Last Updated:September 04, 2025, 18:05 IST
नई दिल्ली का मेडिकल इंस्टीट्यूट एक बार फिर देश का नंबर 1 चिकित्सा शिक्षा संस्थान बन गया है. सबसे बड़ी बात है कि पिछले 10 सालों में इसे कोई नहीं पछाड़ पाया है. यह अस्पताल है एम्स नई दिल्ली. दूसरे नंब...और पढ़ें

AIIMS New Delhi Top in NIRF ranking: क्या आपको पता है कि भारत का नंबर-1 मेडिकल इंस्टीट्यूट कौन सा है? जिसे प्रतिभाशाली डॉक्टर तैयार करने वाली फैक्ट्री भी कहा जाता है. इस इंस्टीट्यूट को हाल ही में नेशनल इंस्टीट्यूशनल रैंकिंग फ्रेमवर्क में पहला स्थान हासिल हुआ है. हाल ही में जारी हुई एनआईआरफ रैंकिंग में इस संस्थान ने मेडिकल इंस्टीट्यूट केटेगरी में टॉप किया है. इसका नाम है नई दिल्ली स्थित ऑल इंडिया इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज यानि एम्स.
एनआईआरएफ रैंकिंग में एम्स नई दिल्ली ने पहली बार टॉप नहीं किया है बल्कि इस संस्थान का पिछले 10 साल से यह जलवा कायम है. साल 2015 से ही एम्स नई दिल्ली मेडिकल एजुकेशन में बेस्ट इंस्टीट्यूट बना हुआ है. खास बात है कि न केवल मेडिकल शिक्षा में बल्कि डेंटल साइंस केटगरी में भी एम्स के सेंटर फॉर डेंटल एजुकेशन एंड रिसर्च को देशभर में पहला स्थान मिला है.
इस बारे में एम्स के निदेशक प्रो एम श्रीनिवास ने कहा कि यह अवार्ड मेडिकल शिक्षा में एक्सीलेंस, इनोवटिव रिसर्च और सहानुभूतिपूर्ण पेशेंट केयर के प्रति इंस्टीट्यूट के वादे को दर्शाता है. यह हमारे भारत में हेल्थकेयर के विकास में और भी द्रढ़ता से योगदान करने के उत्साह को मजबूत करता है, साथ ही हमारे यंग विजनरी मेडिकल प्रेक्टिशनर्स को और सशक्त बनाएगा.
वहीं पीआईसी मीडिया सेल डॉ. रीमा दादा कहती हैं कि एनआईआरएफ एकेडमिक एक्सीलेंस का एक बैंचमार्क है जो उच्च शिक्षा के मामले में भारत को दुनिया के मैप पर लाने के लिए छात्रों, अभिभावकों और पॉलिसी मेकर्स को फैसला लेने के लिए बहुत जरूरी गाइडेंस प्रदान करता है. पिछले 10 सालों से एम्स टॉप पर कायम है.
टॉप 5 में ये हैं बाकी मेडिकल इंस्टीट्यूट्स
एनआईआरएफ रैंकिंग में पहले नंबर पर एम्स के बाद दूसरे नंबर पर पीजीआई चंडीगढ़ को स्थान मिला है. तीसरे स्थान पर वैल्लोर का क्रिश्चियन मेडिकल कॉलेज है. चौथे नंबर पर जेआईपीएमईआर पुडुचेरी है जबकि पांचवे नंबर पर उत्तर प्रदेश के एसजीपीआईएमएस लखनऊ को चुना गया है.
priya gautamSenior Correspondent
अमर उजाला एनसीआर में रिपोर्टिंग से करियर की शुरुआत करने वाली प्रिया गौतम ने हिंदुस्तान दिल्ली में संवाददाता का काम किया. इसके बाद Hindi.News18.com में वरिष्ठ संवाददाता के तौर पर काम कर रही हैं. हेल्थ एंड लाइफस्...और पढ़ें
अमर उजाला एनसीआर में रिपोर्टिंग से करियर की शुरुआत करने वाली प्रिया गौतम ने हिंदुस्तान दिल्ली में संवाददाता का काम किया. इसके बाद Hindi.News18.com में वरिष्ठ संवाददाता के तौर पर काम कर रही हैं. हेल्थ एंड लाइफस्...
और पढ़ें
Location :
Noida,Gautam Buddha Nagar,Uttar Pradesh
First Published :
September 04, 2025, 18:05 IST