Beans Farming Agriculture Tips: बिहार के औरंगाबाद जिले में सब्जियों की खेती अब केवल आजीविका नहीं, बल्कि मुनाफे का बड़ा सौदा साबित हो रही है. कुटुंबा प्रखंड के प्रगतिशील किसान शंकर मेहता ने इसे सच कर दिखाया है. शंकर मेहता महज 5 बीघे में बीन्स और टमाटर की खेती कर सालाना 3 लाख रुपये से अधिक की कमाई कर रहे हैं. यह फसल महज 60-70 दिनों में तैयार हो जाती है. शंकर मेहता बताते हैं कि बीन्स की थोक बिक्री ₹3200 प्रति क्विंटल तक होती है. प्रति बीघा 10 से 15 क्विंटल की उपज होने के कारण जिले और बाहर के बड़े व्यापारी सीधे खेत पर आकर खरीदारी कर रहे हैं. साल में दो बार फसल चक्र अपनाकर औरंगाबाद के ये किसान अपनी तकदीर खुद लिख रहे हैं.
Agri Tips: 60 दिनों में लखपति बना देगी यह सब्जी! किसान ने खेती से कमा डाले सीजन में 3 लाख
2 hours ago
- Homepage
- News in Hindi
- Agri Tips: 60 दिनों में लखपति बना देगी यह सब्जी! किसान ने खेती से कमा डाले सीजन में 3 लाख


