Last Updated:December 20, 2025, 17:22 IST
Telangana Tribal Woman: पुरुसाला लिंगम्मा ने बंधुआ मजदूर से अमरागिरि गांव की सरपंच बनकर लोकतंत्र की ताकत दिखाई है. चेंचू जनजाति की लिंगम्मा ने भाई को हराकर जीत हासिल की और गांव के विकास का संकल्प लिया. लिंगम्मा ने कहा कि वह गांव में सड़क, पानी और बिजली जैसी सुविधाएं बेहतर करना चाहती हैं.
तेलंगाना ग्राम पंचायत चुनाव में पुरुसाला लिंगम्मा ने जीत हासिल की है.हैदराबाद. बंधुआ मजदूर से गांव की सरपंच बनने तक का पुरुसाला लिंगम्मा का सफर लोकतंत्र की असली ताकत दिखाता है. नागरकुरनूल जिले की चेंचू जनजाति की महिला लिंगम्मा हाल ही में तेलंगाना के ग्राम पंचायत चुनाव में अमरागिरि गांव की सरपंच चुनी गईं. करीब 40 साल की निरक्षर लिंगम्मा बचपन से कई सालों तक जिले के नल्लामाला जंगलों में बंधुआ मजदूरी करती थीं और कुछ साल पहले सरकारी अधिकारियों ने उन्हें बंधुआ मजदूरी से आजाद कराया था.
लिंगम्मा ने बताया कि वह और उनके परिवार के लोग बंधुआ मजदूर के तौर पर मछली पकड़ने जाते थे. उनके माता-पिता भी यही काम करते थे. उन्होंने कहा, ‘हमें यह भी नहीं पता था कि हम पर कितना कर्ज है. वे हमें जाल देते थे और मछली पकड़ने भेजते थे. उन दिनों हमारे पास खाने के लिए भी कुछ नहीं होता था.’ लिंगम्मा ने बताया कि उनके गांव की आबादी करीब 300 है और यह सीट स्थानीय निकाय चुनाव में अनुसूचित जनजाति के लिए आरक्षित थी. गांव के लोगों और अधिकारियों ने उन्हें चुनाव लड़ने के लिए प्रेरित किया क्योंकि उन्होंने गांव के कल्याण के लिए काम किया था.
हालांकि, उन्हें अपने ही छोटे भाई से मुकाबला करना पड़ा. रिश्तेदारों के बीच हुए इस मुकाबले में लिंगम्मा ने जीत हासिल की. उन्होंने बताया कि इस चुनाव में कोई और उम्मीदवार नहीं था. लिंगम्मा ने यह भी बताया कि उन्होंने अपनी बेटी को पढ़ाया, जो अब आंगनवाड़ी टीचर है. लिंगम्मा ने कहा कि वह गांव में सड़क, पानी और बिजली जैसी सुविधाएं बेहतर करना चाहती हैं. तेलंगाना में ग्राम पंचायत चुनाव 11, 14 और 17 दिसंबर को तीन चरणों में हुए थे.
About the Author
राकेश रंजन कुमार को डिजिटल पत्रकारिता में 10 साल से अधिक का अनुभव है. न्यूज़18 के साथ जुड़ने से पहले उन्होंने लाइव हिन्दुस्तान, दैनिक जागरण, ज़ी न्यूज़, जनसत्ता और दैनिक भास्कर में काम किया है. वर्तमान में वह h...और पढ़ें
Location :
Hyderabad,Telangana
First Published :
December 20, 2025, 17:16 IST

6 hours ago
