Last Updated:January 19, 2026, 14:10 IST
Munger News: मुंगेर विश्वविद्यालय ने स्नातकोत्तर सत्र 2025–27, सेमेस्टर-1 में नामांकन को लेकर अधिसूचना जारी की है . इसके मुताबिक विश्वविद्यालय के अंतर्गत सभी पीजी विभागों एवं अंगीभूत महाविद्यालयों में नामांकन की प्रक्रिया 20 जनवरी से 22 जनवरी 2026 तक चलेगी . आइए समझते हैं पूरी प्रक्रिया

बिहार में मुंगेर विश्वविद्यालय ने छात्रों के एडमिशन को लेकर अपडेट जारी किए हैं. जारी अपडेट के मुताबिक मुंगेर विश्वविद्यालय अंतर्गत स्नातकोत्तर (PG) सत्र 2025–27, सेमेस्टर-1 में नामांकन की तिथि भी निर्धारित कर दी गई है . यूनिवर्सिटी से जारी पत्र के अनुसार विश्वविद्यालय के सभी अंगीभूत एवं संबद्ध महाविद्यालयों में नामांकन की प्रक्रिया 20 जनवरी 2026 से शुरू होकर 22 जनवरी 2026 तक चलेगी . इस दौरान पात्र छात्र-छात्राएं अपने संबंधित महाविद्यालयों में जाकर नामांकन की प्रक्रिया पूरी कर सकेंगे.
20 से 22 जनवरी तक होगा नामांकन
मुंगेर विश्वविद्यालय की ओर से जारी सूचना में स्पष्ट किया गया है कि स्नातकोत्तर सेमेस्टर-1 में नामांकन विश्वविद्यालय स्नातकोत्तर विभाग, स्नातकोत्तर केंद्र तथा विभिन्न अंगीभूत महाविद्यालयों में किया जाएगा . इनमें आरडी एंड डीजे कॉलेज मुंगेर, बीआरएम कॉलेज मुंगेर, आरएसएस कॉलेज तारापुर, आरडी कॉलेज शेखपुरा, कोशी कॉलेज खगड़िया, केकेएम कॉलेज जमुई, केएसएस कॉलेज लखीसराय, एसकेआर कॉलेज बरबीघा सहित अन्य महाविद्यालय शामिल हैं. तय तिथियों के भीतर नामांकन नहीं कराने वाले छात्र-छात्राओं को बाद में अवसर नहीं मिलेगा.
भौतिक सत्यापन अनिवार्य, ऑनलाइन शुल्क जमा करने के निर्देश
सूचना में यह भी कहा गया है कि नामांकन के लिए दस्तावेजों का भौतिक सत्यापन अनिवार्य होगा.पहले संबंधित महाविद्यालय में सभी शैक्षणिक दस्तावेजों का भौतिक सत्यापन कराया जाएगा. इसके बाद छात्र-छात्राओं को विश्वविद्यालय की आधिकारिक वेबसाइट www.mungeruniversity.ac.in पर जाकर ऑनलाइन नामांकन शुल्क जमा करना होगा.शुल्क जमा करने के बाद उसकी रसीद अवश्य सुरक्षित रखने की सलाह दी गई है, क्योंकि भविष्य में इसकी आवश्यकता पड़ सकती है.
विश्वविद्यालय प्रशासन की अपील
मुंगेर विश्वविद्यालय प्रशासन ने सभी चयनित छात्र-छात्राओं से अपील की है कि वे निर्धारित तिथि के भीतर सभी औपचारिकताएं पूरी करें और किसी भी तरह की त्रुटि से बचने के लिए महाविद्यालय से प्राप्त निर्देशों का पालन करें. यह सूचना कुलपति के आदेशानुसार जारी की गई है और इसका उद्देश्य नामांकन प्रक्रिया को सुचारु एवं पारदर्शी बनाना माना जा रहा है.
Location :
Munger,Munger,Bihar
First Published :
January 19, 2026, 14:10 IST
खबरें पढ़ने का बेहतरीन अनुभव
QR स्कैन करें, डाउनलोड करें News18 ऐप या वेबसाइट पर जारी रखने के लिए यहां क्लिक करें


2 hours ago
