Last Updated:November 19, 2025, 10:32 IST
आंध्र प्रदेश, छत्तीसगढ़ और ओडिशा की सीमा के पास ग्रेहाउंड्स और स्थानीय पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में कुख्यात माओवादी नेता हिडमा सहित 7 नक्सली मारे गए. मारेडुमिल्ली के जंगल में खुफिया जानकारी के आधार पर ऑपरेशन चलाया गया.
प्रतीकात्मक तस्वीरआंध्र प्रदेश के अलुरी सीताराम इलाके में सुरक्षा बलों और माओवादियों के बीच एक बार फिर बड़ा मुकाबला हुआ. कार्रवाई में पुलिस ने सात नक्सलियों को मार गिराया है. यह ऑपरेशन उस समय शुरू हुआ जब पुलिस टीम संगठन के एक बड़े चेहरे देवजी को पकड़ने के लिए जंगल में दाखिल हुई.
देवजी नक्सल संगठन का महासचिव माना जाता है और हिडमा के बाद संगठन में बचा हुआ प्रमुख नेता है. पुलिस के पहुंचते ही उसकी टीम ने फायरिंग शुरू कर दी और दोनों तरफ से गोलियां चलीं. जवाबी कार्रवाई में सुरक्षा बलों ने सात माओवादियों को ढेर कर दिया. मुठभेड़ वाली जगह से कई हथियार और गोलाबारूद बरामद हुए हैं. सुरक्षा एजेंसियों का कहना है कि यह ऑपरेशन नक्सल नेटवर्क को कमजोर करने की दिशा में एक और बड़ा कदम है.
माओवादी कमांडर भी ढेर
बता दें, इससे पहले सोमवार को आंध्र प्रदेश की एंटी-नक्सल ग्रेहाउंड्स यूनिट और स्थानीय पुलिस ने मिलकर एक बड़ी कार्रवाई की, जिसमें कुख्यात माओवादी कमांडर ढेर कर दिया था. यह मुठभेड़ उस जगह हुई, जहां आंध्र प्रदेश, छत्तीसगढ़ और ओडिशा की सीमाएं एक-दूसरे से मिलती हैं. सुरक्षा एजेंसियां इसे अब तक की सबसे बड़ी नक्सल-विरोधी सफलता मान रही हैं. आंध्र प्रदेश के डीजीपी हरीश कुमार गुप्ता ने इस ऑपरेशन को “नक्सल रोधी अभियान की ऐतिहासिक उपलब्धि” बताया.
ऑपरेशन कैसे चला?
डीजीपी के मुताबिक, तीन राज्यों की सीमा पर माओवादियों की हलचल की पुख्ता सूचना मिली थी. इसी जानकारी के आधार पर सोमवार देर रात ग्रेहाउंड्स और स्थानीय पुलिस की टीमों ने घने जंगलों में तलाशी अभियान शुरू किया. मारेडुमिल्ली के जंगल इलाके में जब सुरक्षाबल आगे बढ़े, तो अचानक माओवादी फायरिंग शुरू हो गई और दोनों तरफ से गोलियां चलने लगीं.
काफी देर चली इस मुठभेड़ में सुरक्षा बलों ने छह माओवादियों को मार गिराया, जिनमें हिडमा भी शामिल था. हिडमा को लंबे समय से नक्सल संगठन का सबसे हिंसक और खतरनाक चेहरा माना जाता था. उसकी मौत को सुरक्षा एजेंसियों ने नक्सल नेटवर्क पर बड़ा वार बताया है.
न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।
First Published :
November 19, 2025, 10:20 IST

1 hour ago
