रेलवे में 2569 पदों पर भर्ती का मौका, 18 साल की उम्र वाले भी कर सकते हैं आवेदन

9 hours ago

Last Updated:October 31, 2025, 09:22 IST

RRB Recruitment 2025: रेलवे में सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे युवाओं के लिए खुशखबरी है. रेलवे भर्ती बोर्ड ने 2500 से ज्यादा रिक्त पदों पर भर्ती का नोटिफिकेशन जारी किया है.

रेलवे में 2569 पदों पर भर्ती का मौका, 18 साल की उम्र वाले भी कर सकते हैं आवेदनRRB Recruitment 2025: रेलवे में सरकारी नौकरी से करियर सिक्योर कर सकते हैं

नई दिल्ली (RRB Recruitment 2025). अगर आप इंजीनियरिंग या संबंधित तकनीकी क्षेत्र से हैं और सरकारी नौकरी की तलाश में हैं तो आपके लिए बहुत अच्छी खबर है. रेलवे भर्ती बोर्ड ने जूनियर इंजीनियर (JE) और अन्य तकनीकी पदों के लिए 2569 रिक्तियों का ऑफिशियल नोटिफिकेशन (CEN 05/2025) जारी कर दिया है. भारतीय रेलवे में करियर बनाने का यह शानदार मौका है. आवेदन की प्रक्रिया 31 अक्टूबर 2025 से शुरू हो गई है. इसलिए इच्छुक और योग्य उम्मीदवार देर न करें और अपनी तैयारी शुरू कर दें.

रेलवे में सरकारी नौकरी के लिए आयु सीमा 18 से 33 साल तक रखी गई है. जूनियर इंजीनियर पद पर चयनित उम्मीदवारों को लेवल 6 के तहत 35,400 रुपये का प्रारंभिक वेतन और अन्य भत्ते दिए जाएंगे. यह भर्ती जूनियर इंजीनियर (JE), डिपो मटीरियल सुपरिंटेंडेंट (DMS) और केमिकल एंड मेटलर्जिकल असिस्टेंट (CMA) जैसे महत्वपूर्ण तकनीकी पदों के लिए है. ये सभी पद रेलवे के ऑपरेशन में अहम भूमिका निभाते हैं. रेलवे भर्ती बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट rrbapply.gov.in पर सरकारी नौकरी से जुड़े अपडेट्स चेक कर सकते हैं.

RRB भर्ती 2025: टाइमलाइन के हिसाब से करें आवेदन

रेलवे में सरकारी नौकरी के लिए आवेदन करते समय सभी महत्वपूर्ण डेट्स का ध्यान रखना जरूरी है:

ऑनलाइन आवेदन शुरू: 31 अक्टूबर 2025

आवेदन की अंतिम तिथि: 30 नवंबर 2025 (रात 11:59 बजे तक)

शुल्क भुगतान की अंतिम तिथि: 2 दिसंबर 2025

आवेदन संशोधन विंडो: 3 दिसंबर से 12 दिसंबर 2025 तक

Railway Jobs 2025: पदों का विवरण और शैक्षणिक योग्यता

रेलवे भर्ती बोर्ड ने कुल 2569 रिक्तियों के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है. यह भर्ती मुख्य रूप से 3 तकनीकी पदों के लिए है, जिनके लिए अलग-अलग योग्यताएं निर्धारित की गईं हैं:

पद का नामशैक्षणिक योग्यता
जूनियर इंजीनियर (JE)संबंधित इंजीनियरिंग विषय में 3 वर्षीय डिप्लोमा या B.E./B.Tech की डिग्री.
डिपो सामग्री अधीक्षक (DMS)किसी भी इंजीनियरिंग विषय में 3 वर्षीय डिप्लोमा.
केमिकल एंड मेटलर्जिकल असिस्टेंट (CMA)फिजिक्स और केमिस्ट्री के साथ बीएससी की डिग्री.

RRB सरकारी नौकरी: रेलवे भर्ती चयन प्रक्रिया और आवेदन शुल्क

रेलवे में भर्ती के लिए चयन प्रक्रिया 4 चरणों पर आधारित होगी. इनके जरिए उम्मीदवारों के ज्ञान और कौशल का मूल्यांकन किया जाएगा:

प्रथम चरण- कंप्यूटर आधारित टेस्ट (CBT-1): यह स्क्रीनिंग परीक्षा है.

द्वितीय चरण- कंप्यूटर आधारित टेस्ट (CBT-2): यह मुख्य परीक्षा होगी.

दस्तावेज सत्यापन (DV): सफल उम्मीदवारों के दस्तावेजों की जांच.

चिकित्सा परीक्षण (ME): शारीरिक फिटनेस का मूल्यांकन.

रेलवे में सरकारी नौकरी के लिए आवेदन शुल्क

सामान्य/OBC/EWS वर्ग: 500 रुपये (CBT-1 में उपस्थित होने पर ₹400/- वापस किए जाएंगे).

SC/ST/महिला/PwBD/अल्पसंख्यक/EBC: ₹250/- (CBT-1 में उपस्थित होने पर पूरी राशि वापस की जाएगी).

Deepali Porwal

With over more than 10 years of experience in journalism, I currently specialize in covering education and civil services. From interviewing IAS, IPS, IRS officers to exploring the evolving landscape of academi...और पढ़ें

With over more than 10 years of experience in journalism, I currently specialize in covering education and civil services. From interviewing IAS, IPS, IRS officers to exploring the evolving landscape of academi...

और पढ़ें

First Published :

October 31, 2025, 09:22 IST

homecareer

रेलवे में 2569 पदों पर भर्ती का मौका, 18 साल की उम्र वाले भी कर सकते हैं आवेदन

Read Full Article at Source