Last Updated:December 20, 2025, 19:38 IST
Gopalganj Ajab-Gajab Love Marriage News: गोपालगंज में धमेंद्र कुमार प्रेमिका काजल कुमारी से मिलने आया था. इस दौरान ग्रामीणों ने इनको पकड़ लिया. इसके बाद पहले तो प्रेमी की पिटाई की गई. इसके बाद मौनिया चौक हनुमान मंदिर में भीड़ ने दोनों की जबरन शादी कराई. इसका वीडियो वायरल हो गया.
गोपालगंजः गोपालगंज में प्रेमिका से मिलने आए प्रेमी के साथ कांड हो गया. युवक मिलने तो आया तो प्रेमिका से लेकिन साथ ले गया पत्नी को. दरअसल, गोपालगंज में प्रेमिका से मिलने आए युवक को लोगों ने देख लिया. इसके बाद पकड़ लोगों ने उसकी पिटाई कर दी. उसके बाद प्रेमी व प्रेमिका दोनों को लोग शादी कराने के लिए कोर्ट परिसर में लेकर पहुंच गए. लेकिन कागजी प्रकिया के कारण शादी में परेशानी होते देखकर लोगों ने प्रेमी व प्रेमिका को मौनिया चौक स्थित हनुमान मंदिर में शनिवार की शाम शादी करा दिया. इस दौरान प्रेमी ने शादी करने से इनकार करने का प्रयास किया तो उसके साथ मारपीट भी की गई. हालांकि बाद में प्रेमी ने प्रेमिका के मांग में सिंदूर डालकर शादी की रस्म को पूरा कर दिया. इस दौरान लोगों की मौके पर भीड़ भी उमड़ी रही. तो कुछ लोगों ने वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया.
फोन कर प्रेमी को मिलने बुलाया था
बताया जाता है कि सीवान जिले के जामो थाना क्षेत्र के सिकटिया गांव निवासी धमेंद्र कुमार का सिधवलिया थाना क्षेत्र के शेर गांव निवासी काजल कुमारी से प्रेम चल रहा था. इस दौरान काजल कुमारी को फोन कर उसके प्रेमी ने मिलने की बात कहते हुए उसके गांव में पहुंच गया. इस दौरान प्रेमिका ने अपने परिवार के सदस्यों को पूरी बात बताई. जिसके बाद काजल कुमारी के घर के सदस्य धमेंद्र कुमार को पकड़ लिए. साथ ही शादी करने का दबाव बनाने लगे. इस दौरान प्रेमी ने शादी करने से इनकार करने लगा.
शादी करने लगा इनकार तो हुई पिटाई
जिसके बाद परिजन ने उसकी पिटाई कर दी. फिर कोर्ट परिसर में शादी कराने के लिए प्रेमी व प्रेमिका को लेकर पहुंच गए. यहां कागजी प्रकिया में समय लगते देखकर प्रेमिका काजल के घर के लोगों ने दोनों को कोर्ट परिसर से बाहर निकाल कर मौनिया चौक स्थित हनुमान मंदिर के पास लेकर पहुंचे. यहां प्रेमी शादी करने से इनकार करने लगा. उसके बाद यहां भी उसकी पिटाई कर दी गई. जिसके बाद वहां लोगों की भीड़ जमा हो गई. भीड़ ने दोनों की शादी हनुमान मंदिर में करा डाली. शादी होने के बाद दोनों प्रेमी प्रेमिका वहां से सिवान के लिए रवाना हो गए.
About the Author
मैंने अपने 12 वर्षों के करियर में इलेक्ट्रॉनिक, प्रिंट और डिजिटल मीडिया में काम किया है। मेरा सफर स्टार न्यूज से शुरू हुआ और दैनिक भास्कर, दैनिक जागरण, दैनिक भास्कर डिजिटल और लोकल 18 तक पहुंचा। रिपोर्टिंग से ले...और पढ़ें
Location :
Gopalganj,Bihar
First Published :
December 20, 2025, 19:38 IST

4 hours ago
