लूथरा ब्रदर्स का अमित गुप्ता कनेक्शन, 3 साल पहले बही थी खून की नदियां

1 hour ago

Last Updated:December 11, 2025, 07:15 IST

गोवा नाइट क्लब में गिरफ्तार छठा शख्स अजय गुप्ता कौन है? क्या लूथरा ब्रदर्स के गैंगस्टर से तार जुड़े हैं? कौन है दिल्ली की नामी बिल्डर अमित गुप्ता, जिसकी दो साल पहले गोगी गैंग ने बुराड़ी में हत्या कर दी थी? अमित गुप्ता का भाई अजय गुप्ता क्या भाई का पैसा लूथरा ब्रदर्स को दे रहा था? अब दिल्ली पुलिस और गोवा पुलिस यह जांच कर रही है कि क्या किसी गैंगस्टर का पैसा अर्पोरा में बर्च बाय रोमियो लेन नाइटक्लब में लगा है?

लूथरा ब्रदर्स का अमित गुप्ता कनेक्शन, 3 साल पहले बही थी खून की नदियांगोवा नाइट क्लब का एक मालिक गिरफ्तार

नई दिल्ली. गोवा नाइट क्लब अग्निकांड मामले की जांच में अब एक नया एंगल निकलकर सामने आया है. बुधवार को इस मामले में गोवा पुलिस ने लूथरा ब्रदर्स का एक स्लीपिंग पार्टनर अजय गुप्ता को गिरफ्तार किया है. अमित गुप्ता भी गौरव लूथरा और सौरभ लूथरा की तरह क्लब का मालिक है. बता दें कि अजय गुप्ता दिल्ली के नामी बिल्डर रहे अमित गुप्ता का भाई है. अमित गुप्ता की दो साल पहले दिल्ली के बुराड़ी इलाके में दिनदहाड़े गोगी गैंग ने हत्या कर दी थी. कहा जा रहा है कि अमित गुप्ता का पैसा उसका भाई अजय गुप्ता लूथरा ब्रदर्स के क्लब में लगा रखा है. अब दिल्ली पुलिस जांच कर रही है कि अमित गुप्ता का भाई लूथरा ब्रदर्स के नाइट क्लब चेन में पैसा किसी गैंगस्टर के दबाव में लगाया या फिर पार्टनर के तौर पर? लेकिन दो साल पहले बुराड़ी में जिस तरह से खून की नदियां बही थी और गोगी गैंग का दीपक बॉक्सर ने बिल्डर अमित गुप्ता को लेकर जो बातें कही थी, उसने जांच की दिशा मोड़ दिया है.

बता दें कि 23 अगस्त 2022 को उत्तरी दिल्ली के बुराड़ी इलाके में फिल्मी अंदाज में बाइक सवार दो बदमाशों ने बिल्डर अमित गुप्ता पर ताबड़तोड़ गोलियां चलाकर हत्या कर थी. बुराड़ी के संत नगर मेन रोड पर हुए हमले में अमित गुप्ता को कई गोली लगी थी. गुप्ता को इलाज के लिए मैक्स अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उनका ऑपरेशन हुआ. कई दिनों तक हालत में सुधार नहीं होने पर गंगा राम अस्पताल में रेफर कर दिया गया था. जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया.

प्रेमी संग मिलकर पत्नी ने पति की हत्या की.

लूथरा ब्रदर्स का अमित गुप्ता कनेक्शन

दिल्ली पुलिस को कई दिनों तक कोई सुराग हाथ नहीं लगा था. लेकिन बाद में सोशल मीडिया पर कुख्यात गोगी गिरोह का सदस्य गैंगस्टर दीपक बॉक्सर ने अमित गुप्ता की हत्या की जिम्मेदारी ली. जांच के दौरान दिल्ली पुलिस ने कहा था कि अमित गुप्ता की हत्या प्रथम दृष्टया जबरन वसूली और हत्या का मामला है. लेकिन गोगी गैंग के दीपक बॉक्सर ने फेसबुक पर एक पोस्ट लिखकर दावा किया कि गुप्ता की हत्या उसने की थी और हत्या का मकसद जबरन वसूली बिल्कुल नहीं था, बल्कि बदला लेना था. बॉक्सर ने यह दावा किया कि मृतक अमित गुप्ता गोगी गैंग के जानी दुश्मन टिल्लू ताजपुरिया गैंग से जुड़ा था और उस गैंग का फाइनेंसर था. इसी सिलसिले में उसकी हत्या की गई.

