Last Updated:December 29, 2025, 22:07 IST
बीजेपी ने कहा कि कांग्रेस राहुल गांधी गुट और प्रियंका गांधी गुट में बंट गई है. (फाइल फोटो)नई दिल्ली. भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने सोमवार को आरोप लगाया कि कांग्रेस दो गुटों में बंट गई है जिनमें एक प्रियंका गांधी वाद्रा का गुट है और दूसरा उनके भाई राहुल गांधी का है तथा मुख्य विपक्षी दल के भीतर राहुल गांधी के स्थान पर ‘किसी और’ को लाने की मांग ‘तेजी’ से बढ़ रही है. भाजपा के इस दावे पर अभी कांग्रेस की ओर से कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है. भाजपा ने हाल ही में आरोप लगाया था कि लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल विदेशी सरजमीं पर भारत के खिलाफ बोलते हैं और देश को बदनाम करते हैं क्योंकि वह इस तथ्य से ‘घबराए हुए’ हैं कि उनकी पार्टी के सहयोगी और यहां तक कि परिवार के सदस्य भी उन पर ‘अविश्वास’ दिखा रहे हैं.
भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता शहजाद पूनावाला ने ‘पीटीआई-वीडियो’ से कहा, “कांग्रेस दो हिस्सों में बंट गई है. पहले हम ऐसा कर्नाटक, राजस्थान और तेलंगाना में देखते थे. लेकिन अब राष्ट्रीय स्तर पर विभाजन हो गया है.” उन्होंने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा, “अब राहुल गांधी की कांग्रेस बनाम प्रियंका की कांग्रेस की लड़ाई है.” पूनावाला ने आरोप लगाया कि कांग्रेस में फूट तब खुलकर सामने आई जब पार्टी के वरिष्ठ नेता दिग्विजय सिंह ने भाजपा और राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) की प्रशंसा की.
उन्होंने कहा, “पहले इमरान मसूद, रॉबर्ट वाद्रा और अन्य नेताओं जैसे प्रियंका के खेमे वाले लोग राहुल गांधी पर हमला कर रहे थे. राहुल गांधी पर परोक्ष रूप से निशाना साधने वाले दिग्विजय सिंह के उस बयान के बाद कांग्रेस अब और भी ज्यादा ‘टुकड़े-टुकड़े’ के मूड में आ गई है.” भाजपा प्रवक्ता ने कहा, “राहुल गांधी के खेमे में शामिल कांग्रेस के नेता जैसे मणिकम टैगोर और रेवंत रेड्डी, दिग्विजय सिंह पर हमला कर रहे हैं. वे आरएसएस पर भी हमला कर रहे हैं और उसे अपशब्द कह रहे हैं जबकि सोनिया गांधी और राहुल गांधी की प्रशंसा कर रहे हैं.”
पूनावाला ने आरोप लगाया कि कांग्रेस के वरिष्ठ नेता सलमान खुर्शीद ने सिंह के समर्थन में कहा कि “दिग्विजय सिंह शत प्रतिशत सही हैं.” उन्होंने कहा, “इसलिए यह बात बिल्कुल स्पष्ट है कि कांग्रेस में कोई मिशन और विजन नहीं है. पार्टी में सिर्फ भ्रम और फूट है. कांग्रेस आज दो हिस्सों में बंट गई है. रेवंत रेड्डी और अन्य राहुल गांधी के खेमे में हैं, जबकि दिग्विजय सिंह, सलमान खुर्शीद और अन्य नेता प्रियंका गांधी के खेमे में हैं.”
पूनावाला ने आरोप लगाया कि कांग्रेस में एक “बड़ी लॉबी’ है जो राहुल गांधी को ‘गंभीरता से’ नहीं लेती. भाजपा प्रवक्ता ने कहा, “वे कह रहे हैं ‘राहुल हटाओ, प्रियंका लाओ, किसी को भी लाओ और कांग्रेस बचाओ.” उन्होंने कहा, ‘‘यह आंदोलन तेजी से बढ़ रहा है.” दिग्विजय सिंह ने गत शनिवार को ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में आरएसएस-भाजपा की संगठनात्मक शक्ति की प्रशंसा करते हुए नरेन्द्र मोदी की एक पुरानी तस्वीर साझा की और कहा कि कैसे एक जमीनी स्तर का कार्यकर्ता अपने नेताओं के चरणों में बैठकर मुख्यमंत्री और प्रधानमंत्री बन गया.
हालांकि, उन्होंने बाद में सफाई देते हुए कहा कि वह आरएसएस तथा प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की नीतियों के धुर विरोधी हैं और उन्होंने सिर्फ संगठन की तारीफ की है. सिंह की टिप्पणियों के बारे में पूछे जाने पर खुर्शीद ने रविवार को पत्रकारों से कहा, “कांग्रेस में हमारे पास बहुत कुछ है और दूसरों को कांग्रेस से सीखना चाहिए. हमें निश्चित रूप से आरएसएस से सीखने की जरूरत नहीं है क्योंकि हम उस विचारधारा का विरोध करते हैं.”
About the Author
राकेश रंजन कुमार को डिजिटल पत्रकारिता में 10 साल से अधिक का अनुभव है. न्यूज़18 के साथ जुड़ने से पहले उन्होंने लाइव हिन्दुस्तान, दैनिक जागरण, ज़ी न्यूज़, जनसत्ता और दैनिक भास्कर में काम किया है. वर्तमान में वह h...और पढ़ें
Location :
New Delhi,Delhi
First Published :
December 29, 2025, 22:07 IST

1 hour ago
