Last Updated:July 24, 2025, 11:33 IST
Bullet Train-अहमदाबाद-मुंबई बुलेट ट्रेन का गुजरात हिस्सा दिसंबर 2027 तक और पूरा कॉरिडोर दिसंबर 2029 तक तैयार होगा. परियोजना की लागत 1.1 लाख करोड़ रुपये है.

हाइलाइट्स
दिसंबर 2029 तक तैयार हो जाएगा ट्रैकइसके बाद ट्रेन होगी शुरूतेजी से चल रहा है कामनई दिल्ली. बुलेट ट्रेन को लेकर देश के लोगों को इंतजार है, कब तक तैयार होगी, कब से चलेगी, कितना का हो चुका है, इस तरह के तमाम सवाल लोगों के जेहन में आ रहे हैं. तो अब इंतजार खत्म होने वाला है. केन्द्र सरकार के अनुसार प्रोजेक्ट के दिसंबर 2029 तक तैयार होने की उम्मीद है. इसके बाद ट्रैक पर बुलेट दौड़ने लगेगी.
केंद्र सरकार ने बताया कि अहमदाबाद-मुंबई बुलेट ट्रेन परियोजना का गुजरात हिस्सा दिसंबर 2027 तक पूरा हो जाएगा. यह जानकारी लोकसभा में रेल मंत्रालय ने एक लिखित जवाब में दी. यह जानकारी महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस के उस बयान के बाद दी गयी है, जिसमें उन्होंने कहा था कि यह गलियारा 2028 तक शुरू हो सकता है. हालांकि, जमीन अधिग्रहण और पर्यावरण मंजूरी में देरी के कारण प्रोजक्ट लेट हुआ है.
रेल मंत्रालय ने बताया कि यह प्रोजेक्ट काफी चैलेंजिंग है. सिविल कार्य, ट्रैक बिछाने, सिग्नलिंग, बिजली और ट्रेन सेट की आपूर्ति जैसे काम पूरे होने के बाद ही अंतिम समयसीमा तय हो सकेगी. अब तक 78,839 करोड़ रुपये खर्च हो चुके हैं. 28 टेंडर पैकेज में से दो अभी भी बाकी हैं.
यह काम हो चुका है पूरा
परियोजना में 392 किमी पिलर निर्माण, 329 किमी गर्डर कास्टिंग और 308 किमी गर्डर लॉन्चिंग का काम पूरा हो चुका है. इसके अलावा, 21 किमी लंबी समुद्र के नीचे सुरंग का निर्माण भी शुरू हो गया है.
प्रोजेक्ट में देरी की वजह
प्रोजेक्ट में देरी का मुख्य कारण महाराष्ट्र में जमीन अधिग्रहण और जंगल मंजूरी में रुकावटें हैं. वहीं गुजरात सेक्शन में भी कुछ काम पीछे चल रहा है. जिसकी वजह से कुल लागत में काफी इजाफा हुआ है.
बुलेट ट्रेन पर एक नजर
508 किलोमीटर लंबा यह बुलेट ट्रेन कॉरिडोर में 12 स्टेशन बन रहे हैा. इसका शिलान्यास सितंबर 2017 में हुआ था. यह परियोजना जापान सरकार के तकनीकी और वित्तीय सहयोग से बन रही है. रेल मंत्रालय के अनुसार गुजरात के वापी-साबरमती खंड को दिसंबर 2027 तक पूरा करने का लक्ष्य है, जबकि महाराष्ट्र से साबरमती तक का पूरा कॉरिडोर दिसंबर 2029 तक तैयार हो जाएगा. प्रोजेक्ट की अनुमानित लागत 1.1 लाख करोड़ रुपये है, जिसमें जापान अंतरराष्ट्रीय सहयोग एजेंसी ( जेआईसीए) 81% हिस्सा दे रही है. बाकी 19% रेलवे (50%) और गुजरात-महाराष्ट्र सरकारें (50%) मिलकर वहन कर रही हैं.
प्रोजेक्ट की खासियत
बुलेट ट्रेन मुंबई और अहमदाबाद के बीच की दूरी को महज 2-3 घंटे में पूरी करेगी. अभी इस दूरी को तय करने में 7-8 घंटे लगते हैं. इससे व्यापार, पर्यटन और रोजगार के नए अवसर खुलेंगे. रेल मंत्रालय और नेशनल हाई-स्पीड रेल कॉरपोरेशन लिमिटेड इस प्रोजेक्ट को समय पर पूरा करने के लिए दिन-रात काम कर रहे हैं.
Location :
Ahmadabad,Gujarat