Last Updated:October 31, 2025, 15:45 IST
IIT दिल्ली की रिसर्च ने खुलासा किया कि मोबाइल GPS सिर्फ लोकेशन नहीं, बल्कि यह भी बता सकता है कि आप अकेले हैं या किसी के साथ, किस जगह पर हैं और आपके आसपास कितने लोग मौजूद हैं.
 आईआईटी दिल्ली ने जीपीएस पर रिसर्च के दौरान इसे खोजा.
आईआईटी दिल्ली ने जीपीएस पर रिसर्च के दौरान इसे खोजा.IIT दिल्ली की एक नई रिसर्च ने दिखाया है कि आपके मोबाइल का GPS और सेंसर केवल आपकी लोकेशन तक सीमित नहीं रहता. प्रोफेसरों ने 15 बच्चों के फोन पर एक साल तक स्टडी की, फोन में एक तरह का मैलवेयर (टेस्टिंग के लिए डाला गया कोड) चलाया गया, और पाया गया कि GPS सिग्नल के पैटर्न और फोन की मूवमेंट से आसानी से यह पता चल सकता है कि आप अकेले हैं या किसी के साथ, जिस कमरे में आप बैठे हैं वो खाली है या भरा हुआ है, आप भीड़ वाले स्थान पर हैं या ट्रेन/बस/हवाई जहाज से यात्रा कर रहे हैं.
रिसर्च का मुख्य निहितार्थ यह है कि कमजोर या बदलते हुए सिग्नल भी संवेदनशील संकेत दे देते हैं. फोन के अलग-अलग सेंसर और GPS की सूक्ष्म हरकतों को नेटवर्क या किसी ऐप पर पार्स करके मशीन-लर्निंग मॉडल मिलाकर आपकी गतिविधियों का अनुमान लगाया जा सकता है. यानी कोई भी ऐप जिसे आपने परमिशन दी है, वह केवल लोकेशन की खरीद-फरोख्त नहीं कर रहा, वह सिग्नल की तीव्रता, समय-स्टैम्प और मूवमेंट पैटर्न को ट्रैक करके अधिक गहरा प्रोफाइल बना सकता है.
अक्सर ये प्रोफाइल सिर्फ एक डिवाइस-लेवल मसला नहीं रहते. कई सर्विस और ऐप-वेंडर लोकेशन लॉग एकत्र करते हैं और उन्हें Wi-Fi, मोबाइल टावर और सेंसर-डेटा के साथ क्रॉस-रिफरेंस कर के और भी सटीक बनाते हैं. छोटे-छोटे संकेत मिल कर ये बताने लगते हैं कि आप कहाँ हैं, किस कोशिश में हैं और किस किस्म के लोगों के साथ समय बिता रहे हैं, और यह सब आपकी जानकारी के बिना.
इसलिए अब सावधान रहने की ज़रुरत है. सबसे पहले, ऐप परमिशन ज़रूर चेक करें और केवल उन्हीं ऐप्स को लोकेशन दें जिनके लिए सच में ज़रूरत है. जहां मिले, “Allow only while using app” विकल्प चुनें ताकि ऐप बैकग्राउंड में आपकी लोकेशन लगातार न लेता रहे. इसके अलावा, जितना हो सके फाइन-लोकेशन (बहुत सटीक) देने की जगह कोर्स/Approximate लोकेशन चुनें, इससे आपकी एकदम सटीक जगह का पता ठहराना मुश्किल होगा. और जब किसी ऐप को पृष्ठभूमि में लोकेशन की ज़रूरत न हो, तो बैकग्राउंड लोकेशन बंद कर दें.
न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।
Location :
New Delhi,Delhi
First Published :
October 31, 2025, 15:45 IST

 9 hours ago
                        9 hours ago
                     
 
 
        ) 
 
 
        ) 
 
 
         
 
 
         
 
 
         
 
 
         
 
 
         
 
 
         
 
 
        ) 
 
 
         
 
 
         
 
 
         
 
 
         
 
 
         
 
 
        