मॉल में घूम रहे लोगों पर शख्स ने तड़ातड़ चला दी गोलियां, 5 लोग घायल

1 day ago

America Shooting Case: अमेरिका के कनेक्टिकट में मंगलवार 27 मई 2025 को वॉटरबरी स्थित ब्रास मिल सेंटर मॉल में 5 लोगों पर गोलियां चलाई गईं. हादसे में पांचों लोग घायल हो गए. शॉपिंग सेंटर में इस घटना से लोगों में अफरा-तफरी मच गईय बताया जा रहा है कि घटना का मुख्य कारण कोई अनसुलझा विवाद था.  

अस्पताल में भर्ती पीड़ित 
वॉटरबरी पुलिस चीफ फर्नांडो स्पैग्नोलो के मुताबिक पुलिस अधिकारियों को मंगलवार शाम 4 बजकर 40 मिनट पर एक शॉपिंग सेंटर में घटना की जानकारी मिली, जिसके बाद इसपर कार्रवाई की गई. हादसे में घायल सभी 5 पीड़ितों को लोकल अस्पताल में भर्ती किया गया. जहां उनका इलाज चल रहा है. पांचों की चोट की गंभीरता का खुलासा नहीं किया गया है. पुलिस के मुताबिक यह स्थिति किसी विवाद के खड़े होने के कारण उत्पन्न हुई थी. 

ये भी पढ़ें- 'प्लीज इन्हें बचा लीजिए...', पीएम मोदी से क्यों मदद मांगने लगा ये पाकिस्तानी नेता, किसे बचाने की लगाई गुहार?

विवाद के कारण चलाई गोली 
घटना को लेकर मॉल के बाहर प्रेस ब्रीफिंग के दौरान पुलिस चीफ स्पैग्नोलो ने कहा,' यह कोई अचानक की गई हिंसा नहीं थी.'  उन्होंने पुष्टि की कि संदिग्ध शूटर के पास एक सेमीऑटोमैटिक पिस्तौल थी. माना जा रहा है कि वह पीड़ितों को पहले से जानता था. किसी बात को लेकर विवाद बढ़ने के कारण उसने इस घटना को अंजाम दिया. बता दें कि ब्रास मिल सेंटर कनेक्टिकट की राजधानी हार्टफोर्ड से लगभग 50 किलोमीटर दक्षिण-पश्चिम में वॉटरबरी में इंटरस्टेट हाईवे 84 के पास स्थित है. 

ये भी पढ़ें- 'उसने मुझसे शराब पीने और टेबल पर डांस करने के लिए कहा...', ऑस्ट्रेलिया की पहली हिजाबी सांसद का सहकर्मी पर आरोप

मामले में नहीं हुई गिरफ्तारी 
पुलिस के मुताबिक मामले को लेकर अबतक कोई गिरफ्तारी नहीं हुई है, हालांकि पुलिस चीफ स्पैग्नोलो ने लोगों को भरोसा दिलाया कि अभी घटना को लेकर कोई कोई अन्य खतरा नहीं है. उन्होंने कहा,' हमारा मानना है कि यह घटना बेहद अलग थी और अभी लोगों को इससे कोई खतरा नहीं है. बता दें कि अमेरिका से आए दिन मास शूटिंग की खबरें सामने आती रहती हैं. ये देश सालों से इस समस्या से ग्रसित है.  

Read Full Article at Source