राहुल गांधी का आज ही फूटेगा हाइड्रोजन बम? बस कुछ देर का इंतजार

4 hours ago

Last Updated:September 18, 2025, 09:36 IST

Rahul Gandhi PC LIVE: राहुल गांधी बिहार चुनाव में वोट चोरी के आरोपों पर चुनाव आयोग और सरकार पर हमलावर हैं, प्रेस कॉन्फ्रेंस में हाइड्रोजन बम फोड़ने की तैयारी है, वाराणसी और हरियाणा भी एजेंडे में हैं.

राहुल गांधी का आज ही फूटेगा हाइड्रोजन बम? बस कुछ देर का इंतजारकांग्रेस नेता राहुल गांधी ने हाइड्रोजन बम फोड़ने की बात कही है.

Rahul Gandhi PC LIVE: कांग्रेस के पूर्व राष्‍ट्रीय अध्‍यक्ष और सांसद राहुल गांधी बिहार चुनाव को लेकर लगातार एक्टिव हैं. वे चुनाव आयोग के साथ ही सरकार पर भी लगातार हमलावर हैं. चुनाव आयोग पर वोट चोरी का आरोप लगाते हुए लगातार हमलावर बने हुए हैं. कांग्रेस सांसद ने कुछ दिनों पहले ‘हाइड्रोजन बम’ फोड़ने की बात कही थी. राहुल गांधी गुरुवार 18 सितंबर 2025 को प्रेस कॉन्‍फ्रेंस करने वाले हैं, ऐसे में सबके मन में एक ही सवाल है कि क्‍या उनका बम आज ही फूटेगा?

दरअसल, राहुल गांधी पहले भी चुनाव में धांधली का आरोप लगाते रहे हैं. EVM पर सवाल उठते रहे हैं. वे सबूतों के साथ कथित वोट चोरी के मामले को लेकर बेहद आक्रामक नजर आ रहे हैं. बेंगलुरु साउथ लोकसभा सीट की महादेवपुरा विधानसभा में कथित रूप से 1 लाख से ज्यादा वोट फर्जी के खुलासे को एटम बम बताने के बाद राहुल गांधी अब हाइड्रोजन बम फोड़ने वाले हैं. अब सवाल ये है कि राहुल गांधी ये हाइड्रोजन बम कब और कहां फोड़ने वाले हैं?

राहुल गांधी का हाइड्रोज बम

इसके पहले एटम बम के सहारे राहुल गांधी ने बिहार का चुनाव जीतने का प्लान बनाया है. इसके लिए ही उन्होंने SIR और वोट चोरी के मुद्दे को लेकर बिहार की सड़कों पर 16 दिन में 1300 किलोमीटर की वोटर अधिकार यात्रा पूरी की. यात्रा को मिले रिस्पॉन्स से राहुल बेहद कॉन्फिडेंट है और हाइड्रोजन बम फोड़ने की तैयारी कर रहे हैं. फिलहाल तो राहुल गांधी की टीम इस मिशन में लगी हुई है. राहुल गांधी के करीबियों के मुताबिक पूरे देश में कुल 48 ऐसी सीटें हैं, जिसपर कांग्रेस की नजर है. जहां की हार बकौल कांग्रेस हार नहीं है, बल्कि वोट चोरी के जरिए पार्टी प्रत्‍याशी को हराया गया है. इसमें पीएम मोदी की लोकसभा सीट वाराणसी भी शामिल है. यूपी कांग्रेस के अध्यक्ष अजय राय ने तो बाकायदा ऐलान कर दिया है कि वाराणसी की वोट चोरी का खुलासा भी राहुल गांधी के एजेंडे में है. तो क्या ये है राहुल गांधी का हाइड्रोजन बम?

हरियाणा की हार

इसके अलावा हरियाणा विधानसभा चुनाव की हार भी कांग्रेस अब तक नहीं पचा पाई है. सूत्रों के मुताबिक राहुल गांधी की टीम हरियाणा विधानसभा चुनाव का भी अध्ययन कर रही है, जहां बहुत सीटों पर बेहद मामूली अंतर से कांग्रेस हारी थी. तो सवाल ये है कि क्या कांग्रेस और राहुल गांधी हरियाणा विधानसभा चुनाव में हुई कथित वोट चोरी को लेकर कोई बड़ा खुलासा हरियाणा की जमीन से करने वाले है? सूत्रों के मुताबिक हरियाणा में एक बड़ी रैली का प्लान भी बनाया जा रहा है, जहां राहुल गांधी हाइड्रोजन बम फोड़ सकते हैं. राहुल गांधी ने पिछला एटम बम एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में फोड़ा था.

Manish Kumar

बिहार, उत्‍तर प्रदेश और दिल्‍ली से प्रारंभिक के साथ उच्‍च शिक्षा हासिल की. झांसी से ग्रैजुएशन करने के बाद दिल्‍ली यूनिवर्सिटी से पत्रकारिता में PG डिप्‍लोमा किया. Hindustan Times ग्रुप से प्रोफेशनल कॅरियर की शु...और पढ़ें

बिहार, उत्‍तर प्रदेश और दिल्‍ली से प्रारंभिक के साथ उच्‍च शिक्षा हासिल की. झांसी से ग्रैजुएशन करने के बाद दिल्‍ली यूनिवर्सिटी से पत्रकारिता में PG डिप्‍लोमा किया. Hindustan Times ग्रुप से प्रोफेशनल कॅरियर की शु...

और पढ़ें

न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।

Location :

New Delhi,Delhi

First Published :

September 18, 2025, 09:35 IST

homenation

राहुल गांधी का आज ही फूटेगा हाइड्रोजन बम? बस कुछ देर का इंतजार

Read Full Article at Source