पुलिस की जांच गोगी गैंग और टिल्लू ताजपुरिया गैंग पर

बॉक्सर ने सोशल मीडिया के उसी पोस्ट में दावा किया था कि गोगी गैंग के मुख्य सदस्य कुलदीप उर्फ फज्जा, जिसका एनकाउंटर स्पेशल सेल ने किया था, को भी अमित गुप्ता ने ही जानकारी दी थी. दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने साल 2023 में एक टीम बनाकर मैक्सिको से गैंगस्टर दीपक बॉक्सर को गिरफ्तार किया था. बता दें कि कुछ साल पहले दिल्ली के रोहिणी कोर्ट में गैंगस्टर जितेंद्र गोगी की हत्या के बाद दीपक बॉक्सर गोगी गिरोह का नेतृत्व कर रहा था. गन्नौर निवासी बॉक्सर पर 3 लाख रुपये का इनाम था.

अजय गुप्ता, लूथरा ब्रदर्स का स्लीपिंग पार्टनर या कुछ और?

लेकिन गोवा के अरपोरा में रोमियो लेन शैक में लगी आग में 25 लोगों की मौत होने के बाद लूथरा ब्रदर्स के देश से भागने के पबाद गैंगस्टर की एंट्री हो गई है. अब सवाल उठ रहे हैं कि लूथरा ब्रदर्स के क्लब में किसका पैसा लगा है? लूथरा ब्रदर्स की गिरफ्तारी के लिए सीबीआई और इंटरपोल की मदद ली ज रही है. लूथरा ब्रदर्स के खिलाफ ब्लू कॉर्नर नोटिस जारी किया गया है. वहीं विदेश मंत्रालय दोनों के पासपोर्ट को रद्द करने की भी प्रक्रिया शुरू कर दी है. लूथरा ब्रदर्स के देश से भागने पर उठे सवालों पर डीआईजी वर्षा शर्मा ने साफ कहा है कि जल्द ही दोनों की गिरफ्तार कर देश लाया जाएगा.

अब तक कितनी गिरफ्तारी

अजय गुप्ता को सौरभ लूथरा और गौरव लूथरा का साझेदार बताया जा रहा है. 6 दिसंबर को लगी आग में 25 लोगों की मौत हो गई थी, जबकि 50 से अधिक लोग घायल हुए थे. इस मामले में अब तक पुलिस ने 6 लोगों को गिरफ्तार कर चुकी है. इनमें नाइटक्लब के चीफ जनरल मैनेजर राजीव मोडक, जनरल मैनेजर विवेक सिंह, बार मैनेजर राजीव सिंघानिया, गेट मैनेजर रियांशु ठाकुर, भरत कोहली और अजय गुप्ता शामिल हैं. अजय गुप्ता दिल्ली के कारोबारी हैं और GS Hospitality Arpora LLP के चार सह मालिकों में से एक हैं. यही कंपनी उत्तरी गोवा के अर्पोरा में बर्च बाय रोमियो लेन नाइटक्लब का संचालन करती है, जो दिल्ली के लोकप्रिय रोमियो लेन ब्रांड से जुड़ा हुआ है. यह क्लब बार, रेस्टोरेंट और पार्टी वेन्यू के रूप में जाना जाता था.

दिल्ली पुलिस और गोवा पुलिस अब मिलकर लूथरा बंधुओं की कुंडली खंगाल रही है. क्या दीपक बॉक्सर और उसके गैंग का लूथरा बंधुओं के गोवा क्लब में या उनके किसी भी अवैध कारोबार में कोई अप्रत्यक्ष या सीधा संबंध रहा है? क्या गुप्ता बंधुओं ने दोनों गैंग से संबंध रखकर अपने कारोबार को बढ़ाया था? लूथरा बंधुओं के विदेशी ठिकाने और उनके अपराध जगत से जुड़े तार पर भी जांच एजेंसियों की नजर है.

About the Author

रविशंकर सिंहचीफ रिपोर्टर

भारतीय विद्या भवन से पत्रकारिता की पढ़ाई करने वाले रविशंकर सिंह सहारा समय न्यूज चैनल, तहलका, पी-7 और लाइव इंडिया न्यूज चैनल के अलावा फर्स्टपोस्ट हिंदी डिजिटल साइट में भी काम कर चुके हैं. राजनीतिक खबरों के अलावा...और पढ़ें

Location :

Goa Velha,North Goa,Goa

First Published :

December 11, 2025, 07:15 IST

homecrime

लूथरा ब्रदर्स का अमित गुप्ता कनेक्शन, 3 साल पहले बही थी खून की नदियां

Read Full Article at Source