Last Updated:April 15, 2025, 11:14 IST
Robert Vadra News LIVE: रॉबर्ट वाड्रा की मुसीबतें बढ़ीं, ईडी ने हरियाणा भूमि सौदा मामले में दूसरा समन भेजा है. 2018 के गुरुग्राम जमीन ट्रांसफर केस में धोखाधड़ी और नियम उल्लंघन के आरोप हैं.

रॉबर्ट वाड्रा को ईडी ने समन भेजा.
हाइलाइट्स
रॉबर्ट वाड्रा को ईडी ने पूछताछ के लिए बुलाया.वाड्रा पर 2018 के भूमि सौदा मामले में आरोप.वाड्रा ने ईडी दफ्तर तक पैदल मार्च किया.Robert Vadra News LIVE: रॉबर्ट वाड्रा की फिर बढ़ी मुसीबत बनी है. ईडी यानी प्रवर्तन निदेशालय ने रॉबर्ट वाड्रा को समन भेजा uw. रॉबर्ट वाड्रा को भेजा गया यह दूसरा समन है. रॉबर्ट वाड्रा को हरियाणा भूमि सौदा मामले में आज पूछताछ के लिए बुलाया है. हालांकि, रॉबर्ट वाड्रा ईडी दफ्तर के लिए निकल चुके हैं. वह पैदल मार्च कर रहे हैं. यह मामला 2018 का है. यह गुरुग्राम में स्काईलाइट हॉस्पिटैलिटी और डीएलएफ के बीच 3.5 एकड़ जमीन के ट्रांसफर से जुड़ा केस है. इसमें धोखाधड़ी और नियमों के उल्लंघन के आरोप हैं. रॉबर्ट वाड्रा को 8 अप्रैल को भी समन जारी हुआ था, लेकिन वह उपस्थित नहीं हुए. ईडी ने अब दूसरा समन भेजा है. देखिए लेटेस्ट अपडेट.
यह पूरा मामला साल 2018 का है. तौरू के रहने वाले सुरेंद्र शर्मा की शिकायत पर 1 सितंबर 2018 को गुड़गांव के खेरकी दौला थाने में यह केस दर्ज किया गया था. रॉबर्ट वाड्रा की कंपनी स्काईलाइट हॉस्पिटैलिटी पर आरोप है कि उसने अन्य लोगों के साथ मिलकर धोखाधड़ी की थी. इस मामले में हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र हुड्डा को भी आरोपी बनाया गया है. आईपीसी की धारा 420, 120, 467, 468 और 471 के तहत इस मामले में केस दर्ज किया गया था. मामला दर्ज होने के बाद आईपीसी की धारा 423 के तहत नए आरोप जोड़े गए थे.
शिकायतकर्ता का आरोप है कि वाड्रा की कंपनी ने फरवरी 2008 में गुड़गांव के शिकोहपुर में 3.5 एकड़ जमीन 7.5 करोड़ रुपये में ओंकारेश्वर प्रॉपर्टीज से खरीदी थी. कमर्शियल लाइसेंस पाने के बाद कंपनी ने उसी प्रॉपर्टी को डीएलएफ को 58 करोड़ रुपये में बेच दिया था। इसी मामले में ईडी वाड्रा की कंपनी पर वित्तीय अनियमितताओं की जांच कर रही है.
Location :
Delhi,Delhi,Delhi
First Published :
April 15, 2025, 10:06 IST