Last Updated:January 29, 2026, 13:30 IST
आप वैष्णो देवी कटरा जाने वाले हैं या दर्शन का प्लान कर रहे हैं, तो यह खबर पहले पढ़ लें. भारतीय रेलवे ने कटरा जम्मू की ओर जाने वाली कुछ ट्रेनें कैंसिल कर दी हैं. इनकी सूचना जारी कर दी है.
यात्रियों को परेशानी से बचाने के लिए ट्रेनों का शेड्यूल जारी.नई दिल्ली. आप वैष्णो देवी कटरा जाने वाले हैं या दर्शन का प्लान कर रहे हैं, तो यह खबर पहले पढ़ लें. भारतीय रेलवे ने कटरा जम्मू की ओर जाने वाली कुछ ट्रेनें कैंसिल कर दी हैं. इनकी सूचना जारी कर दी है, जिससे यात्री ट्रेनों का शेड्यूल देखकर यात्रा प्लान करें और परेशानी से बचें. इसमें दूसरे राज्यों से आने वाली कई ट्रेनें शामिल हैं.
उत्तर रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी हिमांशु शेखर ने बताया कि जम्मू मंडल पर कठुआ-माधोपुर पंजाब स्टेशनों के मध्य ब्रिज संख्या 17 पर तकनीकी समस्या के कारण ट्रेनों का ऑपरेशन प्रभावित रहेगा. इसमें कई ट्रेनें कैंसिल और कई दूसरे स्टेशनों से चलेंगी और कुछ दूसरे से शुरू होंगी. यहां ट्रेनों की लिस्ट देखें.
कौन सी ट्रेनें प्रभावित रहेंगी
ट्रेन नंबर संख्या 19107, भावनगर टर्मिनस-शहीद कप्तान तुषार महाजन रेलवे स्टेशन रेलसेवा 31मई तक तक रद्द रहेगी. ट्रेन संख्या 19108, शहीद कप्तान तुषार महाजन रेलवे स्टेशन – भावनगर टर्मिनस रेलसेवा दिनांक 01 जून 26 तक तक रद्द रहेगी. ट्रेन संख्या 19415, साबरमती-श्रीमाता वैष्णोदेवी कटरा रेलसेवा जो दिनांक 31 मई 26 तक साबरमती से प्रस्थान करेगी, वह अमृतसर तक ही ऑपरेट होगी. यानी यह रेलसेवा अमृतसर – श्रीमाता वैष्णोदेवी कटरा के मध्य आंशिक रद्द रहेगी.ट्रेन नंबर 19416, श्रीमाता वैष्णोदेवी कटरा-साबरमती रेलसेवा दिनांक 02 जून 26 तक तक श्रीमाता वैष्णोदेवी कटरा के स्थान पर अमृतसर से ही ऑपरेट होगी. यह रेलसेवा जम्मूतवी- अमृतसर के मध्य आंशिक रद्द रहेगी. ट्रेन नंबर 19223, साबरमती-जम्मूतवी रेलसेवा जो दिनांक 30 मई 26 तक साबरमती से प्रस्थान करेगी, वह फिरोजपुर कैंट तक ही ऑपरेट होगी. यानी यह रेलसेवा फिरोजपुर कैंट- जम्मूतवी के मध्य आंशिक रद्द रहेगी. ट्रेन नंबर संख्या 19224, जम्मूतवी- साबरमती रेलसेवा दिनांक 01 जून 26 तक जम्मूतवी के स्थान पर फिरोजपुर कैंट से ऑपरेट होगी. अर्थात् यह रेलसेवा जम्मूतवी- फिरोजपुर कैंट के मध्य आंशिक रद्द रहेगी.
Location :
New Delhi,New Delhi,Delhi
First Published :
January 29, 2026, 13:30 IST

1 hour ago
