बीजेपी और जदयू वाली एनडीए ने 200 से ज्यादा सीटों पर जीत हासिल की, जबकि महागठबंधन सिर्फ 35 सीटों पर सिमट गया.

लोग किस तरह की सरकार चाहते हैं? PM मोदी ने बताया ब‍िहार में जीत का फॉर्मूलापीएम मोदी ने कहा कि जनता सिर्फ विकास चाहती है.

नई दिल्ली. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने सोमवार को कहा कि बिहार चुनाव के नतीजों ने यह सबक सिखाया है कि सरकार से लोगों की आकांक्षाएं बहुत अधिक हैं और वे अच्छी नीयत वाले राजनीतिक दलों पर भरोसा करते हैं.पीएम मोदी ने छठा रामनाथ गोयनका व्याख्यान देते हुए कहा कि चाहे केंद्र सरकार हो या क्षेत्रीय दलों के नेतृत्व वाली राज्य सरकारें, उनका प्राथमिक ध्यान विकास पर होना चाहिए. पीएम मोदी ने कहा, “बिहार चुनाव के नतीजों ने एक बार फिर भारत के लोगों की ऊंची आकांक्षाओं और महत्वाकांक्षाओं को लेकर एक सबक सिखाया है. भारत के लोग आज उन राजनीतिक दलों पर भरोसा करते हैं जिनकी नीयत अच्छी है और जो लोगों की आकांक्षाओं को पूरा करते हैं एवं विकास को प्राथमिकता देते हैं.”

उन्होंने कहा, “मैं राज्य सरकारों को निवेश आकर्षित करके और विकास को बढ़ावा देकर स्वस्थ प्रतिस्पर्धा की भावना को बढ़ावा देने के लिए दृढ़तापूर्वक प्रोत्साहित करता हूं. व्यापार को आसान बनाने के लिए प्रतियोगिताओं का आयोजन इस दिशा में एक बड़ा कदम हो सकता है.” पीएम मोदी ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) चुनाव इसलिए जीतती है क्योंकि वह चौबीस घंटे लोगों के विकास और कल्याण के लिए प्रतिबद्ध है. उन्होंने कहा कि व्यक्ति को लोगों के कल्याण के लिये हमेशा भावनात्मक रूप से काम करना चाहिए, न कि चुनाव को ध्यान में रखकर.

पीएम मोदी ने कहा कि दुनिया भारत के विकास मॉडल को “उम्मीद के मॉडल” के रूप में देख रही है. उन्होंने कहा, “वैश्विक अस्थिरताओं के बावजूद हमारा सकल घरेलू उत्पाद (जीडीपी) लगभग सात प्रतिशत की दर से बढ़ रहा है. भारत न केवल एक उभरता हुआ बाजार है, बल्कि एक उभरता हुआ मॉडल भी है.” पीएम मोदी ने कहा कि भारत एक विकसित राष्ट्र बनने के लिए आतुर है, वैश्विक चुनौतियों के बावजूद यह तेजी से विकास कर रहा है.

इससे पहले, पीएम मोदी ने रामनाथ गोयनका को लेकर अपनी राय जाहिर की. उन्होंने कहा, “आज हम सब एक ऐसी विभूति के सम्मान में यहां आए हैं, जिन्होंने भारतीय लोकतंत्र में पत्रकारिता, अभिव्यक्ति और जन-आंदोलन की शक्ति को नई ऊंचाई दी है. रामनाथ जी ने एक विजनरी के रूप में, एक Institutional build-up के रूप में, नेशनलिस्ट के रूप में, और एक मीडिया लीडर के रूप में इंडियन एक्सप्रेस ग्रुप को सिर्फ एक अखबार नहीं, बल्कि एक मिशन के रूप में भारत के लोगों के बीच स्थापित किया.”

पीएम मोदी ने कहा, “रामनाथ जी ने हमेशा सत्य का साथ दिया. हमेशा कर्तव्य को सर्वोपरि रखा. उनके बारे में कहा जाता था कि वे बहुत अधीर थे, और अधीरता नेगेटिव सेंस में नहीं, बल्कि पॉजिटिव सेंस में. वो अधीरता, जो परिवर्तन के लिए परिश्रम की पराकाष्ठा कराती है… वो अधीरता, जो ठहरे हुए पानी में भी हलचल पैदा कर देती है. ठीक वैसे ही आज का भारत विकसित होने के लिए अधीर है. भारत आत्मनिर्भर होने के लिए अधीर है.”

Rakesh Ranjan Kumar

राकेश रंजन कुमार को डिजिटल पत्रकारिता में 10 साल से अधिक का अनुभव है. न्यूज़18 के साथ जुड़ने से पहले उन्होंने लाइव हिन्दुस्तान, दैनिक जागरण, ज़ी न्यूज़, जनसत्ता और दैनिक भास्कर में काम किया है. वर्तमान में वह h...और पढ़ें

राकेश रंजन कुमार को डिजिटल पत्रकारिता में 10 साल से अधिक का अनुभव है. न्यूज़18 के साथ जुड़ने से पहले उन्होंने लाइव हिन्दुस्तान, दैनिक जागरण, ज़ी न्यूज़, जनसत्ता और दैनिक भास्कर में काम किया है. वर्तमान में वह h...

और पढ़ें

न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।

Location :

New Delhi,Delhi

First Published :

November 17, 2025, 21:56 IST

homenation

लोग किस तरह की सरकार चाहते हैं? PM मोदी ने बताया ब‍िहार में जीत का फॉर्मूला

Read Full Article at Source