लग्जरी कार में बीवी संग करता था बड़ा कांड, पुलिस आई और पकड़ ले गई, जानिए मामला

1 month ago

मुजफ्फरपुर पुलिस की गिरफ्त में दंपती.

मुजफ्फरपुर पुलिस की गिरफ्त में दंपती.

कई बार अधिक चालाकी भारी भी पड़ सकती है. ऐसा ही बिहार के मुजफ्फरपुर में एक दंपती के साथ हुआ. एक शख्स दहेज में मिली पर्सन ...अधिक पढ़ें

News18 BiharLast Updated : March 6, 2024, 14:18 ISTEditor picture

हाइलाइट्स

मुजफ्फरपुर में पर्सनल लग्जरी कार में दंपती करते थे अपराध.
पुलिस को पता लगा तो जाल बिछाया और रंगे हाथ पकड़ लिया.

प्रियांक सौरभ/मुजफ्फरपुर. आगामी 24 और 25 मार्च को होली को लेकर मुजफ्फरपुर शहर में शराब की खेप पहुंच रही है. इसके मद्देनजर शराब जब्ती को लेकर पुलिस की भी सक्रियता बढ़ गई है. इसी क्रम में पुलिस अब शराब सप्लायरों को अपनी गिरफ्त में लेने के लिए नए-नए तरीके अपना रही है. इसी क्रम में मुजफ्फरपुर पुलिस ने शराब की तस्करी करने वाले पति-पत्नी को ऐसे ट्रैप में लिया जिसका उन्हें पता तक नहीं चला. बाद में जब पुलिस गिरफ्तार करने पहुंची तो वे हक्के बक्के रह गए.

दरअसल, मंगलवार की देर रात मिठनपुरा थाने की पुलिस ने मदनानी गली में शराब खरीद-बिक्री की सूचना पर पुलिस ने खरीददार बन कर शराब का ऑडर किया जिसके बाद कार से शराब की डिलीवरी करने पहुंचे एक दंपती को पकड़ा है. जब कार की तलाशी ली गई तो उसमें पुलिस को महंगे ब्रांड की विदेशी शराब मिली. इसमें ब्लैक डॉग, ब्लेंडर प्राइड और रॉयल स्टैग की सात बोतल के साथ कार को जब्त कर दंपती को गिरफ्तार कर लिया.

पूछताछ में दोनों अपना नाम पता बदल बदलकर बता रहे थे, लेकिन सख्ती दिखाने के बाद दोनों ने अपनी पहचान बता दी. इनकी पहचान रामबाग इलाके के ही पति सन्नी उर्फ राहुल और पत्नी जया कुमारी के रूप में हुई है. इन्होंने शराब धंधे से जुड़े और कई धंधेबाजों के नाम और पते की जानकारी पुलिस को दी है. इनकी निशानदेही पर पुलिस छापेमारी कर रही है.

मिठनपुरा थाना के SI राहुल कुमार ने बताया कि धंधेबाजों के विरूद्ध प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है. उन्होंने बताया गया कि दंपती उच्चवर्गीय लोगों के काल पर महंगे ब्रांड की शराब उन्हें लग्जरी कार से पहुंचाते थे.

.

Tags: Bihar Liquor Smuggling, Bihar News, Muzaffarpur news

FIRST PUBLISHED :

March 6, 2024, 14:15 IST

Read Full Article at Source