लोकसभा चुनाव के लिए BJP ने कसी कमर, गठबंधन के पेंच में फंसी कांग्रेस

1 month ago

लोकसभा चुनाव 2024 के लिए बीजेपी तैयार. (फाइल फोटो)

लोकसभा चुनाव 2024 के लिए बीजेपी तैयार. (फाइल फोटो)

नई दिल्ली. बीजेपी ने लोकसभा चुनाव की कमर कस ली है और पीएम ताबड़तोड़ रैलियां भी कर रहे हैं. बीजेपी एकदम चुनावी मोड में आ गई है और उम्मीदवारों की पहली सूची जारी भी कर दी है लेकिन कांग्रेस अब तक केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक भी नहीं कर सकी है. ये बैठक 7 मार्च को होने वाली है, उसके पीछे बड़ी वजह कई राज्यों में गठबंधन की पेंच न सुलझा पाना है..

पश्चिम बंगालः 42 सांसदों वाले सूबे में कांग्रेस ममता की ममता का इंतजार कर रही है. ममता ने खुलेआम एलान कर दिया की कांग्रेस को उसकी दो सिटिंग सीट के अलावा तीसरी सीट नहीं मिलेगी. कांग्रेस कम से कम 5 सीटें चाहती है. हालांकि कांग्रेस को राज्य इकाई में ही ममता को साथ जाने की संभावना का विरोध हो रहा है और ये उसके चेहरे अधीर रंजन चौधरी ही कर रहे हैं. अधीर किसी भी सूरत में ममता के साथ नहीं जाना चाहते, उधर खरगे ममता से गठबंधन की बात कर रहे हैं. अधीर इस बातचीत से इतने नाराज़ है की गठबंधन की सूरत में वो बगावत कर सकते हैं और अप्रत्याशित कदम उठा सकते हैं.

जम्मू कश्मीरः जम्मू कश्मीर और लद्दाख को मिलाकर कुल 6 सीटें हैं. नेशनल कांफ्रेंस किसी भी सूरत के 3 से कम पर राजी नहीं है. ये तीनों सीटें घाटी की हो लडना चाहती है अब्दुल्ला की पार्टी. उधर कांग्रेस और पीडीपी भी घाटी में अपना दावा नहीं छोड़ना चाहती. यही वजह है की समझौता रुका हुआ है. कांग्रेस ने पहल करते हुए अनंतनाग सीट जो मुफ्ती परिवार की परंपरागत सीट मानी जाती है उसे महबूबा को देकर और घाटी की बाकी दो सीटें नेशनल कांफ्रेंस को देने को तैयार हुई है. एनसी को उधमपुर सीट देकर खुद जम्मू और लद्दाख लड़ने की भी तैयार है लेकिन बात नहीं बन रही.

बिहारः आरजेडी 26 से 28 सीटें मांग रही है और कांग्रेस पहले 7 या 8 पर तैयार थी लेकिन नीतीश के जाने के बाद दावा 10 सीटों पर कर रही है. पिछली बार कांग्रेस 9 पर लड़े थे और एक जीते थे जबकि आरजेडी ने एक भी सीट नहीं जीती थी. संभावित बंटवारे ने लेफ्ट 2 और माले 2 सीटें पा सकती है. फिलहाल कांग्रेस दहाई सीटें चाह रही जबकि आरजेडी इसे 8 सीटें देने को राजी हैं. लेफ्ट भी ज्यादा सीटें चाहती है लिहाजा बात फंसी हुई है.

झारखंडः झारखंड में कांग्रेस 9 सीटें चाहती है जिसमे पिछली बार मरांडी के खाते की 2 सीटें भी जोड़कर इस बार 9 सीटें मांग रही है. जेएमएम भी 6 सीटें मांग रही है जिसमें अपने कोटे की 4 और 2 सीटें मरांडी वाली भी, जो कांग्रेस देने को तैयार नहीं. सीटें कम मिलने की एवज में जेएमएम पश्चिम बंगाल में और ओडिशा में भी कांग्रेस से सीटें मांग रही है.यहां भी पेंच फंसा हुआ है.आरजेडी भी 1 सीट मांग रही है जिसको देने पर सहमति है.मरांडी की सीटें कांग्रेस और जेएमएम के बीच मुश्किल का सबब बनी हुई हैं.

हालांकि कांग्रेस दावा कर रही है की जल्दी ही पेंच सुलझा लिया जाएगा.

.

Tags: 2024 Loksabha Election, Jammu Kashmir Congress, Jharkhand BJP

FIRST PUBLISHED :

March 6, 2024, 15:17 IST

Read Full Article at Source