आज रात ही ईरान पर बड़ा हमला करने जा रहा अमेरिका? मिडिल ईस्ट के सूत्रों के हवाले से दावा

2 hours ago

US Attack on Iran: मिडिल ईस्ट में अंदरखाने बहुत बड़ी अनहोनी की आहट सुनाई दे रही है. तमाम मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि क्षेत्रीय शांति को बड़ा खतरा पैदा हो गया है. क्योंकि अमेरिका किसी भी वक्त ईरान पर प्रचंड वेग से हमला कर सकता है. दावा ये भी किया जा रहा है कि अमेरिका ने जंग का जो अनुमानित खाका बनाया था उसके तहत अपनी सारी तैयारियां पूरी करते ही अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने मिडिल ईस्ट में अपने खासमखास सहयोगियों को तेहरान पर हमले का डेट और टाइम सबकुछ बता दिया है. 

ईरान पर आज रात हमला!

ऐसी खबरें वायरल होने की वजह कुछ इजराइली सोर्स हैं. जिनके हवाले से दावा किया जा रहा है कि अमेरिकियों ने इराक, जॉर्डन, सऊदी अरब और संयुक्त अरब अमीरात यानी यूएई (UAE) को बता दिया है कि ईरान पर जल्द ही हमला बोला जाएगा. हालांकि कुछ अन्य विश्वसनीय सोर्स ने ये दावा भी किया है कि अमेरिका का ज्यादातर फौजी साजो सामान मय जंगी बेड़े के मिडिल ईस्ट पहुंच चुका है. राडार सिस्टम की मौजूदगी की ओर इशारा किया गया है. कहा जा रहा है कि रसद से लेकर हथियारों तक का पूरा इंतजाम हो चुका है और किसी को भी यह नहीं पता है कि अमेरिका ने कितनी बड़ी कंसाइनमेंट मंगवाई है.

Add Zee News as a Preferred Source

Unofficial:

Some Israeli sources: The Americans have informed Iraq, Jordan, Saudi Arabia, and the UAE that an attack on Iran will begin soon.

Some sources also claimed that much of America's equipment arrived in the Middle East during radar blackouts, and no one knows the…

— Daily Iran News (@DailyIranNews) January 24, 2026

यानी कोई नहीं जानता ईरान पर हमला हुआ तो तेहरान कितने दिन तक अमेरिका का मुकाबला कर पाएगा. 

Read Full Article at Source