पूर्णिया में 25 जनवरी को 7 घंटे तक गुल रहेगी बत्ती, बिजली विभाग ने जनता से की यह अपील

1 hour ago

पूर्णिया: बिहार के पूर्णिया में कल 25 जनवरी, रविवार को बिजली आपूर्ति बाधित रहेगी. पूर्णिया ग्रिड से जुड़े 33 केवी गोवासी और 33 केवी बियाडा फीडर, साथ ही मधुबनी पीएसएस से संचालित 11 केवी टाउन-1 फीडर में मरम्मती कार्य किया जाना है. इसी कारण इन फीडरों से जुड़े इलाकों में बिजली आपूर्ति अस्थायी रूप से बंद रहेगी.

इस संबंध में जानकारी देते हुए पूर्णिया शहरी क्षेत्र के विद्युत एसडीओ रोहित कौशिक ने बताया कि मरम्मती कार्य के दौरान बिजली आपूर्ति बाधित रहेगी, जिससे उपभोक्ताओं को असुविधा हो सकती है. हालांकि उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि कार्य समाप्त होते ही बिजली आपूर्ति सेवा पुनः बहाल कर दी जाएगी.

बिजली उपभोक्ताओं के लिए जरूरी सूचना
यदि आप पूर्णिया शहर के विभिन्न इलाकों में रहते हैं, तो यह खबर आपके लिए महत्वपूर्ण है. दरअसल, 25 जनवरी को पूर्णिया शहर के कई क्षेत्रों में लगभग 6 से 7 घंटे तक बिजली आपूर्ति बंद रहेगी. ऐसे में बिजली विभाग ने उपभोक्ताओं से अपील की है कि वे बिजली कटने से पहले अपने जरूरी काम जैसे मोबाइल चार्जिंग, पानी टंकी भरना, मोटर और अन्य बिजली से चलने वाले उपकरणों का उपयोग पहले ही पूरा कर लें.

एसडीओ ने दी विस्तृत जानकारी
पूर्णिया शहरी क्षेत्र के एसडीओ रोहित कौशिक ने बताया कि 25 जनवरी को ग्रिड पीएसएस से जुड़े 33 केवी गोवासी और 33 केवी बियाडा फीडर, तथा मधुबनी पीएसएस से संचालित 11 केवी टाउन-1 फीडर को मरम्मती कार्य के कारण बंद रखा जाएगा. इस दौरान सुबह 10 बजे से शाम 4 बजे तक बिजली आपूर्ति बाधित रहेगी. उन्होंने कहा कि उपभोक्ताओं को होने वाली परेशानी को ध्यान में रखते हुए कार्य को शीघ्र पूरा किया जाएगा और काम खत्म होते ही बिजली सेवा बहाल कर दी जाएगी. साथ ही उपभोक्ताओं से वैकल्पिक व्यवस्था करने की अपील भी की गई है.

इन इलाकों में नहीं रहेगी बिजली
कल पूर्णिया शहरी क्षेत्र के कई इलाकों में बिजली आपूर्ति बाधित रहेगी. इनमें मजरा, भवानीपुर, सहरा, लोहजर, काझा, गणेशपुर, बिठनौली पश्चिमी पंचायत, मजिस्ट्रेट कॉलोनी, हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी, रंगभूमि, बियाडा मरंगा, इंडस्ट्रियल एरिया, एलआईसी, एचपीसीएल, हरदा, गोवासी, मरंगा, माफा, सत्संग बिहार, गुड मिल्की, हरदा बाजार, हरदा बस्ती, मिल्की, फरयानी ठाढ़ा, कवैया, सोभागंज, पिरगंज, बिक्रमपट्टी, गंगेली, चपेय, भवानीपुर, सतकुदरिया, कल्याणपुर, चकला, नर्सरी सहित संबंधित फीडर क्षेत्र शामिल हैं.

बिजली विभाग ने एक बार फिर उपभोक्ताओं से अपील की है कि वे बिजली कटौती को देखते हुए आवश्यकतानुसार अपने स्तर पर पूर्व तैयारी और वैकल्पिक प्रबंध कर लें, ताकि असुविधा से बचा जा सके.

Read Full Article at Source