रिफॉर्म, परफॉर्म, ट्रांसफॉर्म और 2047 का लक्ष्य... PM मोदी ने बताया विकसित होने का एक्शन मंत्र
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने संसद में बजट सत्र की शुरुआत से पहले मीडिया से बातचीत की. उनके साथ केंद्रीय मंत्री किरण रिजिजू और अर्जुन मेघवाल भी मौजूद थे. प्रधानमंत्री ने राष्ट्रपति के अभिभाषण की तारीफ करते हुए कहा कि यह 140 करोड़ देशवासियों के आत्मविश्वास और मेहनत की झलक है. उन्होंने कहा कि यह बजट सत्र 21वीं सदी के दूसरे चौथाई की मजबूत नींव रखेगा और 2047 तक विकसित भारत के लक्ष्य को हासिल करने में अहम भूमिका निभाएगा. प्रधानमंत्री ने बताया कि वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण लगातार नौवीं बार बजट पेश करने जा रही हैं, जो अपने आप में गर्व का विषय है. प्रधानमंत्री मोदी ने भारत और यूरोपियन यूनियन के बीच प्रस्तावित फ्री ट्रेड एग्रीमेंट को युवाओं, मैन्युफैक्चरिंग सेक्टर, किसानों, मछुआरों और सर्विस सेक्टर के लिए बड़ा मौका बताया. उन्होंने कहा कि इस समझौते में क्वालिटी और प्रतिस्पर्धा पर खास जोर रहेगा. उन्होंने सरकार की 'रिफॉर्म, परफॉर्म और ट्रांसफॉर्म' की नीति का जिक्र करते हुए कहा कि टेक्नोलॉजी और इंसान-केंद्रित सोच को साथ लेकर देश आगे बढ़ रहा है.
न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।

2 hours ago

