'राहुल बेहद इनसिक्योर नेता हैं'! शकील अहमद ने खोल दी राहुल गांधी की सारी पोल

2 hours ago

homevideos

'राहुल बेहद इनसिक्योर नेता हैं'! शकील अहमद ने खोल दी राहुल गांधी की सारी पोल

X

title=

'राहुल बेहद इनसिक्योर नेता हैं'! शकील अहमद ने खोल दी राहुल गांधी की सारी पोल

arw img

पूर्व केंद्रीय मंत्री और कांग्रेस के पूर्व नेता शकील अहमद ने राहुल गांधी पर तीखा हमला बोला है. उन्होंने राहुल गांधी को भारतीय राजनीति का 'सबसे डरपोक और असुरक्षित नेता' बताया. शकील अहमद का कहना है कि राहुल गांधी मजबूत और सीनियर नेताओं को पसंद नहीं करते और पार्टी में उन्हें हमेशा 'बॉस वाली फीलिंग' चाहिए. उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे सिर्फ नाम के अध्यक्ष हैं, जबकि पार्टी का असली कंट्रोल राहुल गांधी के हाथ में है. शकील अहमद ने राहुल गांधी के संविधान बचाओ आंदोलन और मुस्लिम कोर्ट को भी पूरी तरह नाकाम बताया. इसके साथ ही उन्होंने कांग्रेस नेतृत्व पर मुस्लिम नेताओं से दूरी बनाने का आरोप लगाया. शकील अहमद ने कहा कि पार्टी के बड़े नेता मुस्लिम नेताओं के साथ फोटो तक खिंचवाने से डरते हैं, क्योंकि उन्हें हिंदू वोट बैंक खिसकने का डर रहता है. उनके इन बयानों के बाद कांग्रेस की अंदरूनी राजनीति को लेकर नई बहस छिड़ गई है.

Last Updated:January 24, 2026, 16:53 ISTदेशवीडियो

न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।

Read Full Article at Source