Last Updated:July 24, 2025, 12:39 IST
Robert Vadra News: गुरुग्राम लैंड स्कैम में रॉबर्ट वाड्रा के खिलाफ ED ने चार्जशीट दायर की. कोर्ट ने 31 जुलाई को अगली सुनवाई तय की. वाड्रा पर 2008 में जमीन खरीद में आर्थिक अनियमितताओं के आरोप हैं.

हाइलाइट्स
रॉबर्ट वाड्रा के खिलाफ ED ने चार्जशीट दायर की.गुरुग्राम लैंड स्कैम मामले में 31 जुलाई को सुनवाई.वाड्रा पर 2008 में जमीन खरीद में अनियमितताओं के आरोप.Robert Vadra News: गुरुग्राम लैंड स्कैम मामले में कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी के पति रॉबर्ट वाड्रा के खिलाफ प्रवर्तन निदेशालय (ED) द्वारा दायर चार्जशीट पर गुरुवार को राउज एवेन्यू कोर्ट में सुनवाई हुई. इस दौरान ED ने अपनी दलीलें पेश कीं और कोर्ट ने मामले की अगली सुनवाई के लिए 31 जुलाई की तारीख तय की. यह मामला 2008 में हुई एक विवादास्पद जमीन खरीद से जुड़ा है, जिसमें वाड्रा पर गंभीर आर्थिक अनियमितताओं के आरोप लगे हैं. पहली बार किसी जांच एजेंसी द्वारा वाड्रा के खिलाफ आपराधिक चार्जशीट दायर की गई है, जिसने इस केस को और भी संवेदनशील बना दिया है.
चार्जशीट और आरोप
ED की ओर से दायर चार्जशीट में रॉबर्ट वाड्रा सहित 11 आरोपियों के नाम शामिल हैं. इसमें उनकी कंपनी एम/एस स्काई लाइट हॉस्पिटैलिटी प्राइवेट लिमिटेड, एम/एस ओंकारेश्वर प्रॉपर्टीज प्राइवेट लिमिटेड और उनके प्रमुख सत्यानंद याजी, केवल सिंह वीरक समेत अन्य शामिल हैं. इस मामले की जड़ें 2008 में गुरुग्राम के सेक्टर 83 में 3.53 एकड़ जमीन की खरीद से जुड़ी हैं, जहां वाड्रा पर आरोप है कि उन्होंने महज एक लाख रुपये के सौदे में जमीन हासिल की और बाद में इसे व्यावसायिक लाइसेंस के जरिए 58 करोड़ रुपये में बेच दिया. ED का दावा है कि इस सौदे में फर्जी दस्तावेजों का इस्तेमाल हुआ और वाड्रा ने अपने प्रभाव का गलत इस्तेमाल किया. जांच एजेंसी ने वाड्रा और उनकी संस्थाओं से संबंधित 43 अचल संपत्तियों को कुर्क कर लिया है. इनकी कीमत 37.64 करोड़ रुपये है.
कोर्ट में सुनवाई
24 जुलाई को हुई सुनवाई में ED ने चार्जशीट से जुड़ी सभी दलीलें कोर्ट के सामने रखीं. एजेंसी ने मांग की कि चार्जशीट पर नोटिस जारी किया जाए ताकि आरोपियों के खिलाफ आगे की कार्रवाई हो सके. हालांकि, कोर्ट ने इस पर अभी कोई फैसला नहीं सुनाया और मामले को 31 जुलाई तक के लिए स्थगित कर दिया. ED का कहना है कि यह मामला मनी लॉन्ड्रिंग और कर चोरी का एक जटिल नेटवर्क है, जिसमें वाड्रा की कथित भूमिका केंद्रीय है. इस दौरान कोर्ट में गवाहों के बयान और बरामद दस्तावेजों पर भी चर्चा हुई, जो जांच को और मजबूत कर सकते हैं.
न्यूज18 हिंदी में बतौर एसोसिएट एडिटर कार्यरत. मीडिया में करीब दो दशक का अनुभव. दैनिक भास्कर, दैनिक जागरण, आईएएनएस, बीबीसी, अमर उजाला, जी समूह सहित कई अन्य संस्थानों में कार्य करने का मौका मिला. माखनलाल यूनिवर्स...और पढ़ें
न्यूज18 हिंदी में बतौर एसोसिएट एडिटर कार्यरत. मीडिया में करीब दो दशक का अनुभव. दैनिक भास्कर, दैनिक जागरण, आईएएनएस, बीबीसी, अमर उजाला, जी समूह सहित कई अन्य संस्थानों में कार्य करने का मौका मिला. माखनलाल यूनिवर्स...
और पढ़ें