लाल चौक पर ऐसा सन्नाटा.. पहलगाम हमले का एक महीना, शिकारों-हाउसबोटों में खामोशी

5 hours ago

Last Updated:May 22, 2025, 16:14 IST

Pahalgam Terror Attack: पहलगाम आतंकी हमले के बाद श्रीनगर के पर्यटन स्थलों पर सन्नाटा पसरा है. डल झील, लाल चौक और अन्य स्थानों पर टूरिस्ट नहीं आ रहे हैं. हमले के बाद भारतीय सेना ने पाकिस्तान में आतंकी ठिकानों को...और पढ़ें

लाल चौक पर ऐसा सन्नाटा.. पहलगाम हमले का एक महीना, शिकारों-हाउसबोटों में खामोशी

जम्मू-कश्मीर के पर्यटन पर असर पड़ा है. (फाइल फोटो)

हाइलाइट्स

पहलगाम हमले के बाद श्रीनगर में सन्नाटा पसरा है.डल झील और लाल चौक पर टूरिस्ट नहीं आ रहे हैं.भारतीय सेना ने पाकिस्तान में आतंकी ठिकानों को तबाह किया.

श्रीनगर. जम्मू कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले को एक महीने हो चुका है. यहां आतंकवादियों ने 22 अप्रैल को 26 निहत्थे पर्यटकों की गोली मारकर हत्या कर दी थी. इस आतंकवादी वारदात का प्रभाव अभी भी जम्मू कश्मीर में देखने को मिल रहा है. जम्मू कश्मीर की राजधानी श्रीनगर के प्रसिद्ध पर्यटन स्थलों पर सन्नाटा पसरा हुआ है. डल झील पर हाउसबोट और शिकारे खाली पड़े हैं.

हाल के वर्षों में फेमस सेल्फी प्वाइंट बन चुके श्रीनगर के लाल चौक जैसे इलाके भी सुनसान हैं. सड़कों पर टूरिस्ट वाहनों की आवाजाही भी काफी कम है. डल झील श्रीनगर के साथ-साथ पूरे जम्मू कश्मीर का सबसे प्रसिद्ध पर्यटन स्थल है. गर्मियों के मौसम में यहां पूरे देश के लोग घूमने के लिए आते हैं. हालांकि अभी यहां होटल, रेस्तरां, दुकानें व हाउसबोट सभी खाली हैं. डल झील के सामने वाली सड़क पर कार-टैक्सी का जाम लगा रहता था लेकिन आज यह सड़क पूरी तरह से खाली पड़ी है. ऐसा लगता है मानो कोई कर्फ्यू लगा हो.

शिकारा (नाव) चलाने वाले बिलाल का कहना है कि पिछले 24 दिन से उनका शिकारा झील के किनारे जस का तस खड़ा है. जबकि पिछले सीजन में तीन शिफ्ट में अलग-अलग लोग शिकारा चला रहे थे. श्रीनगर के टूर ऑपरेटर व टैक्सी कंपनी चलाने वाले शौकत मीर का कहना है कि पहलगाम की वारदात इंसानियत पर हमला था. जम्मू कश्मीर में टूरिस्टों पर कभी ऐसा हमला नहीं हुआ था. मीर के मुताबिक इस हमले ने पूरे देश और दुनिया में इंसानियत को शर्मसार कर दिया है. इस हमले में मासूम लोग मारे गए, वहीं लाखों कश्मीरियों का रोजगार भी छीन गया है. हम कई महीने पहले से सीजन के लिए तैयारी करते हैं. लेकिन अब आमदनी बंद होने से टैक्सियों की किस्त तक भरना मुश्किल हो गया है. ऑफिस व दुकानों का किराया भरने तक की आमदनी नहीं हो रही है.

टूरिस्ट न होने के कारण कई लोगों ने तो अपनी दुकानें, रेस्टोरेंट, स्टोर और होटल अस्थायी रूप से बंद कर दिए हैं. डल झील के दूसरे किनारे पर कश्मीरी केसर व ड्राई फूड्स का बड़ा स्टोर चला रहे अली का भी कुछ यही हाल है. अली के मुताबिक पहले इस सीजन में दुकान में इतनी भीड़ होती थी कि उन्हें 15 अतिरिक्त लोगों को काम पर रखना पड़ता था. लेकिन अब दुकान बिलकुल खाली पड़ी है. कई दिन से कुछ नहीं बिका. वहीं, श्रीनगर के लाल चौक पर भी खामोशी छाई है. यहां हर दिन सैकड़ों टूरिस्ट सेल्फी लेने व घूमने-फिरने के लिए आते थे. फोटो और वीडियो बनाने वालों की भीड़ रहती थी. इन्हीं टूरिस्टों से यहां के बाजारों में रौनक होती थी.

कश्मीरी काहवा बेचने वाले सलामत का कहना है कि उन्होंने लाल चौक पर ऐसा सन्नाटा आज से पहले कोविड के दौरान देखा था. सुरक्षा की बात करें तो पूरे इलाके में सुरक्षा व्यवस्था काफी पुख्ता नजर आती है. पुलिस के साथ-साथ सेना के जवान भी तैनात हैं. एयरपोर्ट, बस अड्डे, रेलवे स्टेशनों व संवेदनशील इलाकों में सुरक्षा जांच की जा रही है.

गौरतलब है कि 22 अप्रैल को पहलगाम में हुए आतंकवादी हमले के बाद भारतीय सेना ने पाकिस्तान और पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर में मौजूद आतंकवादी कैंपों को तबाह कर दिया था. इसमें 100 से अधिक आतंकवादियों के मारे जाने की सूचना है. भारतीय सेना ने केवल आतंकी ठिकानों को अपना निशाना बनाया था. लेकिन पाकिस्तानी सेना ने पलटवार करते हुए भारत में सैन्य और नागरिक क्षेत्रों पर ड्रोन हमले किए. पाकिस्तान ने भारत के विभिन्न इलाकों में 300 से 400 ड्रोन भेजे. हालांकि आमने-सामने की इस लड़ाई में पाकिस्तान, भारतीय सेना से बुरी तरह पिछड़ गया. भारतीय एयर डिफेंस सिस्टम ने पाकिस्तान के ड्रोन मार गिराए. वहीं सेना ने पाकिस्तानी चौकियों को तबाह कर दिया. इस पराजय के बाद पाकिस्तान ने सीमा पर फायरिंग व गोलाबारी न करने की बात कही और संघर्ष विराम का प्रस्ताव दिया.

authorimg

Rakesh Ranjan Kumar

राकेश रंजन कुमार को डिजिटल पत्रकारिता में 10 साल से अधिक का अनुभव है. न्यूज़18 के साथ जुड़ने से पहले उन्होंने लाइव हिन्दुस्तान, दैनिक जागरण, ज़ी न्यूज़, जनसत्ता और दैनिक भास्कर में काम किया है. वर्तमान में वह h...और पढ़ें

राकेश रंजन कुमार को डिजिटल पत्रकारिता में 10 साल से अधिक का अनुभव है. न्यूज़18 के साथ जुड़ने से पहले उन्होंने लाइव हिन्दुस्तान, दैनिक जागरण, ज़ी न्यूज़, जनसत्ता और दैनिक भास्कर में काम किया है. वर्तमान में वह h...

और पढ़ें

भारत पाकिस्तान की ताज़ा खबरें News18 India पर देखें

Location :

Srinagar,Jammu and Kashmir

homenation

लाल चौक पर ऐसा सन्नाटा.. पहलगाम हमले का एक महीना, शिकारों-हाउसबोटों में खामोशी

Read Full Article at Source