Last Updated:July 24, 2025, 14:38 IST
Twenty Five Lakh Worth Tree-राजधानी के एक प्रमुख रेलवे स्टेशन में 25 लाख रुपये कीमत का पेड़ लगा है. सुनकर चौंकना लाजिमी है. लेकिन सच है. अगली बार स्टेशन जाएं तो इस पेड़ को जरूर देखें.

हाइलाइट्स
नई दिल्ली रेलवे स्टेशन में लगा है पेड़इस्टेट एंट्री रोड से प्लेटफार्म नंबर एक को जाने वाले गेट पर मिलेगा यहविदेश से मंगवाया गया है यह पेड़नई दिल्ली. अगर आपसे राजधानी दिल्ली के प्रमुख रेलवे स्टेशनों की बात की जाए तो सबसे पहले आप यहीं कहेंगे, भीड़ बहुत होती है. पीक आवर में स्टेशनों पर ट्रेनों की मारामारी रहती है. ठीक से खड़े होने की जगह नहीं मिलती है. पर आपसे यह पूछा कि इन्हीं स्टेशनों में से एक स्टेशन में आपके स्वागत के 25 लाख का पड़े लगा है, आपने इसे देखा है, तो जरूर चौंक जाएंगे. आप झट से पूछेंगे कि यह कौन सा स्टेशन है, तो आइए बताते हैं आपको इस संबंध में-
राजधानी के प्रमुख स्टेशनों में से एक हैं नई दिल्ली स्टेशन. इस स्टेशन से रोजाना 350 से अधिक ट्रेनें चलती हैं. कई लाख यात्रियों का आना जाना होता है. सभी राज्यों के लिए वंदेभारत, अमृत भारत से लेकर शताब्दी, राजधानी जैसी प्रीमियम ट्रेनें चलती हैं. अमृत भारत स्टेशन की तरह इस स्टेशन को भी रिडेवलप किया जा रहा है. इसका काम शुरू भी हो चुका है. रिडेलप होने के बाद देश में अपनी तरह का यह पहला स्टेशन होगा. इसी स्टेशन में 25 लाख का पेड़ लगा है.
यहां जाकर देख सकते हैं
स्टेशन में एक वीआईपी एंट्री है, यह प्लेटफार्म नंबर एक को लिंक करती है. यहां से वीआईपी, सांसद से लेकर केन्द्रीय मंत्री सभी आते जाते हैं. इस वजह से यह एंट्री खास है. इसकी साज-सज्जा पर भी खास ध्यान दिया जाता है. इसी प्वाइंट पर 25 लाख की कीमत वाला पेड़ लगा हुआ है, जो घुमावदार है.
विदेश से आया है पेड़
भारतीय रेलवे के अनुसार यह पेड़ थाईलैंड से मंगवाया गया है. इस पौधे छोटे में ही मोल्ड (घुमावदार) किया जाता है. धीरे-धीरे इसकी शाखाएं जालीनुमा आकार ले लेती हैं, जो दूर से खास आकर्षक लगती हैं.
पेड़ की खाना-खुराकी 5000 हजार रुपये महीना
इस खास पेड़ की खाना खुराकी 5000 रुपये महीने की है. हर महीने पेड़ को एक लीटर प्रोटीन दिया जाता है, इसकी कीमत 2500 रुपये के आसपास है. वहीं खाद व अन्य चीजें मिलाकर खर्च लगभग 5000 रुपये खर्च तक हो जाता है.
Location :
New Delhi,Delhi