मिथुन का ममता बनर्जी को खुला चैलेंज, बंगाल को नहीं बनने दूंगा बांग्लादेश

1 hour ago

Last Updated:January 02, 2026, 22:45 IST

Bengal Politics: बीजेपी नेता मिथुन चक्रवर्ती ने बंगाल को पश्चिमी बांग्लादेश बनाने की साजिश का आरोप लगाकर सियासी हलचल मचा दी है. कूच बिहार की रैली में उन्होंने कहा कि ममता बनर्जी बंगाल को दूसरा देश समझने की भूल न करें. उन्होंने 'द कश्मीर फाइल्स' का जिक्र करते हुए राज्य के बिगड़ते हालातों पर चिंता जताई. मिथुन ने दावा किया कि जब तक वे जीवित हैं, बंगाल की पहचान को मिटने नहीं देंगे.

मिथुन का ममता बनर्जी को खुला चैलेंज, बंगाल को नहीं बनने दूंगा बांग्लादेशमिथुन ने ममता पर निशाना बनाया.

चुनावी रणभेरी बजते ही बंगाल की सियासत में बांग्लादेश की एंट्री हो गई है. बीजेपी नेता और मेगास्टार मिथुन चक्रवर्ती ने शुक्रवार को ममता बनर्जी की सरकार पर बड़ा हमला बोला. उन्होंने आरोप लगाया कि बंगाल को पश्चिमी बांग्लादेश बनाने की साजिश रची जा रही है. कूच बिहार की रैली में मिथुन ने दावा किया कि राज्य के हालात बेकाबू हो रहे हैं. उन्होंने साफ कहा कि ऐसी कोशिशें कभी कामयाब नहीं होंगी. मिथुन ने मुख्यमंत्री ममता बनर्जी द्वारा गृह मंत्री अमित शाह पर की गई टिप्पणी की भी तीखी आलोचना की. उन्होंने कहा कि ममता शायद भूल गई हैं कि यह कोई दूसरा देश नहीं है. मुख्यमंत्री ने बांकुरा में कहा था कि उन्होंने गृह मंत्री को होटल से बाहर निकलने दिया. इस पर मिथुन ने पलटवार करते हुए कहा कि अगर गृह मंत्री को बंगाल आने से रोका गया, तो वह दिन तबाही लाएगा.

सियासत का ‘सिनेमैटिक’ कलेजा
मंच पर खड़े होकर जब मिथुन चक्रवर्ती ने अपनी चिर-परिचित आवाज में हुंकार भरी, तो मजमा थम गया. यह महज एक राजनीतिक भाषण नहीं था. यह एक ऐसे दिग्गज का दर्द था जो अपनी माटी को बदलता देख तड़प उठा है. उन्होंने ‘द कश्मीर फाइल्स’ का जिक्र करते हुए एक डरावनी तस्वीर खींची. उन्होंने आरोप लगाया कि जो कश्मीरी पंडितों के साथ हुआ, वही स्क्रिप्ट आज बंगाल में लिखने की कोशिश हो रही है. मिथुन ने सवाल उठाया कि क्या अब हम अपनी ही जमीन पर पराये हो जाएंगे?

Cooch Behar, West Bengal: BJP Leader Mithun Chakraborty says, “I request my president to take out those People who are in jail for false Cases given by TMC, i want a promise from my president that those people should be out of jail as soon as possible. I will be happy when they… pic.twitter.com/lKiLYxxqLt

‘जब तक मेरे शरीर में खून की एक बूंद है’
मिथुन ने गायिका लगनजिता चक्रवर्ती का उदाहरण देकर भीड़ की नब्ज पकड़ ली. उन्होंने बताया कि कैसे देवी मां की तारीफ में गाना गाने पर एक कलाकार को परेशान किया गया. उन्होंने इसे पहचान मिटाने की साजिश बताया. वे सोच सकते हैं कि यह बांग्लादेश बन गया है, लेकिन जब तक मेरे शरीर में खून की एक बूंद है, ऐसा नहीं होने दूंगा. मिथुन का यह बयान सीधे उन लोगों पर प्रहार था जो बंगाल की जनसांख्यिकी बदलने के आरोपों से घिरे रहते हैं.

भ्रष्टाचार की इंडस्ट्री
रैली में मिथुन ने राज्य के बुनियादी ढांचों की बखिया उधेड़ दी. उन्होंने कहा कि बंगाल में आज न इंडस्ट्री है, न नौकरियां और न ही स्वास्थ्य सुविधाएं. यहां सिर्फ भ्रष्टाचार की इंडस्ट्री चल रही है. उन्होंने आयुष्मान भारत योजना लागू न करने पर दुख जताया. उन्होंने दावा किया कि पीएम मोदी की लोकप्रियता के डर से ममता ने गरीबों का हक छीना है. मिथुन ने अपील की कि अब कांग्रेस, लेफ्ट और टीएमसी के ‘ईमानदार’ समर्थक भी साथ आएं, ताकि इस निजाम को जड़ से उखाड़ा जा सके.

About the Author

Sandeep Gupta

पत्रकारिता में 14 साल से भी लंबे वक्‍त से सक्रिय हूं. साल 2010 में दैनिक भास्‍कर अखबार से करियर की शुरुआत करने के बाद नई दुनिया, दैनिक जागरण और पंजाब केसरी में एक रिपोर्टर के तौर पर काम किया. इस दौरान क्राइम और...और पढ़ें

First Published :

January 02, 2026, 22:44 IST

homenation

मिथुन का ममता बनर्जी को खुला चैलेंज, बंगाल को नहीं बनने दूंगा बांग्लादेश

Read Full Article at Source