10 रुपये के बिस्‍कुट से 10 करोड़ के फ्लैट तक का सफर, वह भी बुर्ज खलीफा में

9 hours ago

Last Updated:October 31, 2025, 16:21 IST

Shadab Jakati New Flat : मेरठ के कंटेंट क्रिएटर शादाब जकाती को दुबई के एक कारोबारी ने 10 करोड़ रुपये का फ्लैट गिफ्ट किया है. जकाती का '10 रुपये बिस्‍कुट' वाला वीडियो काफी वायरल हुआ था.

10 रुपये के बिस्‍कुट से 10 करोड़ के फ्लैट तक का सफर, वह भी बुर्ज खलीफा मेंशादाब जकाती अब दुबई के बुर्ज खलीफा में एक फ्लैट के मालिक बन गए हैं.

नई दिल्‍ली. जरा सोचिए, अरे नहीं यहां तक तो सोच भी नहीं पहुंच पाएगी. फिर भी फर्ज कीजिए कि एक अधेड़ उम्र का आदमी बेहद सरल और बिना किसी तामझाम के सोशल मीडिया रील बनाना शुरू करता है और उन्‍हें लोग इतना पसंद करते हैं कि आज दुबई की विश्‍व प्रसिद्ध इमारत बुर्ज खलीफा में उनके नाम 10 करोड़ का लग्‍जरी फ्लैट दर्ज हो जाए. लगती है न एकदम सपनों जैसी कहानी, लेकिन जब आप गूगल पर नाम सर्च करेंगे शादाब जकाती का तो यह कहानी एकदम सच्‍चाई के रूप में सामने आ जाएगी.

मेरठ के रहने वाले शादाब जकाती ने पिछले महीने 14 सितंबर को सोशल मीडिया प्‍लेटफॉर्म इंस्‍टाग्राम पर एक वीडियो पोस्‍ट किया था, जो महज कुछ सेकंड की रील थी. लेकिन, इस रील ने ऐसा धमाल मचाया कि सोशल मीडिया की दुनिया में उनका नाम एकदम से चर्चा में आ गया. वैसे तो शादाब काफी पहले से रील बना रहे थे, लेकिन इस वीडियो की सादगी और कंटेंट को लोगों ने काफी पसंद किया. उनकी चर्चा निकली तो एक ऐसे धन्‍ना सेठ तक पहुंची, जिसने शादाब से खुश होकर दुबई की बुर्ज खलीफा इमारत में उन्‍हें 10 करोड़ का फ्लैट गिफ्ट कर डाला.

शादाब जकाती अब दुबई के बुर्ज खलीफा में एक फ्लैट के मालिक बन गए हैं.

किसने दिया 10 करोड़ का फ्लैट
आपको जानकर हैरानी होगी कि शादाब जकाती को 10 करोड़ का यह फ्लैट दुबई के जानेमाने कारोबारी जमजम ब्रदर्स ने दिया है. जमजम बदर्स का दुबई में इलेक्‍ट्रॉनिक्‍स और परफ्यूम के बिजनेस में बड़ा नाम है. जमजम भाइयों ने शादाब को बुर्ज खलीफा में सी-फेसिंग फ्लैट गिफ्ट किया है. सोशल मीडिया पर जमजम ब्रदर्स को ‘छोटे भाई-बड़े भाई’ के नाम से लोग जानते हैं. दरअसल, जमजम ब्रदर्स फ्रेंचाइजी को पाकिस्‍तानी मूल के तीन भाइयों मिर्जा फारुख बेग, रऊफ बेग और अब्‍दुल गफूर ने मिलकर शुरू किया है.

बड़े स्‍टार्स के साथ बना चुके हैं वीडियो
शादाब जकाती आज सोशल मीडिया पर एक चर्चित चेहरा बन चुके हैं. उन्‍होंने कई बड़े नाम जैसे रैपर बादशाह क्रिकेटर रिंकू सिंह के साथ भी वीडियो बनाए हैं. रैपर बादशाह ने शादाब जकाती के एक वीडियो की मिमिक्री करते हुए वीडियो बनाया था, जिसके बाद वह काफी वायरल हो गए थे. शादाब जकाती पहले टिकटॉक पर वीडियो बनाते थे और जब यह भारत में बैन हो गया तो यूट्यूब और इंस्‍टाग्राम पर अपने वीडियो पोस्‍ट करने लगे. उनकी सहज भाषा और सिंपल कंटेंट ने लाखों भारतीयों का दिल जीता.

शादाब जकाती ने दुबई में जमजम बदर्स से मुलाकात की.

क्‍या था 10 रुपये बिस्‍कुट वाला वीडियो
शादाब जकाती ने पिछले दिनों इंस्‍टाग्राम पर एक वीडियो पोस्‍ट किया था. महज कुछ सेकंड के वीडियो में एक लड़की शादाब से पूछती है कि भाई साहब ’10 रुपये वाला बिस्‍कुट कितने का है.’ पूरे वीडियो में बस इसी सवाल को दोहराया जाता है, जिस पर जकाती अपने चुटीले अंदाज में जवाब देते हैं. उनके इस वीडियो को सोशल मीडिया पर सबसे ज्‍यादा पसंद किया गया और जकाती का नाम कंटेंट क्रिएटर की दुनिया में छा गया.

Pramod Kumar Tiwari

प्रमोद कुमार तिवारी को शेयर बाजार, इन्‍वेस्‍टमेंट टिप्‍स, टैक्‍स और पर्सनल फाइनेंस कवर करना पसंद है. जटिल विषयों को बड़ी सहजता से समझाते हैं. अखबारों में पर्सनल फाइनेंस पर दर्जनों कॉलम भी लिख चुके हैं. पत्रकारि...और पढ़ें

प्रमोद कुमार तिवारी को शेयर बाजार, इन्‍वेस्‍टमेंट टिप्‍स, टैक्‍स और पर्सनल फाइनेंस कवर करना पसंद है. जटिल विषयों को बड़ी सहजता से समझाते हैं. अखबारों में पर्सनल फाइनेंस पर दर्जनों कॉलम भी लिख चुके हैं. पत्रकारि...

और पढ़ें

न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।

Location :

New Delhi,Delhi

First Published :

October 31, 2025, 16:21 IST

homebusiness

10 रुपये के बिस्‍कुट से 10 करोड़ के फ्लैट तक का सफर, वह भी बुर्ज खलीफा में

Read Full Article at Source