रॉबर्ट वाड्रा दूसरे समन पर ED दफ्तर पहुंचे, बोले- मुझे चुप कराने की कोशिश...

3 weeks ago

Last Updated:April 15, 2025, 11:45 IST

Robert Vadra ED Summon News LIVE: रॉबर्ट वाड्रा की मुसीबतें बढ़ती दिख रही है. ईडी ने हरियाणा भूमि सौदा मामले में दूसरा समन भेजा है. आज खुद रॉबर्ट वाड्रा ईडी के सामने पेश हुए हैं. 2018 के गुरुग्राम जमीन ट्रांसफर...और पढ़ें

रॉबर्ट वाड्रा दूसरे समन पर ED दफ्तर पहुंचे, बोले- मुझे चुप कराने की कोशिश...

रॉबर्ट वाड्रा को ईडी ने समन भेजा.

हाइलाइट्स

रॉबर्ट वाड्रा को ईडी ने पूछताछ के लिए बुलाया.वाड्रा पर 2018 के भूमि सौदा मामले में आरोप.वाड्रा ने ईडी दफ्तर तक पैदल मार्च किया.

Robert Vadra News LIVE:  रॉबर्ट वाड्रा को ईडी यानी प्रवर्तन निदेशालय ने रॉबर्ट वाड्रा को समन भेजा है. आज रॉबर्ट वाड्रा से पूछताछ हो रही है. रॉबर्ट वाड्रा को भेजा गया यह दूसरा समन है. रॉबर्ट वाड्रा को हरियाणा भूमि सौदा मामले में आज पूछताछ के लिए बुलाया गया है. रॉबर्ट वाड्रा ईडी दफ्तर पैदल ही पहुंचे हैं. उन्होंने अपने घर से ईडी दफ्तर तक पैदल मार्च किया. प्रियंका गांधी के पति रॉबर्ट वाड्रा जिस मामले में ईडी के सामने पेश हुए हैं, यह 2018 का है. यह गुरुग्राम में स्काईलाइट हॉस्पिटैलिटी और डीएलएफ के बीच 3.5 एकड़ जमीन के ट्रांसफर से जुड़ा केस है. इसमें धोखाधड़ी और नियमों के उल्लंघन के आरोप हैं. रॉबर्ट वाड्रा को 8 अप्रैल को भी समन जारी हुआ था, लेकिन वह पेश नहीं हुए.  देखिए रॉबर्ट वाड्रा से जुड़े सभी लेटेस्ट अपडेट.

Robert Vadra ED Summon News LIVE:

रॉबर्ट वाड्रा के घर से लेकर दफ्तर तक हलचल रही. इस दौरान पुलिस की सुरक्षा टाइट दिखी. ईडी ने आज ही रॉबर्ट वाड्रा को लैंड घोटाले से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग केस में पूछताछ के लिए बुलाया है.

-पूछताछ से पहले रॉबर्ट वाड्रा ने कहा कि जब भी मैं लोगों के लिए बोलता हूं तो ये एजेंसियों का इस्तेमाल करके मुझे चुप कराने की कोशिश करते हैं. यह पॉलिटिकल वेंडेटा है. जितने भी सवाल पूछेंगे, उसका मैं जवाब देता रहूंगा.

रॉबर्ट वाड्रा दूसरे समन पर ईडी दफ्तर पहुंच चुके हैं. वह काले रंग के कोट में दिखे. उनकी आंखों पर काले रंग का चश्मा था. तेज कदम और समर्थकों के साथ ईडी दफ्तर पहुंचे हैं.

रॉबर्ट वाड्रा दूसरे समन पर ईडी दफ्तर जा रहे हैं. वह अपने घर से पैदल ही मार्च कर रहे हैं. इस दौरान उनके पीछे-पीछे समर्थकों की भीड़ है. ईडी दफ्तर के बाहर काफी हलचल है.

-ईडी का यह समन ऐसे वक्त में आया है, जब चर्चा है कि रॉबर्ट वाड्रा चुनाव लड़ सकते हैं. वह खुद कई बार चुनाव लड़ने की मंशा जाहिर कर चुके हैं.

क्या है पूरा मामला, किसने किया केस?
यह पूरा मामला साल 2018 का है. तौरू के रहने वाले सुरेंद्र शर्मा की शिकायत पर 1 सितंबर 2018 को गुड़गांव के खेरकी दौला थाने में यह केस दर्ज किया गया था. रॉबर्ट वाड्रा की कंपनी स्काईलाइट हॉस्पिटैलिटी पर आरोप है कि उसने अन्य लोगों के साथ मिलकर धोखाधड़ी की थी. इस मामले में हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र हुड्डा को भी आरोपी बनाया गया है. आईपीसी की धारा 420, 120, 467, 468 और 471 के तहत इस मामले में केस दर्ज किया गया था. मामला दर्ज होने के बाद आईपीसी की धारा 423 के तहत नए आरोप जोड़े गए थे.

क्या है आरोप
शिकायतकर्ता का आरोप है कि वाड्रा की कंपनी ने फरवरी 2008 में गुड़गांव के शिकोहपुर में 3.5 एकड़ जमीन 7.5 करोड़ रुपये में ओंकारेश्वर प्रॉपर्टीज से खरीदी थी. कमर्शियल लाइसेंस पाने के बाद कंपनी ने उसी प्रॉपर्टी को डीएलएफ को 58 करोड़ रुपये में बेच दिया था। इसी मामले में ईडी वाड्रा की कंपनी पर वित्तीय अनियमितताओं की जांच कर रही है.

Location :

Delhi,Delhi,Delhi

First Published :

April 15, 2025, 10:06 IST

homenation

रॉबर्ट वाड्रा दूसरे समन पर ED दफ्तर पहुंचे, बोले- मुझे चुप कराने की कोशिश...

Read Full Article at Source