पूर्व केंद्रीय मंत्री और कांग्रेस के पूर्व नेता शकील अहमद ने राहुल गांधी पर तीखा हमला बोला है. उन्होंने राहुल गांधी को भारतीय राजनीति का 'सबसे डरपोक और असुरक्षित नेता' बताया. शकील अहमद का कहना है कि राहुल गांधी मजबूत और सीनियर नेताओं को पसंद नहीं करते और पार्टी में उन्हें हमेशा 'बॉस वाली फीलिंग' चाहिए. उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे सिर्फ नाम के अध्यक्ष हैं, जबकि पार्टी का असली कंट्रोल राहुल गांधी के हाथ में है. शकील अहमद ने राहुल गांधी के संविधान बचाओ आंदोलन और मुस्लिम कोर्ट को भी पूरी तरह नाकाम बताया. इसके साथ ही उन्होंने कांग्रेस नेतृत्व पर मुस्लिम नेताओं से दूरी बनाने का आरोप लगाया. शकील अहमद ने कहा कि पार्टी के बड़े नेता मुस्लिम नेताओं के साथ फोटो तक खिंचवाने से डरते हैं, क्योंकि उन्हें हिंदू वोट बैंक खिसकने का डर रहता है. उनके इन बयानों के बाद कांग्रेस की अंदरूनी राजनीति को लेकर नई बहस छिड़ गई है.
न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।

2 hours ago

