Last Updated:January 19, 2026, 14:11 IST
ICAI CA Exam 2026: आईसीएआई ने सीए इंटरमीडिएट 2026 के स्थगित हुए 'ऑडिटिंग एंड एश्योरेंस' पेपर की नई तारीख का ऐलान कर दिया है. संस्थान ने स्पष्ट किया है कि उम्मीदवार पुराने एडमिट कार्ड के साथ ही परीक्षा दे सकेंगे.
ICAI CA Exam 2026: सीए परीक्षा अब 31 जनवरी 2026 को होगीनई दिल्ली (ICAI CA Exam 2026). इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड अकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया ने सीए इंटरमीडिएट जनवरी 2026 परीक्षा में बड़ा बदलाव किया है. ग्रुप-II का पेपर-5 ऑडिटिंग एंड एथिक्स पहले आज यानी 19 जनवरी 2026 को आयोजित होने वाला था. लेकिन अब यह पेपर 31 जनवरी 2026 को होगा. यह फैसला प्रशासनिक और अपरिहार्य कारणों से लिया गया है. संस्थान ने स्पष्ट किया है कि यह आदेश भारत के साथ-साथ विदेशों में स्थित सभी परीक्षा केंद्रों पर भी समान रूप से लागू होगा.
सीए परीक्षा 2026 स्थगित होने की खबर से उम्मीदवार स्ट्रेस में थे. लेकिन आईसीएआई ने बिना समय गंवाए नई परीक्षा तिथि जारी कर उन्हें राहत दी है. उम्मीदवारों को नए एडमिट कार्ड की चिंता करने की जरूरत नहीं है. 19 जनवरी वाली सीए परीक्षा के लिए जारी किए गए एडमिट कार्ड ही 31 जनवरी के लिए मान्य होंगे. यह परीक्षा चार्टर्ड अकाउंटेंसी कोर्स के सबसे महत्वपूर्ण पड़ावों में शामिल है. सीए परीक्षा डेट 2026 आगे बढ़ जाने से उम्मीदवारों को रिवीजन के लिए ज्यादा समय मिल जाएगा.
आईसीएआई सीए परीक्षा 2026 शेड्यूल
आईसीएआई के रिवाइज्ड शेड्यूल के अनुसार, सीए इंटरमीडिएट ‘Auditing and Ethics’ (Paper 5) की परीक्षा अब 31 जनवरी 2026 (शनिवार) को आयोजित की जाएगी. पहले यह परीक्षा 19 जनवरी को होने वाली थी. परीक्षा के समय (दोपहर 2:00 बजे से शाम 5:00 बजे तक) में कोई बदलाव नहीं किया गया है. उम्मीदवारों को उसी परीक्षा केंद्र पर पहुंचना होगा, जो उनके मौजूदा एडमिट कार्ड पर दिया गया है. सीए परीक्षा केंद्र में भी कोई बदलाव नहीं किया गया है.
नोट: सीए परीक्षा के दिन अपने एडमिट कार्ड के साथ सरकारी फोटो आईडी (जैसे आधार कार्ड या वोटर आईडी) जरूर ले जाएं.
बाकी परीक्षाओं पर क्या होगा असर?
आईसीएआई ने स्पष्ट किया है कि यह बदलाव केवल पेपर-5 (ऑडिटिंग एंड एथिक्स) के लिए ही है. सीए इंटरमीडिएट या फाउंडेशन की अन्य सभी परीक्षाएं अपने पूर्व निर्धारित शेड्यूल के अनुसार ही चलती रहेंगी. अगर किसी उम्मीदवार की कोई अन्य परीक्षा बीच के दिनों में निर्धारित है तो उन्हें उसमें शामिल होना होगा. 31 जनवरी 2026 की तारीख केवल स्थगित किए गए पेपर के लिए सुरक्षित की गई है.
सीए परीक्षा की फाइनल तैयारी कैसे करें?
19 जनवरी से 31 जनवरी 2026 के बीच का यह समय उम्मीदवारों के लिए ‘बोनस’ की तरह है. ऑडिटिंग जैसे थ्योरी और कॉन्सेप्ट आधारित विषय में ये 12 दिन गेम-चेंजर साबित हो सकते हैं:
एथिक्स पर फोकस: नए सिलेबस में ‘एथिक्स’ वाले हिस्से को काफी महत्व दिया गया है. इसे एक बार फिर गहराई से पढ़ें. केस स्टडीज: ऑडिटिंग के केस आधारित सवालों की प्रैक्टिस करें. राइटिंग प्रैक्टिस: उत्तरों को लिखकर देखने की कोशिश करें. इससे सीए मुख्य परीक्षा में टाइम मैनेजमेंट बेहतर करने में मदद मिलेगी.About the Author
With more than 10 years of experience in journalism, I currently specialize in covering education and civil services. From interviewing IAS, IPS, IRS officers to exploring the evolving landscape of academic sys...और पढ़ें
First Published :
January 19, 2026, 14:11 IST

2 hours ago
