रजित, सक्षम, माजिद.. जेईई एडवांस्ड के 20 टॉपर्स ने किस आईआईटी में लिया एडमिशन?

1 hour ago

Last Updated:August 29, 2025, 12:00 IST

JEE Advanced 2025: जेईई एडवांस्ड रिजल्ट 02 जून 2025 को जारी हुआ था. अगस्त तक आईआईटी में एडमिशन की प्रक्रिया पूरी हो चुकी है. जेईई एडवांस्ड परीक्षा के टॉपर्स ने देश की टॉप आईआईटी में सीट रिजर्व कर ली है.

रजित, सक्षम, माजिद.. जेईई एडवांस्ड के 20 टॉपर्स ने किस आईआईटी में लिया एडमिशन?JEE Advanced Topper: जेईई एडवांस्ड टॉपर ने आईआईटी दिल्ली को प्राथमिकता दी है

नई दिल्ली (JEE Advanced 2025). जेईई एडवांस्ड 2025 रिजल्ट ने न सिर्फ देशभर के लाखों स्टूडेंट्स का भविष्य तय किया, बल्कि यह भी साफ कर दिया कि सभी आईआईटी में से कौन-सा संस्थान टॉपर्स की पहली पसंद है. जेईई एडवांस्ड 2025 मे टॉप 20 में जगह बनाने वाले स्टूडेंट्स की पसंद से एक पैटर्न सामने आया है – इस साल भी इसमें IIT बॉम्बे सबसे आगे रहा. रिपोर्ट्स और JoSAA काउंसलिंग डेटा के अनुसार, इस साल टॉप 10 में से 9 स्टूडेंट्स ने IIT बॉम्बे को चुना है. बाकी टॉपर आईआईटी दिल्ली, हैदराबाद और कानपुर गए.

खास बात यह है कि कंप्यूटर साइंस जैसे प्रमुख कोर्स ही टॉपर छात्रों की पहली पसंद बने रहे. टॉप 100 में जहां 73 स्टूडेंट्स ने IIT बॉम्बे को चुना, वहीं 19 ने IIT दिल्ली और 6 ने IIT मद्रास को प्राथमिकता दी. दूसरी तरफ, आईआईटी हैदराबाद और आईआईटी कानपुर को भी टॉप 10 रैंकर्स में से कुछ स्टूडेंट्स ने चुना. कई IIT अपने रिसर्च, एकेडमिक और टेक्निकल बैकग्राउंड के लिए मशहूर हैं. इस साल भी टॉपर्स ने उन्हीं आईआईटी का रुख करके उनकी अहमियत साबित कर दी.

हर टॉपर की पहली पसंद है आईआईटी बॉम्बे

JoSAA काउंसलिंग के पहले राउंड से ही स्पष्ट हो गया था कि आईआईटी बॉम्बे टॉपर स्टूडेंट्स की नंबर वन पसंद था, है और शायद आगे भी बना रहेगा. इस बार टॉप 10 में से 9 स्टूडेंट्स ने आईआईटी बॉम्बे में एडमिशन लिया. वहीं टॉप 100 की लिस्ट में 73 स्टूडेंट्स ने इसी संस्थान को चुना. इस साल भी यहां कंप्यूटर साइंस ब्रांच में एडमिशन के लिए होड़ नजर आई. इसकी वजह आईआईटी बॉम्बे का टेक्निकल माहौल, इंडस्ट्री कनेक्शन और ग्लोबल ब्रांड वैल्यू बताई जाती है.

कम नहीं है आईआईटी दिल्ली की साख

आईआईटी दिल्ली टॉपर स्टूडेंट्स की दूसरी पसंद बनकर उभरा है. जेईई एडवांस्ड 2025 में टॉप 100 में से 19 स्टूडेंट्स ने एडमिशन के लिए इसे चुना है. भले ही यह संख्या पिछले सालों की तुलना में कुछ कम है, लेकिन अब भी आईआईटी दिल्ली अपनी एकेडमिक क्वॉलिटी और रिसर्च के अवसरों की वजह से आकर्षण का केंद्र बना हुआ है. खासकर दिल्ली एनसीआर का लोकेशन फैक्टर और स्टार्टअप इकोसिस्टम देशभर के स्टूडेंट्स को यहां खींचकर लाता है.

धीरे-धीरे फिर से बढ़ रही है आईआईटी मद्रास की लोकप्रियता

इस साल जेईई एडवांस्ड के 6 टॉपर्स ने आईआईटी मद्रास में अपनी सीट रिजर्व की है. यह आंकड़ा पिछले कुछ वर्षों की तुलना में बेहतर है. पिछले साल केवल 2 टॉप रैंकर्स ने इसे चुना था. इससे स्पष्ट है कि दक्षिण भारत का यह प्रमुख संस्थान रिसर्च और टेक्नोलॉजी के क्षेत्र में धीरे-धीरे अपनी स्थिति मजबूत कर रहा है. आईआईटी मद्रास देश के प्रमुख इंजीनियरिंग संस्थानों में शामिल है. अब टॉपर्स फिर से इस आईआईटी को प्राथमिकता के आधार पर चुन रहे हैं.

जेईई एडवांस्ड के 20 टॉपर: नाम और IIT (उपलब्ध डेटा के आधार पर)

रैंकनामचुना गया आईआईटी जोन
1रजित गुप्ताआईआईटी दिल्ली
2सक्षम जिंदलआईआईटी दिल्ली
3माजिद मुजाहिद हुसैनआईआईटी बॉम्बे
4पार्थ मंदरआईआईटी बॉम्बे
5उज्ज्वल केसरीआईआईटी दिल्ली
6अक्षत कुमार चौरसियाआईआईटी कानपुर
7साहिल मुकेश देवआईआईटी बॉम्बे
8देवेश पंकजआईआईटी दिल्ली
9अर्णव सिंहआईआईटी हैदराबाद
10वडलामुडी लोकेशआईआईटी हैदराबाद
11अर्णव निगमआईआईटी बॉम्बे
12मोहित अग्रवालआईआईटी बॉम्बे
13वेदांश गर्गआईआईटी दिल्ली
14ऋत्विक खंडेलवालआईआईटी दिल्ली
15दक्ष तायलियाआईआईटी बॉम्बे
16देवदत्ता मांझीआईआईटी खड़गपुर
17आगम जिग्नेश शाहआईआईटी बॉम्बे
18धर्मना ज्ञान ऋत्विक साईंआईआईटी हैदराबाद
19वंगला अजय रेड्डीआईआईटी हैदराबाद
20अनिरुद्ध रेड्डीआईआईटी हैदराबाद

Deepali Porwal

Having an experience of 9 years, she loves to write on anything and everything related to lifestyle, entertainment and career. Currently, she is covering wide topics related to Education & Career but she also h...और पढ़ें

Having an experience of 9 years, she loves to write on anything and everything related to lifestyle, entertainment and career. Currently, she is covering wide topics related to Education & Career but she also h...

और पढ़ें

First Published :

August 29, 2025, 12:00 IST

homecareer

रजित, सक्षम, माजिद.. जेईई एडवांस्ड के 20 टॉपर्स ने किस आईआईटी में लिया एडमिशन?

Read Full Article at Source