राधाकृष्णन Vs सुदर्शन,असली सवाल उपराष्ट्रपति चुनाव में जीत का अंतर कितना होगा?

6 days ago

Last Updated:September 08, 2025, 14:48 IST

Vice President Election: उपराष्ट्रपति के लिए मंगलवार को सुबह 10 बजे से वोटिंग शुरू होगी और सबसे पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मतदान करेंगे. इसके बाद हिमाचल प्रदेश और पंजाब के सांसद मतदान करेंगे. मतदान की यह प्...और पढ़ें

राधाकृष्णन Vs सुदर्शन,असली सवाल उपराष्ट्रपति चुनाव में जीत का अंतर कितना होगा?उपराष्ट्रपति पद के लिए चुनाव मंगलवार को होंगे

नई दिल्ली. 9 सितंबर यानी कल होने वाले उपराष्ट्रपति चुनाव को लेकर दिल्ली में सियासी हलचल तेज है. एनडीए और इंडिया ब्लॉक दोनों जीत का दावा कर रहे हैं, लेकिन असली सवाल यही है जीत का अंतर कितना होगा. इस चुनाव में एनडीए कैंडिडेट सीपी राधाकृष्णन और इंडिया गठंबधन के उम्मीदवार सुदर्शन रेड्डी के बीच मुकाबला है.

कल सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे तक वोटिंग होगी और 6 बजे से गिनती शुरू होगी. एनडीए ने महाराष्ट्र के राज्यपाल सी.पी. राधाकृष्णन को उम्मीदवार बनाया है, जबकि इंडिया ब्लॉक ने सुप्रीम कोर्ट के पूर्व जज बी. सुदर्शन रेड्डी को मैदान में उतारा है. चुनाव गुप्त मतदान से होगा और ऐसे में क्रॉस-वोटिंग का खतरा हमेशा बना रहता है. एनडीए के पास 425 सांसद हैं, YSRCP और कुछ अन्य दलों के समर्थन से संख्या 436 तक पहुंच सकती है.

विपक्ष के पास कितने वोट

विपक्ष के पास 324 वोट हैं यानि एनडीए की जीत तय मानी जा रही है, लेकिन रणनीति जीत के अंतर को बढ़ाने की है. उपराष्ट्रपति चुनाव की मतदान प्रक्रिया मंगलवार सुबह 10 बजे से शुरू होगी. मतदान संसद भवन परिसर के कमरा F-101 वसुधा में होगा. सबसे पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वोट डालेंगे और उसके बाद पीएम के बाद पंजाब और हिमाचल प्रदेश के सांसद मतदान करेंगे. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वोट करने के बाद सीधे बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों के दौरे पर रवाना होंगे.

कौन एनडीए को कर सकता है वोट?

• YSRCP ने एनडीए को समर्थन दिया है.
• AAP की स्वाति मालीवाल भी एनडीए को वोट दे सकती हैं.
• BJD समर्थन कर सकता है, जबकि BRS के गैरहाजिर रहने की संभावना है.
• निर्दलीयों और छोटे दलों के वोट अब भी अहम है.

धनखड़ ने किसे और कितने वोटों से हराया था?

अगर क्रॉस वोटिंग नहीं हुई तो एनडीए की जीत का अंतर 100 से 125 वोट तक रह सकता है. विपक्ष कह रहा है कि चुनाव थोपा गया है और न्यूट्रल पार्टियों की भूमिका अहम होगी. पिछली बार 2022 में जगदीप धनखड़ ने मार्गरेट अल्वा को बड़े अंतर से हराया था. इस बार मुकाबला दिलचस्प है, लेकिन सूत्रों का कहना है कि जीत एनडीए की ही होगी. कोई भी वोट रद्द न हो इसके लिए दोनों खेमों ने आज मॉक पोल भी कराया.

न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।

Location :

Delhi,Delhi,Delhi

First Published :

September 08, 2025, 14:48 IST

homenation

राधाकृष्णन Vs सुदर्शन,असली सवाल उपराष्ट्रपति चुनाव में जीत का अंतर कितना होगा?

Read Full Article at Source